Ajay devgan:बेटे युग ने अजय देवगन के इरादों पे फेरा पानी,आजाद मूवी ट्रेलर लॉन्च

ajay devgan azaad trailer launch yug reaction

ajay devgan azaad trailer launch yug reaction:साल 2025 की अपकमिंग फिल्म,जिसमें रवीना टंडन की बेटी ‘राशा थडानी’ डेब्यू करती हुई नजर आने वाली है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों के लिए एक्शन एडवेंचर और ड्रामा से भरपूर होने वाली है। जितनी इंट्रस्टिंग फिल्म की कहानी है उतने ही यूनिक तरीके से फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया है।

फिल्म की कहानी एनिमल लव से जुड़ी हुई है जिसके ट्रेलर लॉन्च के समय अजय देवगन के बेटे यूग द्वारा एक ऐसी एक्टिविटी सामने आई है जिसे सभी फैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस अपकमिंग फिल्म की कहानी लिखी है कृष्णा हरिहरन,अभिषेक कपूर और सुरेश नायर ने।

आजाद मूवी स्टोरी-

बात करें अगर इस आने वाली फिल्म की कहानी की तो इसमें आपको अस्तबल में रहने वाले एक लड़के की कहानी दिखाई जाएगी।आजाद नाम के घोड़े में आत्मीय खोज करने वाला यह कलाकार कोई और नहीं बल्कि ‘अमन देवगन’ है

जो इससे पहले द आरचीज में भी नजर आए थे।फिल्म की पूरी कहानी बहुत जल्द आपको पता लगने वाली है।फैन्स को इससे काफी उम्मीदें हैं क्योंकी इसमें आपको बड़े स्टार्स के स्टार किड्स देखने को मिलेंगे जैसे रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी।

आजाद मूवी रिलीज डेट-

अजय देवगन,डायना पेंटी, अमन देवगन,राशा थडानी, मोहित मलिक, डायलन जॉन्स अक्षय आनंद कोहली की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म नए साल पर दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार है जिसे 17 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।

एक्शन एडवेंचर रोमांस और ड्रामा से भरी यह फिल्म न्यू कमर्स के लिए क्या रिजल्ट लाएगी यह जानने के लिए आपको बस कुछ दिन का इंतजार करना होगा। क्या अजय देवगन की यह फिल्म बॉलीवुड के स्टार किड्स के लिए इस नए साल पर लकी साबित होगी? ये तो वक़्त बताएगा।

अजय देवगन की उम्र (Age of Ajay Devgan)

आजाद अपकमिंग फिल्म जिसमें अजय देवगन एक अहम रोल में नजर आने वाले हैं क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के यह एक बड़े स्टार जिन्होंने अपनी पहचान सिंघम के रूप में बनाई हुई है 2025 में 56 साल के हो जायेंगे।फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े एक्टर और डायरेक्टर जिनका जन्म 2 अप्रैल 1969 में हुआ था अपनी लाइफ के 55 साल बिता चुके हैं।

55 साल की एज में इस बेस्ट एक्टर एक्टिंग की कई बेहतरीन और यादगार फिल्मों में एक्टिंग की है और साथ ही कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है।

2025 में अजय देवगन की आजाद के साथ एक और फिल्म है जो पहले आ चुके प्रेक्वेल का सीक्वल पार्ट होने वाला है। हम बात कर रहे हैं रेड 2 मूवी की जिसे 1 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा। मुख्य कलाकारों में आपको वाणी कपूर ,रितेश सौरभ शुक्ला जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।

अजय देवगन के बेटे का नाम (Ajay Devgan son name)

करीब 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अजय देवगन और काजोल ने साल 1999 में 24 फरवरी को अपने प्यार भरे रिश्ते को शादी में बदल दिया था। लगभग 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने की खबर इस कपल ने किसी को भी नहीं लगने दी थी।

काजोल और अजय देवगन की शादी से काजोल के पिता बिल्कुल भी खुश नहीं थे। शादी के बाद लगभग एक हफ्ते तक उन्होंने बेटी काजोल से बात नहीं की थी। काजोल और अजय देवगन की छोटी सी फैमिली में दो बच्चे बेटा युग और बेटी नायसा शामिल है।

बेटे युग ने किया अजय देवगन को शर्मिंदा –

आजाद मूवी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पूरी कास्ट टीम के साथ अजय देवगन एंजॉय करते हुए नजर आ रहे थे।राशा थडानी जो एक रियल एनिमल लवर है ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आजाद के साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही थी इस दौरान अजय देवगन ने बेटे युग को भी स्टेज पर बुलाया।

अजय देवगन चाहते थे कि राशा की तरह वह भी आजाद के साथ मस्ती करें लेकिन बेटे ने जरा सी भी आजाद में रुचि नहीं दिखाई।ट्रेलर लॉन्च की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

अजय देवगन की कुल संपत्ति (Net worth of Ajay Devgan)

फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों में शामिल अजय देवगन की नेटवर्क भी आपको चौंकाने वाली है। 2024 की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक है

अजय देवगन जिनकी टोटल नेट वर्थ 427 करोड़ के आसपास की है। जिसमें उनका रियल एस्टेट बिजनेस लग्जरी कार और कंपनी सब इंक्लूड होती हैं। अजय देवगन ने अपने करियर में 14 ऐसी फिल्में की है जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ के पार गया है।

READ MORE

8 जनवरी से रिलीज़ हो रहे नेटफ्लिक्स के दो दमदार शो,जानिये कौन मचाएगा धूम

150 से भी ज़ादा फिल्मे और हॉलीवुड मे सबसे ज़ादा फिल्मे करने वाले यह एक्टर जो आज हमारे बीच नहीं

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment