aditi rao hydari:अदिति राव हैदरी ने फिल्मो में 2006 से अपनी एक मलयालम फिल्म प्रजापति से शुरुवात की थी बॉलीवुड में aditi rao hydari ने अपनी शुरुवात राकेश ॐ प्रकाश मेहरा की फिल्म दिल्ली 6 की थी जिसमे अभिषेक बच्चन के साथ सोनम कपूर भी मेन लीड में थी। आज कल aditi rao hydari दोबारा से ट्रेंडिंग में चल रही है खबरों की माने तो aditi rao hydari ने चुप चाप से अपनी दूसरी शादी रचा ली है।
रंग दे बसंती और बहुत सी साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने वाले सिद्धार्त के साथ aditi rao hydari ने शादी रचा ली है। aditi rao hydari और सिद्धार्त दोनों की इससे पहले शादी हो चुकी थी पर शादी के कुछ समय के बाद इन दोनों ने ही अपने-अपने लाइफ पार्टनर से तलाक ले ली थी। aditi rao hydari और सिद्धार्त दोनों ने तमिल नाडु के एक मंदिर में जाकर मीडिया से दूर रहकर सिंपल तरीके से शादी कर ली है। aditi rao hydari और सिद्धार्त की शादी में इनके कुछ करीबी दोस्तों के साथ रिश्तेदार शामिल हुए थे।
aditi rao hydari husband
aditi rao hydari और सिद्धार्त दोनों में अच्छी दोस्ती थी दोनों ही अपनी ज़िंदगी में अधूरा पन महसूस कर रहे थे इसी अधूरेपन को पूरा करने के लिए इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया।aditi rao hydari की आयु की बात की जाये तो ये 35 साल की है और सिद्धार्त 44 साल के है।
aditi rao hydari का पहला पति कौन था
aditi rao hydari ने महज़ 21 साल की उम्र में सत्यदीप मिश्रा से शादी रचा ली थी। सत्यजीत एक्टर बनने से पहले सिविल सर्विस में कार्यरत थे और पेशे से ये एक वकील का भी काम कर चुके है। सत्यदीप मिश्रा का करियर एक्टिंग में कुछ ख़ास नहीं रहा है इन्होने फिल्मो के साथ ही ott के लिए भी काम किया है। सत्यदीप मिश्रा को फिल्मो में पहचान 2011 में आयी एक फिल्म नो वन किल्ड जैसिका से मिली जिसमे विद्या बालन मेन लीड में हमें नज़र आयी थी।
सत्यदीप मिश्रा ने aditi rao hydari से तलाक के कुछ टाइम के बाद ही फिल्म एक्टर नीना गुप्ता की लड़की मसाबा गुप्ता के साथ शादी कर ली थी।
aditi rao hydari के दूसरे पति कौन है
aditi rao hydari के दूसरे पति साउथ और बॉलीवुड फिल्मो में काम करने वाले एक्टर सिद्धार्त है जिन्होंने बॉलीवुड में रंग दे बसंती और स्टाइकर डेविड धवन की चश्मे बद्दूर जैसी फिल्मे की है। पर जिस तरह से इन्होने अपने करियर की शरुवात की थी उस तरह से इन्हे फिल्मो में सफलता नहीं मिल पायी है।
शुरुआत से ही इन्हे शंकर और मणि रत्नम जैसे बड़े डायरेक्टरों के साथ काम करने का मौका मिला था। एक टाइम था जब सिद्धार्त तमिल तेलगु और हिंदी दर्शको में अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे। कहा जाता है के सिद्धार्त में ईगो और ऐटिट्युड के चलते इनको फिल्मे ऑफर होना बंद हो गयी।
सिद्धार्त अपनी बात कहने से पीछे कभी नहीं हटते है फिर चाहे वो राजनितिक पार्टी के विरोध में ही क्यों न हो। इनका ये मानना है के अगर आप अपनी बात किसी भी मुद्दे पर खुले तौर पर नहीं रखते है तब आपका एक्टर होना बेकार है अगर आप एक एक्टर है तो हर मुद्दे पर अपनी खुली प्रतिक्रिया रखना चाहिये।
सिद्धार्त ने खुले तौर पर किसान आंदोलन में भाग लिया था जिसकी वजह से इनको जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी । सिद्धार्त ने अपना mba दिल्ली के एक कॉलेज से पूरा किया था।
सिद्धार्त की पहली पत्नी कौन थी?
सिद्धार्त ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है और दिल्ली में इनके घर के पास में ही मेघना नारायण का घर था ये दोनों इश्क़ में इस कदर पड़ गए के इन्होने शादी करने की ठानी और कुछ समय रिलेशन में रहने के बाद शादी कर ली पर कुछ समय में ही सिद्धार्त और मेघना के बीच आपस में मन मुटाव शुरू हो गया ये मन मुटाव की वजह रही सोहा अली खान। सिद्धार्त शादी के बाद सोहा को डेट करने लगे और इस बात का पता सिद्धार्त की पत्नी मेघना नारायण को चल गया।यही वजह रही जो की मेघना ने सिद्धार्त से तलाक लेने की ठान ली और डिवोर्स ले ली।
aditi rao hydari बायो
हैदराबाद के शाही परिवार में जन्म लेने वाली अदिति राव हैदरी दिखने में जितनी खूबसूरत है उसके साथ ही ये टैलेंट से भरी हुई एक एक्टर भी है। रॉकस्टार और पदमावत ,मर्डर ३ से aditi rao hydari ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।अदिति के पर दादा का नाम था अकबर हैदरी जो की हैदराबाद के प्रधानमंत्री भी रह चुके है। aditi rao hydari के चाचा असम के राजयपाल भी रह चुके है। इन्होने अपनी ज़िंदगी एक राजकुमारी की तरह बितायी है। aditi rao hydari हिंदी फिल्मो के साथ ही तमिल और मलयालम फिल्मो में भी काम करती नज़र आती है।
aditi rao hydari instagram
aditi rao hydari के अगर instagram अकॉउंट की बात करे तो इनके इंस्टाग्रम पर 10.8M followers है और aditi rao hydari अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 845 लोगो को फॉलो करती है अभी हाल ही में इन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्त के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। aditi rao hydari की हीरामंडी नाम की एक सीरीज नेटफिलिक्स पर एक मई से रिलीज़ होने जा रही है इस सीरीज को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली बना रहे है। हीरामंडी में अदिति के साथ फरदीन खान और शेखर सुमन जैसे कलाकार भी दिखाई देने वाले है।
April ott release शैतान और योद्धा की डेट हुई कन्फर्म