Premalu: सुपरहिट फिल्म अब ott पर मचा रही है धमाल मलयालम भाषा की रोमांटिक कहानी जिसमें कॉमेडी का तड़का भी खूब ज़ोर का डाला गया जिसको दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था अब ott पर स्ट्रीम कर दी गयी है जिसके लिए लोगों को बेसबरी से इंतज़ार था।ये फिल्म 9 फरवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज की गयी थी औऱ इस फिल्म ने दर्शकों को एक अलग लेवल के एंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस कराया था।फिल्म के डायरेक्टर थे गिरीश ए डी औऱ प्रोडूसर्स में श्याम पुष्करण, फहद फासिल औऱ दिलिश पठान का नाम जुड़ा हुआ है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे मलयालम भाषा की इस फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी के कब इस फिल्म को रिलीज किया गया था, फिल्म की कहानी क्या है, फिल्म की कास्ट,फिल्म का बजट औऱ कलेक्शन आदि।
Premalu की कहानी –
Premalu मलयालम भाषा की सुपरहिट फिल्म जिसमें आपको कॉमेडी के साथ एक दिलचस्प प्रेमकाहानी दलहन को मिलेगी। गिरीश ए डी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आपको ऐसे प्रेमी जोड़े से परिचित कराया गया है जिसकी कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग है औऱ आपको पूरी फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देती है।
कहानी की शुरुआत सचिन संतोषी नाम के एक केरला में रहने वालेकुम ग्रेजुएट लडके से होती है जिसका सपना होता है यूनाइटेड किंगडम जाकर अपने फ्यूचर को सिक्योर करना लेकिन होता इसके बिलकुल विपरीत है बजाए यूनाइटेड किंगडम के सचिन नाम का ये लड़का किसी वजह से केरला पहुंच जाता है औऱ गेट्स की तैयारी करता है।
केरला में सचिन की मुलाक़ात होती है आईटी सेक्टर में काम कर रही रेनू रॉय से औऱ इन दोनों में प्रेम प्रसंग शुरु हो जाता है जिसके साथ फ़िल्म की कहानी आपके इंटरेस्ट के लेवल को आगे बढ़ाती हुई अन्जाम तक पहुंचती है।
Premalu कास्ट –
फिल्म की कास्ट टीम काफी दमदार है जिसमें आपको बेस्ट एक्टर्स का पूरा संग्रह देखने को मिलेगा औऱ इन बेस्ट एक्टर्स की बेस्ट एक्टिंग ही है जिससे ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। आइये जानते है इस फिल्म के कलाकरो के नाम –
फिल्म के लीड में आपको नज़र आएंगे नस्लेन के गफूर सचिन के किरदारों में इसके अलावा लीड फीमेल रोल में ममीथा बज्जू रीनू रॉय के रोल में इसके साथ कई औऱ कलाकर जैसे अखिला भार्गवन,संगीत प्रताप,श्याम मोहन,मिनाक्षी रविंदरम, माथेव थॉमस,अल्ताफ सलीम,समीर खान,गोपू केसव आदि।
Premalu बजट एंड कलेक्शन –
मलयालम भाषा की इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने सिर्फ औऱ सिर्फ 3 करोड़ का बजट इस्तेमाल किया था औऱ फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन करके मेकर्स को एक बड़े अंमाउंट में प्रॉफिट कमा कर दिया था जो लगभग 136 करोड़ है। इस फिल्म को पूरी दुनिया में बेस्ट एक्टिंग, स्क्रिप्ट औऱ म्यूजिक के लिए सराहना मिली।इस फिल्म की गिनती साल 2024 की तीसरी सबसे जादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों में की जाती है औऱ अबतक की पाँचवी सबसे जादा कमाई करने वाली फिल्म है प्रेमालू।
Premalu ott रिलीज
लोगों ने थिएटर्स में तो इस फिल्म को एन्जॉय किया ही है साथ ही इसके ott रिलीज का इंतजार भी दर्शकों को बेसबरी से था जो अब खत्म हो चुका है इस मलयालम भाषा वाली प्रेमकहानी को ott के डिज्नी+हॉटस्टार प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है।