Arshad Warsi:भारतीय सिनेमा जगत का एक बेहतरीन कलाकार जिसने अपनी पहचान तो एक एक्टर की तरह ही बनाई है लेकिन अरशद वारसी इंडस्ट्री में एक प्रोडूसर, एक निर्देशक और एक अच्छे कोरियोग्राफर की तरह भी काम कर चुके है।
Arshad Warsi Age
इनका जन्म 19 अप्रैल 1968 में हुआ था और और अगर इनकी ऐज की बात करें तो अरशद वारसी 56 साल के हो चुके है। इनके जन्म के बाद बहुत कम उम्र में इनके पिता का देहांत हो गया था जिसके बाद 2 साल के अंदर ही इनकी माँ का भी देहांत हो गया था और ये अनाथ हो गए थे। जिसकी वजह से इन्हें हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ी। बचपन में अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अरशद वारसी को सौंदर्य प्रसाधनों का बिजनेस भी करना पड़ा था और अपने पैसो की ज़रूरत को पूरा किया। अरशद वारसी की लाइफ बहुत सारे स्ट्रगल से भरी हुई थी।
Arshad Warsi Wife
अरशद वारसी एक बहुत ही टैलेंटेड एक्टर है जिसमें एक्टिंग के साथ साथ और भी बहुत सारे गुण है। अरशद ने 1987से ही अपने करियर की शुरुआत एक कोरियोग्राफर की तरह की थी ठिकाना और काश फिल्मों में इन्होंने अपना कोरियोग्राफ टैलेंट साबित किया था और इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी।
साल 1992 में लंदन में वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप जीत कर अपनी डांस अकादमी भी खोली और लोगों को डांस क्लासेज दिया करते थे।1996 में तेरे मेरे सपने फिल्म में काम करके अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी अरशद वारसी ने, और फिर साल 1999 में मारिया गोरेट्टी नाम की लड़की से शादी की और अब इन दोनों की फैमिली में दो बच्चे भी है जिनका नाम ज़ेके वारसी और जेन ज़ो वारसी है।
Arshad Warsi Daughter
अरशद वारसी की दो सन्तानो में एक बेटा और एक बेटी है बेटे का नाम ज़ेके वारसी और बेटी का नाम जेन ज़ो वारसी है। अरशद वारसी के बेटे को आप सबने सलाम नमस्ते फिल्म में देखा होगा एक बाल कलाकार के रूप में।इनका जन्म 10 अगस्त 2004 में हुआ था और इनका पूरा नाम ज़ेके ज़िदान वारसी है। उनकी प्रतिभा को देखते हुए फैन्स ज़क को छोटा सर्किट का नाम दे चुके है और खुद ज़ेके ज़िदान का भी ये मानना है की उन्हें अपने पिता के नक्शे कदम पर चलना है और खुद के अंदर के अभिनय पॉवर को अभी काफी तराशने की ज़रूरत है।
pic rediff.com
अरशद वारसी की बेटी जेन ज़ो वारसी दिखने में बेहद खूबसूरत है और अभी सिर्फ 16 साल की है इनका जन्म 2 मई 2007 को मुंबई में ही हुआ था।
जेन ज़ो वारसी के फोटो उनकी माँ मारिया गोरेट्टी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट होते रहते है जिसको देखने के बाद फैन्स उनकी खूबसूरती के कायल हो गए है।लोगों का मानना है कि अरशद की बेटी जेन इंडस्ट्री के बाकी स्टार किड्स के मुकाबले ब्यूटी बेस पर नंबर वन पर है।
Arshad Warsi Religion
अरशद हुसैन वारसी मुस्लिम धर्म के अनुयायी है और इस बात के लिए वो काफी प्राउड फील करते है अरशद वारसी का मानना है कि मुस्लिम धर्म के लिए लोगों के दिलों में गलतफहमिया जादा है और जिस तरह के मिथ समाज में इस धर्म के लिए फैले हुए है उसके बिलकुल विपरीत है इस्लाम धर्म एक बहुत अच्छा और शांति प्रिय धर्म है जिसमें आपसी प्रेम और सदभावना सबसे पहले आती है।
Arshad Warsi TV Shows, Web Series
अरशद वारसी के करियर के कुछ बहुत ही फेमस tv शो है जिनमें इन्होंने काम किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है इन शोज का नाम ये है –
सबसे बड़ा कलाकार 2017,मॉडर्न लव मुंबई 2022 ,कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल 2013-2016 ,छूना 2023, हसी तो फसी 2021,जरा नच के दिखा 2008-2010,एक से बुरे दो 2016 आदि।
ये तो थे अरशद वारसी के करियर में किये गए टीवी शोज इसके अलावा इनके करियर की कई वेब सीरीज भी है जिसमें इन्होंने अपने अद्वितीय अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है और इन सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला। आइये जानते है इन वेब सीरीज के नाम –
असुर – अरशद वारसी के करियर की फेमस वेब सीरीज जिसका नाम असुर है, एक क्राइम थ्रीलर मनोवैज्ञानिक ड्रामा है जिसे हिंदी भाषा में बनाया गया है और इसके दो सीजन है। पहले सीजन के प्रोडूसर का नाम तनवीर बुकवाला औऱ दूसरे सीजन के प्रोडूसर का नाम सेजल शाह,भवेश मंडलिआ औऱ गौरव शुक्ला इस सीरीज के टोटल 16 एपिसोड बनाये गए है। इस वेब सीरीज के पहले सीजन को वूट पर प्रसारित किया गया था औऱ दूसरे सीजन को जिओ सिनेमा पर।
Dia Mirza first husband,14 साल के कार्यकाल में कई फ़िल्में और दो शादियों का टैग किया अपने नाम