Badass Ravikumar:गेम चेंजर के बिलो लेकिन आजाद से ऊपर निकले हिमेश रेशमिया जानिये कैसे ?

himesh reshammiya badass ravikumar imdb success 2024

himesh reshammiya badass ravikumar imdb success 2024:में हिमेश रेशमिया की फिल्म द एक्सपोज रिलीज हुई,जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पायी और फैन्स के हाथ लगी थी सिर्फ निराशा।

10 साल पहले रिलीज हुई थ्रीलर मिस्ट्री से भरी फिल्म द एक्सपोज के मुख्य कैरक्टर रवि कुमार के साथ फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट बैडएस रवि कुमार 2025 में रिलीज के लिए तैयार है।

क्योंकि आने वाली यह फिल्म द एक्सपोज फ्रेंचाइजी से रिलेटेड है तो यही वजह थी कि लोग इस फिल्म को बहुत कम आंक रहे थे।लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन फिल्म रिलीज से पहले ही दे रही है हिमेश के फैन और फिल्म के मेकर्स में खुशी की एक अलग तरंग दिखाई दे रही है।

टॉप आईएमडीबी रेटिंग में बनाई अपनी जगह –

हिमेश रेशमिया की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही आईएमडीबी रेटिंग में अपनी हाईएस्ट पोजीशन क्लियर कर ली। फ्लॉप रही फिल्म की फ्रेंचाइजी जिसने रिलीज़ से पहले ही कामयाबी की झलक दिखाना शुरू कर दी।

अपकमिंग फिल्म आजाद को पीछे छोड़ निकली आगे –

फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही बड़े कलाकार अजय देवगन,की मुख्य भूमिका वाली फिल्म आजाद को ‘बैडएस रवि कुमार’ ने आईएमडीबी रेटिंग के अकॉर्डिंग पीछे छोड़ दिया है।

बात करें अगर इंटर्न आईएमडीबी रेटिंग चार्ट की तो दो दिन बाद रिलीज होने वाली फिल्म गेम चेंजर की आईएमडीबी रेटिंग 23% की है।

इस चार्ट पर नंबर वन पर गेम चेंजर फिल्म है लेकिन उसके बाद नंबर दो पर आपको हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म देखने को मिलेगी जिसकी रिलीजिंग में अभी पूरा एक महीना बाकी है। 2 दिन बाद गेम चेंजर के रिलीज होते ही इस चार्ट पर फर्स्ट पोजीशन अपने नाम कर लेगी बैडएस रवी कुमार।

फरवरी में रिलीज होने वाली फिल्म ने जनवरी में,रिलीज होने वाली फिल्म आजाद को काफी पीछे छोड़ दिया है। रिलीज के अकॉर्डिंग आजाद फिल्म को गेम चेंजर के बाद दूसरे नंबर पर होना चाहिए था लेकिन यह जगह बैडएस रवि कुमार ने अपने नाम कर ली है।

जबकि अगर बात करें फैन्स के एक्सपेक्टेशंस की तो आजाद फिल्म का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था क्योंकि अजय देवगन जैसे बड़े कलाकार की इस फिल्म में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपना डेब्यू करने जा रही है।

यही वजह है कि फिल्म की हाइप काफी ज़्यादा बनी हुई है लेकिन imdb की इंटर्न रेटिंग चार्ट पोजीशन ने फैन्स को एक दम शॉक्ड कर दिया है। दो दिन बाद जब गेम चेंजर रिलीज़ हो जाएगी तब 17 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली फिल्म आज़ाद को पीछे छोड़ते हुए बैडएस रविकुमार जो 1 महीने बाद रिलीज होगी ,नंबर वन पोजीशन हासिल करने को तैयार है।

हिमेश के फैंस के लिए तो यह एक बहुत ही अच्छी खबर है लेकिन अजय देवगन के फैंस को यह खबर थोड़ी हर्ट करने वाली है।

अब यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि जिस तरह इंटर्न आईएमडीबी रेटिंग चार्ट पर हाईएस्ट पोजीशन रवि कुमार ने हासिल की है क्या कुछ ऐसा ही परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर भी रहेगा।

READ MORE

58 की उम्र का हुआ, यह ऑलराउंडर बॉलीवुड स्टार, खुद का प्रोडक्शन हाउस भी ईजाद किया।

Farha khan birthday:गरीबी मे बिताये दिन जेब मे थे 30 रूपये आज बॉलीवुड की शान हैं फरहा खान।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment