क्या आप भी मरना नहीं चाहते है तो देखे क्या कहती है यह डॉक्यूमेंट्री

Don't Die The Man Who Wants to Live Forever review hindi

Don’t Die The Man Who Wants to Live Forever review hindi:6.4 की रेटिंग पानी वाली “डोंट डाई द मैन हु वांट्स टू लिव फोरेवर” नेटफ्लिक्स की यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज जिसका निर्देशन किया है।

क्रिस स्मिथ ने इसके मुख्य कलाकार में नजर आएंगे मैक डेविस और ब्रायन जॉनसन अब इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। कैसी है यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज क्या यह सीरीज आपके टाइम को डिजर्व करती भी है या नहीं इन्हीं बातों पर विस्तार से चर्चा करते हैं।

डोंट डाई द मैन हु वांट्स टू लिव फोरेवर रिव्यु

इस डॉक्यूमेंट्री में हमें एक ऐसे इंसान की कहाँनी देखने को मिलती है। जो अपनी उम्र को कम करना चाहता है इसके लिए वह 20 लाख डॉलर तक खर्च कर चुका है यह इंसान मरना नहीं चाहता,यह चाहता है कि वह आम इंसान से कहीं ज्यादा लंबी उम्र जिए। इन्हीं सबके चलते वह अपनी बॉडी पर रोजाना नए-नए एक्सपेरिमेंट करता रहता है।

इन सब के चलते बहुत से लोग इसकी आलोचना भी करते हैं लोगो का इसके बारे में ये मानना है कि यह अमीर जादा पैसों के बल पर लंबी उम्र पाना चाहता है यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म एक असल जिंदगी पर आधारित है तो इसमें जो भी कुछ दिखाई दे रहा है वह असल जिंदगी में घटित हो चुका है।

इस पूरी डॉक्यूमेंट्री में हमें ब्रायन जॉनसन की जिंदगी के बारे में दिखाया जाता है जहां इसको इस एक्सपेरिमेंट में शुरुआत में तो बहुत मुसीबतें उठानी पड़ी पर बाद में इनको बहुत बड़ी कामयाबी भी मिली।

Don't Die The Man Who Wants to Live Forever review hindi

pic credit x

पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट

पूरी डॉक्यूमेंट्री को सकारात्मक ढंग से आगे बढ़ते दिखाया गया है। जो किसी भी इंसान को मोटिवेट कर सकती है। जिस तरह से ब्रायन जॉनसन के इस प्रोजेक्ट को फिल्म में डिटेल के साथ दिखाया गया है।

वह देखने में काफी इंटरेस्टिंग है। ड्वेन जॉनसन की “डोंट डाई” नाम की बुक भी मार्केट में उपलब्ध है अगर आपको उनकी जिंदगी के बारे में और भी जानकारी लेना है तो आप इस बुक को लेकर इनके बारे में और जानकारी हासिल कर सकते है।

1 3 1

pic credit x

डॉक्यूमेंट्री में किसी भी प्रकार के एडल्ट सीन व वल्गर भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 1 घंटा 40 मिनट की फिल्म आपको कहीं से भी बोर नहीं करेगी। पूरी फिल्म आपको कहानी के साथ बांधे रखती है।

जिस तरह से ब्रायन जॉनसन का इस प्रोजेक्ट को लेकर पागल पन दिखाया गया है उसे देखकर ऐसा लगता है कि इस इंसान ने एक ऐसे लेवल को क्रॉस कर लिया है की शायद ही इस लेवल को और कोई पार कर सके।

यह पूरी डॉक्यूमेंट्री आपको मोटिवेट करेगी नेगेटिव पॉइंट की बात की जाए तो फिल्म का बीजीएम कुछ खास नहीं है कहीं-कहीं पर सीन बेमतलब थोड़े लंबे खींचे गए हैं।

निष्कर्ष

अगर आपको इस तरह की डॉक्यूमेंट्री सीरीज देखना पसंद है। तो यह डॉक्यूमेंट्री आपके लिए ही बनाई गई है। डॉक्यूमेंट्री में दिखाई गई सभी चीज़े असल जिंदगी से प्रेरित है।

अगर आप भी ऐसा सोचते हैं कि आपको कोई ऐसी दवा मिल जाए जिसे खाकर आपकी जिंदगी औरों के मुकाबले बढ़ जाए तब इन सब सवालों के जवाब आपको इस डॉक्यूमेंट्री में देखने को मिल जाएंगे हमारी तरफ से इस डॉक्यूमेंट्री को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

Mouni Roy: नागिन को चढ़ा नशा, नए साल के जश्न के बाद गिरी धड़ाम

जबरदस्त धमाका भरपूर मनोरंजन साइमन जैक्सन के साथ बिग गेम अब हिंदी में

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment