जबरदस्त धमाका भरपूर मनोरंजन साइमन जैक्सन के साथ बिग गेम अब हिंदी में

Watch Big Game in Hindi on ionsgateplay from Jan 3

Watch Big Game in Hindi on ionsgateplay from Jan 3:जलमरी हेलैंडर की एक्शन एडवेंचर फिल्म बिग गेम 26 जून 2015 को अमेरिका में अंग्रेजी और फिनिश में रिलीज की गई थी।अब 10 साल के बाद इस फिल्म को ओटीटी प्रीमियर किया जा रहा है। कहां और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर इस फिल्म को स्ट्रीम किया जाना है आइये जानते है।

Watch Big Game In Hindi On Ionsgateplay From Jan 3

बिग गेम ओटीटी रिलीज

बिग गेम को फाइनली अब लांसगेटप्ले के ओटीपी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाना है एक लंबे इंतजार के बाद अब यह फिल्म हिंदी डब्ड के साथ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दी जाएगी अगर आपको इसके हिंदी डबिंग का इंतजार था तो या इंतजार 13 जनवरी 2025 को आकर खत्म होता है अभिया फिल्म आपको 3 जनवरी से लांसगेटप्ले पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी

कैसी है बिग गेम

फिल्म हमें दो कहानी देखने को मिलती हैं यह दोनों कहानी एक समय पर आकर एक दूसरे से मिल जाती हैं जा एक और आपको अमेरिकन प्रेसिडेंट और दूसरी और शिकारी का एक बच्चा देखने को मिलता है कहानी में दिखाया गया कि जब शिकारी दल का कोई बच्चा 13 साल की उम्र का हो जाता है तब उसे उसकी स्किल जाने के लिए जंगलों में शिकार करने के लिए भेजा जाता है

फिर यह जंगली दल निर्णय लेता है कि यह बच्चा दल में रहने लायक है अभी या नहीं अब इस लड़के को जंगल में भेजा जाता शिकार करने के लिए उसे सिर्फ 24 घंटे दिए जाते हैं अपने शिकार को मार कर लाने के लिए वहीं दूसरी ओर अमेरिका का प्रेसिडेंट एरोप्लेन से कहीं जा रहा होता है और कुछ टेररिस्ट ग्रुप के द्वारा उसके ऊपर अटैक किया जाता है जिस कारण वह पैराशूट से इस जंगल में उतर जाता है।

अभी 13 साल का बच्चा और अमेरिका के प्रेसिडेंट आपस में मिल जाते हैं और किस तरह से या छोटा बच्चा इन प्रेसिडेंट को आतंकियों से बचाता है या सब आपको फिल्में देखने को मिलता है। कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग है जो आपको शुरू से लेकर आखिर तक जोड़कर रखती है फिल्म का सिनेमा ऑटोग्राफ और बीएम बहुत ही अच्छा है डेढ़ घंटे किया फिर मैं आपको कहीं से भी बोर नहीं करती।

आईएमडीबी को पैसे 5. 4 की रेटिंग दी गई है जो की बहुत कम है फिल्म को देखते हुए यात्री लो एडवेंचर से भरी फिल्म को अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं तो स्पीकर अगर आपके पास देखने को कुछ नहीं है तब आप इस फिल्म को एक बार मौका दे सकते हैं।

READ MORE

आर्कटिक महासागर के बर्फीले जानलेवा तूफान,के साथ देखें ये थ्रीलिंग शो…

Identity:क्या यह मलयालम फिल्म आपके दिल की धड़कनें बढ़ा देगी जानिये ?

Khoj 2024:क्या आप जानते हैं? वेब सिरीज़ खोज, किस फिल्म की कॉपी है।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts