दो हाई रेटेड साउथ फिल्मे अब फ्री में देखे वो भी हिंदी में

free south movies on youtube hindi dub

free south movies on youtube hindi dub:आज की बिज़ी लाइफ शेड्यूल में ज़ब लोगों को थिएटर्स में जा कर फ़िल्में देखने का बिलकुल भी टाइम नहीं है तो लोगों को इंतज़ार रहता है कि आने वाली बेस्ट फ़िल्में उन्हें यू ट्यूब या फिर ott प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाये और बात ज़ब फ्री स्ट्रीमिंग कि हो तो फिर क्या कहना।

आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए दो हाई रेटिंग वाली साउथ इंडियन फिल्में लेकर आये है जो आपको बिलकुल फ्री में यू ट्यूब पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएंगी। आइये जानते है इन फिल्मों के बारे में।

केस 30

संदीप के निर्देशन और सिद्धार्थ नायडू के द्वारा लिखी गई केस 30 फिल्म जो की एक हत्या की कहानी को दिखाती है और इस मर्डर के केस को अर्जुन को सौपा गया है अब अर्जुन इस केस को किस तरह से सुलझाता है ये सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा अब इस फिल्म को आप फ्री में, “SUR मूवीस एक्सक्लूसिव” जो की एक यूट्यूब का चैनल है इस यूट्यूब चैनल पर आप ये फिल्म हिंदी डबिंग के साथ देख सकते हैं अगर आपको इस तरह की क्राइम थ्रिलर सस्पेंस फिल्में देखना पसंद है तब ये फिल्म एक बार देखी जा सकती है

काला


रोहित वीएस के निर्देशन में बनी काला फिल्म 25 मार्च 2021 को रिलीज की गई थी यह एक मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म है। 2 घंटे 10 मिनट की ये फिल्म अब फाइनली यूट्यूब पर फ्री में अवेलेबल हो गई है। यह साउथ इंडिया की वह फिल्म है जिसका अभी तक युटुब प्रीमियर नहीं किया गया था। अब यह फिल्म आपको एड वाइज मीडिया के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगी वह भी हिंदी डब में।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment