8 जनवरी से रिलीज़ हो रहे नेटफ्लिक्स के दो दमदार शो,जानिये कौन मचाएगा धूम

8 January hounds hill fake profile2 release time

8 January hounds hill fake profile2 release time:नेटफ्लिक्स पर 8 जनवरी से पोलिश मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर मिनी सीरीज “हाउंड्स हिल”को हिंदी में रिलीज़ किया जा रहा है।मिनी सीरीज होने के कारण इसकी कहानी को इसी सीजन में खत्म कर दिया जायेगा।

फिल्म की कहानी एक ऐसे राइटर की है जो 20 साल के बाद अपने होम टाउन में लौट कर आया है। जब यह अपने घर पर पहुँचता है तो इसी के द्वारा लिखी गयी एक किताब के लिए इसे ब्लेकमेल किया जाता है।

अब यह बलेक मेल करने वाला कोई हत्यारा है या इसका कोई अपना दोस्त इन्हे सब बातो को पता लगाने इसकी पत्नी आती है जो की एक पत्रकार के रूप में पेश की गयी है। इस पूरी वेबसिरिज में कौन-कौन से छिपे हुए राज बाहर निकलते दिखाई देते है यह सब आपको वेबसिरीज देख कर ही पता करना होगा।

इस मिनी सीरीज को 8 जनवरी दोपहर एक बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना है। अगर आपको इस तरह की रहस्य और हॉरर फिल्मे देखना पसंद है तो आप इसे अपना टाइम दे सकते है। इस मिनी सीरीज में माटेउज़ कोसियुकीविक्ज़ ,रॉबर्ट विएकीविक्ज़ और जैस्मिना पोलाक दिखाई देंगे।

फेक प्रोफाइल 2

नेटफ्लिक्स पर फेक प्रोफाइल का पहला भाग 2023 में रिलीज़ किया गया था इसको निर्देशक ‘पाब्लो इलानेस’ ने बनाया है जिन्होंने ‘साला दे एनसायो’ वीडियो क्यूब और नो तेंगास मीडो जैसे बेहतरीन फिल्मे दी है।

फेक प्रोफाइल को दस एपिसोड के साथ रिलीज़ किया गया था जिसकी लेंथ 35 से 45 मिनट के बीच की थी।
अब इसकी लोकप्रियता को भुनाने के लिये एक बार फिर इस फिल्म के मेकर इसका दूसरा सीजन लाने जा रहे है यह सीजन २ भी हमें पहले सीजन की तरह ही दस एपिसोड में दिखाई देगा।

सीरीज में एक दूसरे के साथ धोखा देते एक प्रेमी जोड़े की कहाँनी देखने को मिलेगी।ये दोनों अपने आने वाले समय के लिए एक दूसरे को धोखा देते नज़र आएंगे अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा के पहले सीजन के जैसा ही यह सीजन भी दर्शको के दिलो पर अपनी छाप छोड़ता दिखाई देगा या नहीं। इस शो नेटफ्लिक्स ने बहुत चालाकी के साथ इसका ट्रेलर लगभग डेढ़ साल के बाद रिलीज़ कर दिया।

आप फेक प्रोफाइल के सीजन 2 को हिंदी डबिंग के साथ 8 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से रिलीज़ होता हुआ देख सकेंगे।

READ MORE

Baby john:अमेज़न प्राइम विडिओ पर इस दिन

Sanchita Basu:एक रील का लेती है 50,000, यह महंगी इंस्टाग्राम स्टार।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment