Shahrukh Khan connection with Salman Khan Sikandar:सलमान खान की 2025 में ईद पर आने वाली फिल्म सिकंदर का शाहरुख खान के साथ एक मज़बूत कनेक्शन है जिसके चलते शाहरुख खान के फैंस भी अब सलमान खान के दीवाने होने वाले हैं किस तरह का यह कनेक्शन है आइये करते है इस पर विस्तार से चर्चा।
सिकंदर का टीजर हुआ रिलीज
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ओर से सिकंदर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है किसी को यह ट्रेलर पसंद आया तो किसी को नहीं।
सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म से सलमान खान की वापसी हो सकती है ,बहुत टाइम से सलमान खान ने एक अच्छी फिल्म नहीं दी है तब शायद इनकी सिकंदर फिल्म 1000 प्लस करोड़ कमाने वाली सलमान की पहली फिल्म बने।
टीजर देखकर पता लग रहा है कि यह एक बिग बजट फिल्म है और जिस तरह से इसकी प्रेजेंटेशन की गयी है उसे देख दर्शकों के अंदर एक उत्साह देखा जा रहा है फिल्म के लिए। सलमान खान के इस टीजर को 24 घंटे में 48 मिलियन व्यू मिले और अब यह आंकड़ा अभी तक 51 मिलियन तक पहुंच चुका है।
The wait is now over! A glimpse into Sikandar's world is here… See you all in cinemas this Eid! ♥️🔥 #SikandarTeaser Out Now! https://t.co/FTS1FnLxsh #SajidNadiadwala’s #Sikandar @BeingSalmanKhan @iamRashmika @DOP_Tirru @ipritamofficial @Music_Santhosh @NGEMovies… pic.twitter.com/gwzHPTBpWJ
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) December 28, 2024
क्या है सिकंदर के साथ शाहरुख का कनेक्शन
आजकल हर बड़े बजट की फिल्म में एक अच्छा वीएफएक्स डाला जाता है और बजट के अनुसार अगर यह वीएफएक्स अच्छा नहीं होता तब,वो फिल्में ट्रोल भी की जाती हैं।आदिपुरुष जैसी फ़िल्में तो अपने वीएफएक्स की वजह से ही फ्लॉप रही। कल्कि फिल्म के सुपरहिट होने का एक कारण इसका वीएफएक्स था जो बहुत ही शानदार तरीके से फिल्म में प्रेजेंट किया गया।
अब बात करते हैं कि शाहरुख खान का सिकंदर फिल्म से क्या संबंध है तो शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ जो की वीएफएक्स एनीमेशन और सीजीआई कलर ग्रेडिग मोशन कंट्रोल पर काम करती है और यही कम्पनी सलमान खान की सिकंदर में वीएफएक्स पर काम कर रही है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
सिकंदर के सीन पहुंचे रेड चिलीज में
खबरों की माने तो सिकंदर के बहुत सारे सीन जो शूट कर लिए गए है वो अब रेड चिलीज में पहुंच चुके है और उन पर वीएफएक्स का काम शुरू हो चुका है अभी हाल ही में आई एनिमल और भूल भुलैया 3 के वीएफएक्स शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ने ही दिए थे।
रेड चिलीज बहुत ज्यादा फिल्मों में अपने वीएफएक्स को नहीं देता है पर हां जितनी भी वीएफएक्स दिए हैं अभी तक ,वह शानदार रहे हैं रितिक रोशन की कृष फिल्म के अभी तक जितने भी भाग आए हैं उनमें रेड चिलीज ने ही अपने वीएफएक्स दिए हैं यहाँ तक के हॉलीवुड के बहुत प्रोजेक्ट पर यह काम कर चुकी है।
सिकंदर की कोरियोग्राफी शाहरुख खान की चहेती फराह खान कर रही है
शाहरुख खान और फराह खान बहुत ही करीबी माने जाते हैं और कोरियोग्राफी में शाहरुख खान फराह खान से ही सलाह लेती हैं। कोरियोग्राफी के मामले में अब फरहा खान सलमान खान के साथ सिकंदर फिल्म में काम करेंगी। तो अब सिकंदर में हमें सलमान खान का एक मजबूत डांस सीक्वेंस देखने को मिलेगा।
READ MORE
2024 की हाई बजट फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर “पानी में गयीं छपाक”
जाने कब रिलीज़ होगा क्या होने वाली है कहानी चीन की चाल और मनोज बाजपेई का जवाब