वो एक्ट्रेस, जिसने कभी काटी कलाई तो मिथुन को मारा थप्पड़,आईए जानते हैं

farah naaz mithun slap incident

farah naaz mithun slap incident:बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री बहुत सारी हसीनाओं से भरा हुआ है जिनमें से कुछ बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए जानी जाती हैं तो कुछ अपनी अदाओं से घायल करने के लिए जानी जाती हैं।

लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी हसीना भी है जिनकी खूबसूरती लोगों को घायल करने के लिए काफी थी लेकिन इस हसीना को अपनी खूबसूरती पर ज़रा सा भी भरोसा नहीं था।जिसके विपरीत खुद को ही घायल कर लिया करती थीं ये हसीना।

बेहद खूबसूरत लेकिन थोड़ी सनकी –

ये हसीना भले ही खूबसूरती में सबको पीछे छोड़ दें लेकिन सनकी पन में इनके मुकाबले में पूरी फिल्म इंडस्ट्री में कोई नहीं है। इनके सनकीपन के इतने ज़्यादा किस्से लोगों के बीच चर्चित है कि ये किस्से उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए है। इस हसीना ने कभी मिथुन को थप्पड़ मारा था तो कभी अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और चंकी पांडे से भी ले लिया था पंगा।

आइये जानते है कौन है वो हसीना –

फराह नाज़ 1980-90 के दशक के बीच में सबसे ज़्यादा चर्चित अभिनेत्रियों में से एक है फराह नाज़ जो अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती है लेकिन उसके साथ ही इस हसीना के बिहेवियर की एक विशेषता और है जो इनके फेमस होने की दूसरी वजह है।
आइये जानते है उनके मज़ेदार किस्से जो खूब चर्चा में रहे थे –

  • साल 1988 में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज़ ने माँ और बहन से गुस्सा होने पर अपनी कलाई की नस काट ली थी।ये सिर्फ एक बार नहीं था बल्कि कई बार ऐसा हुआ था।
  • फिल्म कसम वर्दी की शूटिंग के दौरान एक और यादगार किस्सा फराह नाज़ से जुडा हुआ है ज़ब इन्होने फिल्म के हीरो मिथुन को ही थप्पड़ मार दिया था।जिसके पीछे की वजह मिथुन का जोक था जो फराह को बिलकुल पसंद नहीं आया था ।
  • रखवाला फिल्म की नाकामयाबी के बाद जिसमें मुख्य फीमेल करैक्टर में फराह नाज़ थीं और मेन मेल करैक्टर अनिल कपूर थे , ज़ब उन्हें पता चला कि अनिल फराह को माधुरी के साथ रिप्लेस करना चाहते थे तो उन्हें गुस्सा आगया और माधुरी से भी पंगा ले बैठी जिसके बाद खूब ट्रोल हुई थीं एक्ट्रेस।

अब ये एक्ट्रेस 56 साल कि हो गयी हैं और इनके स्वभाव में भी काफ़ी बदलाव आ चुका है। अपनी पहली शादी टूटने के बाद 2003 में इन्होने दूसरी शादी की थी और अब अपने दूसरे लाइफ पार्टनर के साथ बी टाउन से दूर सुकून की जिंदगी गुज़ार रही हैं फराह नाज़।

READ MORE

25 27 31 dec upcoming movies:पुराने साल से नए साल तक,पूरा हफ्ता होगा एंटरटेनमेंट से भरा

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment