Watch Mahi Ve TV Show on Youtube for Free:जैसे-जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने टीवी पर कब्जा जमाया वैसे-वैसे हर दिन एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म दिखाई देता है।
आज हम ऐसे ही एक ओटीटी की बात करेंगे जो किसी एंड्राइड ऐप पर नहीं मौजूद, बल्कि आपके फेवरेट वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ‘यूट्यूब’ पर ही उपलब्ध है। जिसकी शुरुआत 2 मार्च 2006 में ‘यशराज प्रोडक्शन’ हाउस ने ‘वाई फिल्म्स’ नाम के यूट्यूब चैनल से की।
जिस पर इन्हीं के प्रोडक्शन में बने हुए टीवी शोज़ को री-अपलोड किया जाता है। जिनमें हाल ही में इस चैनल पर आया टीवी शो काफी पसंद किया जा रहा।हालांकि पहले ही यह सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो चुका है। पर अगर आप इसे फिर से देखना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है।
शो कि कास्ट-
पुष्टि शक्ति, विराफ पटेल,सिद्धांत करनीक।
कहानी-
इस टीवी शो की स्टोरी ‘माही तलवार’ नाम की एक जवान लड़की पर आधारित है, जिसकी उम्र फिलहाल 25 वर्ष है साथ ही शादी भी नहीं हुई है। पेशे से वह फैशन पत्रिका में सलाह कॉलम लिखने का काम करती है, अर्थात लेखक है।जिसका सपना बड़ी और फेमस राइटर बनने का है। अब कैसे माही अपने सफ़र में आगे बढ़ती है और अपने सपने को सच करने की ओर कदम बढ़ाती है, यह सब जानने के लिए आपको देखना होगा यह टीवी शो।
कहां देखें यह शो-
टीवी शो माही वे को देखने के लिए आपको किसी भी ओटीटी पर नहीं जाना बल्कि यह यूट्यूब पर ही Yfilms नाम के चैनल पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है।जिसे आप कभी भी और किसी भी क्वालिटी में देख सकते हैं। क्योंकि यह एचडी क्वालिटी के साथ-साथ फुल एचडी में भी मौजूद है।
टोटल एपिसोड्स की संख्या-
माही वे को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया गया था इसके सभी एपिसोड की संख्या की बात की जाए तो यह टोटल 25 थे। जिन्हें बारी-बारी से हर सप्ताह रिलीज़ किया जाता था। ठीक वैसा ही ‘वाई फिल्म्स’ के यूट्यूब चैनल पर भी किया जा रहा है, जिस पर आपको हर दिन एक नया एपिसोड देखने को मिलेगा।
READ MORE
जबरदस्त धमाका भरपूर मनोरंजन साइमन जैक्सन के साथ बिग गेम अब हिंदी में
Simbaa 2024:जगपति बाबू का प्रकृति से प्यार और मर्डर मिस्ट्री से भरी फ़िल्म सिंबा।
आर्कटिक महासागर के बर्फीले जानलेवा तूफान,के साथ देखें ये थ्रीलिंग शो…