Lara Movie review hindi:लारा नाम की तमिल फिल्म इस शुक्रवार सिनेमाघर में रिलीज की गई है। यह ट्विस्ट और टर्न से भरी ऐसी फिल्म है जो अपने हर एक सीन में अलग रोमांच पैदा करती है। कहानी बिल्कुल भी प्रिडिक्टेबल नहीं है।
कहानी में जैसा आप सोचते हैं,कि आगे ऐसा हो सकता है।वैसा आपको फिल्म में बिल्कुल भी नहीं दिखाई देता। अभी यह फिल्म सिर्फ साउथ लैंग्वेज में ही रिलीज की गई है। पर जल्द ही यह हिंदी डबिंग के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आती दिखाई देगी।
PIC CREDIT X
कहानी
कहानी लॉरेंस नाम के एक व्यक्ति पर आधारित है जिसकी पत्नी कहीं लापता हो गई है और वह इस बात की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराने जाता है पुलिस इस केस पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देती है पर लॉरेंस बार-बार पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाता रहता है। एक दिन कुछ ऐसी खबर आती है जो फिल्म की कहानी को पूरी तरह से बदल देती है।
पुलिस स्टेशन से लॉरेंस के पास फोन आता है और इससे कहा जाता है कि एक महिला का शव समुद्र तट के किनारे मिला है पर लॉरेंस उस शव को देखकर मना कर देता है और कहता है यह मेरी पत्नी नहीं है। कहानी एक नए मोड़ के साथ तब आगे बढ़ती है जब इस पुलिस स्टेशन में एक फोन आता है और उस फोन के द्वारा यह बताया जाता है कि लॉरेंस ने ही अपनी पत्नी का कत्ल किया है।
VIDEO CREDIT Five Star Audio
अब क्या लॉरेंस ने अपनी पत्नी का कत्ल किया है या नहीं। अगर किया है तो वह अपनी पत्नी की लापता होने की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस स्टेशन क्यों जाता है। क्या लॉरेंस की पत्नी है भी या लारेंस एक मानसिक बीमारी से ग्रस्त है और इसे बस एक भ्रम है कि उसकी पत्नी अभी जिंदा है पर हो सकता है वो शायद पहले ही मर चुकी हो। इन सब बातो का पता लगाने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
पॉजिटिव ओर नेगेटिव पॉइंट
फिल्म खुद से दर्शकों का ध्यान नहीं हटने देती ।कहानी को देखते वक्त आपकी निगाहें स्क्रीन पर ही टिकी रहती हैं। ये आपको पलक झपकाने का मौका नहीं देती है। फिल्म अपने कम बजट के साथ कंटेंट के बल पर शुरू से आखिर तक दर्शकों को पूरी तरह से इंगेज करके रखती है।
कहानी इतनी इंट्रेस्टिंग है जो की इसे अंत तक देखने को मजबूर करती है। किसी फिल्म को तब जादा देखने में मज़ा आता है जब आप जैसा सोच रहे है पर फिल्म में कुछ और ही होता दिखे कहाँनी बिलकुल भी प्रिडिक्ट नहीं की जा सकती ।फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक सिनेमैटोग्राफी डीसेंट है।
निष्कर्ष
अभी आप इसे सिनेमा घर में सिर्फ इसकी ओरिजिनल लैंग्वेज में ही देख सकते हैं। इसका हिंदी डब्ड वर्जन रिलीज नहीं किया गया है यह फिल्म अपनी फैमिली के साथ बैठकर देखी जा सकती है फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे दिये जाते है पांच में से तीन स्टार।
READ MORE