Max Hindi Dubbed OTT Release:2024 की एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म मैक्स को 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया था। 2 घंटे 14 मिनट की मैक्स ने रिलीज के अपने चौथे दिन के इंडिया नेट कलेक्शन में 22.25 करोड़ की कमाई की है।
वी क्रिएशन और किच्छा क्रिएशन के बैनर तले विजय कार्तिक्य के निर्देशन में बनी मैक्स फिल्म को सिनेमाघर में अच्छा रिस्पांस मिलता दिखाई दे रहा है। हिंदी बेल्ट के सभी दर्शकों को मैक्स के हिंदी ओटीटी रिलीज डेट का इंतजार है तो आईए जानते हैं कि इसकी हिंदी ओटीटी रिलीज डेट क्या रहने वाली है और यह किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होती दिखेगी।
मैक्स हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज
सुदीपा की फिल्म मैक्स सिनेमाघर में अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है। 1 जनवरी से मैक्स को तेलुगू वर्जन में भी सिनेमा घर में रिलीज कर दिया जाएगा ज्यादातर फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू ही मिले हैं। मैक्स के डिजिटल राइट को ज़ी 28 करोड रुपए में खरीद लिया है।
PIC CREDIT YOUTUBE
यह फिल्म आपको फरवरी के महीने में ओटीटी पर देखने को मिल सकती है। बात की जाए अगर इसकी हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज की तो इस फिल्म को हिंदी में अभी ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जाएगा। मैक्स के हिंदी डबिंग राइट्स को खरीदा है बिफोर यू मूवी ने और बिफोर यू किसी भी फिल्म के राइट खरीदने के बाद उसे टीवी प्रीमियर करता है,तो यह पहले भाषा में टीवी पर प्रीमियर की जाएगी ,इसके बाद ही यह ओटीटी पर रिलीज़ होगी ।
ऐसा माना जा रहा है इसका हिंदी ओटीटी स्ट्रीमिंग पार्टनर जी5 हो सकता है । क्योंकि जी ने पहले ही इसके कन्नड़ भाषा के सैटेलाइट राइट्स को खरीद लिया है तब यह हो सकता है के इसे ज़ी अपने ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी 5 पर स्ट्रीम करें। पर यह हिंदी डबिंग में किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाएगी इस बात की कन्फर्मेशन अभी तक नहीं दी गयी है।
कैसी है मैक्स फिल्म
मैक्स को 25 दिसंबर से सिर्फ कर्नाटक में ही रिलीज किया गया था। 27 दिसंबर के बाद इसे कर्नाटक के बाहर रिलीज़ किया गया मैक्स अभी कन्नड़ वर्जन में ही देखने को मिल रही है।
हिंदी वर्जन में मैक्स कब रिलीज की जायगी,इसे हिंदी में रिलीज किया भी जाएगा या नहीं, इस बात की कन्फर्मेशन अभी फिल्म के मेकर की ओर से नहीं दी गयी है।
यह पूरी तरह से एक मांस एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म है इसे सुदीप की पहले आई कई फिल्मों से बेहतर कहा जा सकता है। फिल्म की पूरी कहानी एक पुलिस स्टेशन और खतरनाक गुंडो के गैंग के आगे पीछे घूमती दिखाई देती है।
कहानी का पहला हिस्सा इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग है इंटरवल होते-होते या फिल्म आपके दिमाग पर पूरी तरह से कब्जा कर लेती है इंटरवल के बाद के कई सीन हमें रिपीट होते दिखाई देते हैं इसको आप अपना टाइम दे सकते हैं यह आपको पूरी तरह से एंटरटेन करने में सफल रहती है।
READ MORE
Squid Game Season 2:क्रिप्टो और मीम टोकन को कैसे पॉपुलर बना दिया स्क्विड गेम ने।