Dehati Ladke session 3 Release Date: अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।

Dehati Ladke session 3 release date

Dehati Ladke session 3: अमेजॉन मिनी टीवी का बेहद चर्चिच शो ‘देहाती लड़के’ जिसके दो सीजन पहले ही आ चुके हैं और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। लेकिन अब इस वेब सीरीज के अगले सीजन का सभी दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि इस वेब सीरीज में भले ही कहानी कुछ ज्यादा नई नहीं थी पर फिर भी इसमें दिखाई गई यारी दोस्ती लोगों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ गई।

शो की लेंथ की बात करें तो इसमें टोटल 10 एपिसोड देखने को मिलते हैं, जिनमें से हर एक एपिसोड की लेंथ तकरीबन 20 से 25 मिनट की होती है। कब आएगा इसका सीजन 3, डेट और टाइम आइए सब कुछ जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में।

देहाती लड़के सीजन 1 और 2 की कहानी-

सीजन 1 कहानी-

इस वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो यह चार दोस्तों की है जिनके नाम रजत युवान शशांक और प्रेरणा हैं। शो की कहानी 2010 की टाइमलाइन में सेट है जिस के मुख्य किरदार में हमें रजत दिखाई देता है जो की एक छोटे से गांव से लखनऊ जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आया है।

Dehati Ladke Session 3 Release Date
Pic Credit: Imdb

जिसके लिए वह लखनऊ के ही कॉलेज में एडमिशन लेता है। लेकिन रजत की मां ने घर से चलते वक्त रजत को 3 कसम दी थी जिसमें उन्होंने कहा था किसी से लड़ाई मत करना कभी नशा मत करना और कभी लड़की के चक्कर में मत पड़ना। हालांकि बाद में वह ना चाहते हुए भी इन सभी चीजों की ओर आकर्षित हो जाता है।

सीजन 2 कहानी-

इस शो के सीजन 2 को सीजन 1 के ठीक 1 महीने बाद ही रिलीज कर दिया गया था। जिसकी कहानी ठीक वहीं से शुरू हुई थी जहां से सीजन वन को खत्म किया गया था। जिसमें रजत और प्रेरणा अब एक साथ नहीं है क्योंकि उनका ब्रेकअप हो चुका है।

इसके बाद रजत अपना सारा फोकस पढ़ाई पर लगा देता है क्योंकि उसे अपने घर वालों के लिए डीएम बनना है जिसके लिए उसे आई ऐ एस की पढ़ाई करके एग्जाम पास करना होगा। हालांकि सीजन 2 में भी कहानी को कंप्लीट नहीं किया गया है।

और इस बात को सस्पेंस ही रखा गया है की रजत एग्जाम में पास हुआ है या फेल। जिसे देखकर साफ पता चल गया था कि इसका अगला सीजन भी जल्दी ही देखने को मिलेगा।

Dehati Ladke Session 3 Release Date
Pic Credit: Imdb

देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट-

अगर इस शो की पिछली हिस्ट्री देखी जाए तो उसमें इसके पहले और दूसरे सीज़न के बीच सिर्फ 1 महीने का गैप रखा गया था। हालांकि इसके सीजन 3 के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया गया और अब सीजन 2 को रिलीज हुए लगभग 1 साल होने को आ गया है लेकिन सीजन 3 का अब तक कोई अता-पता नहीं दिखाई दे रहा था।

लेकिन अब सोशल मीडिया पर फैली खबरों के अनुसार देहाती लड़के वेब सीरीज का सीजन 3 आपको 2025 के जनवरी या फरवरी महीने में देखने को मिल सकता है।

क्योंकि सीजन 3 की शूटिंग इसी साल दिसंबर के अंत में कंप्लीट हो जाएगी।हालांकि अभी इस बात की शो के मेकर्स द्वारा कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। क्योंकि यह खबर सिर्फ सोशल मीडिया पर फैली खबरों के अनुसार निकल कर सामने आई है।

READ MORE

यहां और इस दिन होगी कंगुवा हिंदी में रिलीज़

Fall for Me:प्यार और इरोटिक सीन का कॉकटेल “नेटफ्लिक्स की ‘फॉल फॉर मी’परिवार के साथ देखने की गलती न करें

अक्षय कुमार की ‘राउडी राठौर 2’ का प्लान रद्द, अब बनेगी नई एक्शन फिल्म

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts