flop movies of superstar,सुपरस्टार की फ्लॉप फिल्मे

flop movies of superstar

flop movies of superstar:बॉलीवुड के बहुत से सितारे ऐसे भी है जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में हिट फिल्मो से ज्यादा फ्लॉप फिल्मे दी है। बहुत से एक्टर ऐसे भी है, जो लगातार फ्लॉप फिल्मे देने के बावजूद इनकी फीस में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आती है।

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएँगे उन एक्टर के बारे में जो अपने फ़िल्मी करियर में बहुत सी फ्लॉप फिल्मो की झड़ी लगा चुके है। और इतनी सारी फ्लॉप फिल्मो के बाद भी ये बहुत हाई फीस चार्ज करते है। आइये जानते है के कौन कौन इस लिस्ट में शामिल है।

धर्मेद्र

धर्मेंद्र ने अपने बॉलीवुड फ़िल्मी करियर में टोटल 99 फ्लॉप फिल्मे दी है इसके साथ ही इन्होने 74 हिट फिल्मे भी दी। धर्मेंद्र उस दौर के महंगे कलाकारों में से एक हुआ करते थे अपनी लास्ट फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने 60 लाख रूपये चार्ज किये थे।

इमरान हाशमी

इमरान हाशमी की अगर बात करे तो इनको हर कोई जनता है इनकी गिनती बड़े एक्टरों में गिनी जाती है और ये एक सुपर स्टार से कम नहीं है। एक टाइम ऐसा था जब इमरान हाश्मी की एक्टिंग और इनकी फिल्मो के गाने के लोग पागल हुआ करते थे। इमरान हाशमी एक फिल्म को बनाने के लिए लगभग 56 करोड़ रूपये की मोटी रकम को चार्ज किया करते थे। इमरान हाशमी की फिल्म करियर में अगर फ्लॉप फिल्मो की बात की जाए तो इन्होने अभी तक अपने फ़िल्मी करियर में 26 फ्लॉप फिल्मे दी है।

शाहिद कपूर

एक टाइम पर शाहिद कपूर को चॉकलेटी हीरो कह कर पुकारा जाता था जब इनकी एक फिल्म विवाह आयी थी तब इनकी पपोलैरटि एक दम बढ़ गयी थी।शाहिद कपूर ने अभी तक अपनी फ़िल्मी करियर में 30 फिल्मे की है जिनमे से इनकी 18 फिल्मे फ्लॉप रही है।

सन्नी देओल

सन्नी देओल की अभी जल्दी आयी फिल्म ग़दर २ एक बोलोक बास्टर फिल्म बन कर हमारे सामने आयी है सुन्नी देओल ने अपने करियर में अभी तक 40 फ्लॉप फिल्मो की झड़ी लगा दी है। सन्नी देओल की फीस की बात की जाये तो ये फिल्म के लिए लगभग 50 करोड़ रूपये चार्ज करते है।

अजय देवगन

सुपर स्टार अजय देवगन की अगर हम बात करे तो आप को जानकर हैरानी होने वाली है के अजय देवगन ने अभी तक 50 से ज्यादा फ्लॉप फिल्मे दी है अजय देवगन की अगर फीस की बात की जाये तो ये एक फिल्म के लिए लगभग तीस से चालिस करोड़ रूपये चार्ज किया करते है।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फ़िल्मी करियर की बात करे तो अक्षय कुमार ने अभी तक 60 से ज्यादा फ्लॉप फिल्मो की झड़ी लगा दी है। अक्षय कुमार फीस के तौर पर पचास से अस्सी करोड़ रूपये की मोटी रकम वसूलते है।

Premalu Superhit film is now making waves on OTT

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment