वर्तमान समय में कोरियन शोज़ का क्रेज़ टीनएजर्स से लेकर बड़े बूढ़ो तक सबके दिमाग पर चढ़ा हुआ है क्योंकि चाहे कोरियन शो हो या फिर फिल्में इनका कंटेंट इतना ज्यादा इंप्रेसिव होता है कि ये आपको अपना दीवाना बना देंगे।
अगर आपने एक बार किसी कोरियन शो को देख लिया तो एक के बाद एक आने वाले किसी भी कोरियन शो को मिस करना नहीं चाहेंगे चाहे वह एक रोमांटिक शो हो या फिर एक्शन थ्रिलर और मिस्ट्री वाला शो। कोरियन लैंग्वेज में बने हुए सभी अपनी कैटेगरी में बेस्ट होते हैं।
pic credit instagram
आज इस आर्टिकल में हम कोरियन शो के दीवानों के लिए साल 2020 का एक बेस्ट कोरियन शो रिकमेंड कर रहे हैं जिसे हिंदी डब्ड में रिलीज किया गया है। शो का नाम है “लाइव ऑन” जो एक रोमांटिक ड्रामा है। आईए जानते हैं हिंदी डब में रिलीज किया गया यह शो कैसा है,क्या इस शो को आपको अपना कीमती समय देना चाहिए?
किस ऑडियंस के लिए बना है यह शो –
अगर आपको कॉलेज लाइफ से रिलेटेड कहानी देखना पसंद है, स्कूल और कॉलेज वाला प्यार कोरियन एक्टर्स के साथ देखना चाहते हैं तो यह शो आपके लिए है। जिसमें कहानी मुख्य रूप से कॉलेज बॉयज और गर्ल्स पर आधारित देखने को मिलेगी।
लाइव ऑन स्टोरी-
शो में आपको ‘बेक हो रांग’ नाम की एक ऐसी लड़की की कहानी देखने को मिलेगी जो एक कॉलेज गर्ल है जिसका एटीट्यूड बहुत ही हाई लेवल का रहता है। यह लड़की एक ऐसी सोच वाली दिखाई गई है जिसकी थिंकिंग ऐसी होती है कि हर कोई उसकी तरफ अपना अटेंशन पे करे।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक ऐसा बंदा आपको इस शो में देखने को मिलेगा जो इसके अतीत से जुड़े कुछ तथ्यों को जानता है और उन्हीं चीजों को लेकर अब इसे ब्लैकमेल करना शुरू करता है।
pic credit instagram
जिससे बचने के लिए बेक हो रांग नाम की यह लड़की शो के हीरो का ग्रुप ज्वाइन करती है खुद को बिजी रखने के लिए।शो का हीरो दर्शकों के लिए एक सरप्राइजिंग एलिमेंट है जिसके बारे में पता लगाने के लिए आपको यह शो देखना होगा जिसे हिंदी डब में रिलीज किया गया है।
लाइव ऑन हिंदी डब्ड स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म-
हिंदी डब्ड में रिलीज किया गया यह कोरियन शो आपको एयरटेल एक्सट्रीम, एमएक्स प्लेयर,मिनी टीवी जैसे किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसको देख सकते हैं। काफी अच्छी शो की हिंदी डबिंग की गई है जिसे देखकर आपको मजा आएगा।
एपिसोड रिलेटेड इनफॉरमेशन-
शो में दिखाई गई पूरी कहानी जानने के लिए आपको इसके टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे। अभी इस शो का सिर्फ सीजन 1 ही रिलीज किया गया है। सारे एपिसोड आपको हिंदी डब में देखने को मिल जाएंगे। शो की इनिशियल रिलीज 17 नवंबर 2020 में की गई थी।
वीकली बेसिस पर एक एपिसोड हर हफ्ते रिलीज किया जाता था। 17 नवंबर 2020 में रिलीज किये जाने वाले रोमांटिक शो का लास्ट एपिसोड 12 जनवरी 2021 को रिलीज किया गया था। इस को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था जिसकी वजह से आईएमडीबी रेटिंग भी काफी हाई गई थी।
फिल्म के प्लस और माइनस पॉइंट –
फिल्म की मेन कैरक्टर बेक हो रांग की जो बैक स्टोरी दिखाई गई है वह शो का प्लस पॉइंट है जिसकी वजह से आप कहानी से जुड़े रहेंगे यह जाने के लिए कि आखिर ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से एक अकडू लड़की की अकड़ खत्म हो गई। पूरी कहानी में यही एक किस्सा है जो आपको आगे की कहानी के लिए बांध कर रखता है।
बात करें अगर सो के माइनस पॉइंट की तो शो की कहानी है जिसमें आपको कुछ भी नयापन नहीं देखने को मिलेगा। ज्यादातर फिल्म और शो में दिखाया गया कॉलेज लव आपको इस शो में देखने को मिलेगा जिसमें खूब सारे रोमांस को भी डाला गया है।
निष्कर्ष : एक डीसेंट सी कहानी है जिसे शो की हीरोइन की बैक स्टोरी के साथ इंटरेस्टिंग बनाने की कोशिश मेकर्स ने की है। अगर आपके पास कुछ अच्छा देखने को नहीं है तो आप इस शो को एंजॉय कर सकते हैं हिंदी डब में। बहुत ज्यादा हाई एक्सप्टेशन के साथ अगर यह शो देखा जाएगा तो सिर्फ निराशा ही हाथ लगेगी। लाइव ऑन को फिल्म में ड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Farha khan birthday:गरीबी मे बिताये दिन जेब मे थे 30 रूपये आज बॉलीवुड की शान हैं फरहा खान।
फैमिली के साथ गलती से भी न देखे फेक प्रोफाइल का सीजन २ जानिये क्यों ?