Haindva movie teaser review:साउथ एक्टर बेल्लमकोंडा की मच अवेटेड मूवी हैंडवा की एक झलक आ गयी हैं जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, इस फ़िल्म का निर्देशन नवोदित रुधिर बाय रेड्डी ने किया है यह रहस्यमई थ्रिलर फिल्म मून शाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है
जिसके निर्माता महेश चंदू है, मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है जिसे देखने के बाद दर्शको के होश उड़ गए। फिल्म में बेल्लमकोंडा साइन श्रीनिवास के साथ साउथ एक्ट्रेस समयुक्ता मेनन नजर आएंगी।
आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की पहली झलक।
Just watched the #Haindava Title Glimpse. Gripping and full of intrigue!
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) January 9, 2025
Looks like an intense thriller adventure is on its way.
Curious to see how this one unfolds!https://t.co/pW5Y3gw3sc #BSS12 #HaindavaGlimpse@BSaiSreenivas @iamsamyuktha_ #MaheshChandu @saishashank4u… pic.twitter.com/dXo0anNmiP
फ़िल्म की पहली झलक
टीज़र की पहली झलक देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है, दृश्य की शुरुआत एक घने जंगल से होती है जिसमें रात का अंधेरा और आग लपटे ही नजर आ रही है घने जंगल में है एक दशमावतार मंदिर जिसको नष्ट करने के लिए कुछ लोग लगे हुए हैं
और तभी एंट्री होती है बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की जो बाइक पर सवार हैं और उनके साथ उसी रफ्तार से एक खूंखार शेर भी चल रहा है, हीरो की एंट्री को कुछ इस तरह दिखाया है कि आप इस टीज़र से अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे श्रीनिवास की दमदार एंट्री ने गज़ब का माहौल बना दिया।
इस फिल्म की पहली झलक से ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।
अमेज़िंग टीम वर्क
लुधीर बायरेड्डी का निर्देशन उनकी पहली फिल्म में चमकता है, जो विष्णु अवतारों और नामालु प्रतीकों के चित्रण में एक स्पष्ट दृष्टि प्रदर्शित करता है। मूनशाइन पिक्चर्स का गज़ब का सीजी वर्क और बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यू अनुभव को और बढ़ाता है। कार्तिका श्रीनिवास आर और कला निर्देशक श्रीनागेंद्र तंगला की काबलियत भी हर फ्रेम में साफ नज़र आ रहीं है।
अब तक, 35% शूटिंग पूरी हो चुकी है, और रोंगटे खड़े कर देने वाली झलक ने मूवी लवर्स को इस हाई बजट वाली पैन-इंडिया फिल्म से आने वाली चीज़ों का बेसब्री से इंतजार करा दिया है। ग्लिम्प्स ऑफ हैनडावा शीर्षक ने पहले ही काफी उत्सुकता जगा दी है और अब देखना यह हैं की यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं ।
READ MORE
Dashmi:अमरीश पुरी के पोते वरदान पुरी की थ्रिलर फिल्म जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी