जंगल भूत-प्रेत और बलि देने वाले समुदाय की खौफनाक कहानी जाने कब हिंदी डब में होगी उपलब्ध

Azrael Movie Hindi Dubbed OTT Release Date

Azrael Movie Hindi Dubbed OTT Release Date:9 मार्च 2024 को रिलीज की गई एक अमेरिकन एक्शन हॉरर फिल्म ‘अज़राएल’ “ई.एल. काट्ज़” के निर्देशन में बनी इस फिल्म का रन टाइम है 1 घंटा 25 मिनट का है।

अज़राएल ने बॉक्स ऑफिस पर 617,280 डॉलर का कलेक्शन किया। अभी यह फिल्म इंग्लिश में अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम की जा रही है पर अब हॉरर फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए एक खुशी भरी खबर यह निकल कर आ रही है,कि इसे जल्द ही हिंदी डबिंग के साथ रिलीज किया जाएगा।

अब आप अज़राएल फिल्म को अमेजॉन प्राइम या बुक माई शो पर हिंदी डब्ड वर्जन में जल्द ही देख पाएंगे। यह हॉरर फिल्म हिंदी डब के साथ जनवरी में रिलीज कर दी जाएगी।

FILMYDRIP 20

PIC CREDIT IMDB

कैसी है ‘अज़राएल’ फिल्म

अगर आपने रॉन्ग टर्न फिल्म देखना पसंद होगी तब शायद आपको उस फिल्म को देख कर ऐसा लगा हो कि इससे डरावनी फिल्म अब कभी नहीं बनेगी। पर जो हमें अज़राएल फिल्म में देखने को मिला वह रॉन्ग टर्न से कहीं ज्यादा डरावना था ।

यह फिल्म अपने पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है पर बच्चों को दूर रखकर। फिल्म में कुछ इस तरह के खतरनाक हॉरर सीन दिखाए गए हैं जिसे देख बच्चे क्या बूढ़े तक डर जाए।

इसकी की कहानी घूमती है अज़राएल के कैरेक्टर पर जो की एक सर्वाइवल है कहानी में दिखाया गया है कि दुनिया खत्म हो गई है और एक भयानक जंगल में भूत पिचाश का साया है।जो इंसानों को बेरहमी से मार रहे हैं इन भूत पिचाश के साथ-साथ एक और खतरनाक समुदाय है जो लोगों की बलि दे रहा है।

अज़राएल एक दिन इसी समुदाय के हाथों पकड़ी जाती है पर वह कोशिश करके बहुत मुश्किलों से इनके चंगुल से आजाद हो जाती है और वहां से भाग निकलती हैं अब अज़राएल क्या करती है कैसे इन सब से बचकर निकलती है क्या वह बच भी पाती है या मारी जाती है। यही सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

अज़राएल शुरू से आखिर तक आपको एडवेंचर से भर कर रखती है। वह भी बिना किसी डायलॉग के साथ। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस बहुत ही शानदार है कहानी कॉन्सेप्ट वाइस बहुत यूनिक रखी गई है मैं जिसमे बिना डायलॉग डालें बहुत अच्छे से प्रेजेंट की गयी है।

आईएमडीबी की तरफ से 8000 रिव्यू में इसे 5.4 की रेटिंग मिली है। यह फिल्म आपका टाइम डिजर्व करती है हमारी टीम को इसकी कहानी काफी पसंद आई है आशा करते हैं कि आपको भी पसंद आएगी।

READ MORE

2025 में सन्नी देओल के आने वाली चार फिल्मे लास्ट वाली आपके चहरे पर खुशी ला सकती है।

Thukra ke mera pyaar:कौन है असली विलेन कहानी में छुपा है बड़ा राज!जानीये ?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment