जानिये IMDB की टॉप 10 फिल्मों में अजय देवगन की किस फिल्म ने मारी बाज़ी

ajay devgn top imdb films 2024

ajay devgn top imdb films 2024:आईएमडीबी ने 2024 की मोस्ट पॉपुलर 10 फिल्मो की लिस्ट जारी कर दी है ,आइये जानते हैं कौन है वह 10 फिल्में,जिनको आईएमडीबी ने अपनी लिस्ट में शामिल किया है।

10-लापता लेडीज
आमिर खान किरण राव के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज को आईएमडीबी ने दसवे नंबर पर रखा है इस फिल्म को ऑस्कर में भी नॉमिनेट किया गया था। लापता लेडीज ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 27. 66 करोड़ का कलेक्शन किया है।

9- सिंघम अगेन
सिंघम अगेन को आईएमडीबी ने अपने डेटा के अनुसार नवे नंबर पर रक्खा है इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर ढाई सौ करोड़ का कलेक्शन पूरा कर लिया है और यह अभी भी सिनेमाघरो में अच्छा कलेक्शन करती दिखाई दे रही है।

8- किल
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी किल मूवी को आईएमडीबी ने अपनी लिस्ट में आठवें नंबर पर रखा है इसने बॉक्स ऑफिस पर इंडिया में 24 करोड़ की शानदार कमाई की थी।

7- भूल भुलैया 3
सातवें नंबर पर आती है भूल भुलैया 3 भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 260 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 अब सुपरहिट फिल्मो की श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है।

6- मंजुम्मेल बॉयज़
एक छोटे से बजट में तैयार की गई इस फिल्म ने अपने बजट से लगभग 10 गुना ज्यादा का प्रॉफिट किया है इसका बजट 20 करोड़ था और इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ का कलेक्शन करके दिखाया है।

5- फाइटर
आईएमडीबी ने पाचवे नंबर पर ऋतिक रोशन की फाइटर फिल्म को रखा है। इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी उतना अच्छा तो प्रदर्शन नहीं कर पाई पर फिर भी इसने 214 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था जिससे यह एक औसत फिल्म की कैटेगरी में आती है।

4-शैतान

आईएमडीबी की तरफ से चौथे नंबर पर आती है मांस महाराजा अजय देवगन की फिल्म जिसका नाम है शैतान। शैतान गुजराती फिल्म वश का रीमेक वर्जन था इसके बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। शैतान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कलेक्शन करके ब्लॉकबस्टर फिल्मों की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया।

3- महाराजा
विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा को आईएमडीबी ने तीसरे नंबर का दर्जा दिया है ये फिल्म बहुत छोटे बजट में तैयार की गई थी उसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया महाराजा फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 172 करोड़ का कलेक्शन किया और अब यह फिल्म चाइना में रिलीज की गई है और वहां पर भी धूम मचा रही है

2- स्त्री 2
राजकुमार राव श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 को आईएमडीबी ने दूसरे नंबर पर रक्खा है स्त्री 2 ने 600 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन दिया है था इस फिल्म को आईएमडीबी पर अच्छे रिव्यू मिले और यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर कहलाई।

1- कल्की 2898 एड
प्रभास की कल्की को आईएमडीबी ने पहले नंबर पर रखा है इसके नेट कलेक्शन की बात की जाए तो इसने 640 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

इस साल की आईएमडीबी की टॉप 10 फिल्मों की सूची में अजय देवगन की दो फिल्में शामिल की गई हैं।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment