Know two movies like Thukkar Ke Mera Pyar:अगर आप इस टाइम की मैच्योर ऑडीयंस है तो आपको साल 2000 की फ़िल्में ज़रूर याद होंगी जिनकी स्टोरी हूबहू तो नहीं लेकिन ठुकरा के मेरा प्यार की ही तरह रिवेंज लव रोमांटिक ड्रामा पर बेस्ड है। दोनों फिल्मों में आपको प्यार में मर मिटने वाली लवस्टोरी देखने को मिलेगी जो कभी पूरी नहीं हो सकती।
दोनों फिल्मों में ठुकरा दिया जाता है सच्चा प्यार –
साल 2000 में आई इन दोनों ही फिल्मों की स्टोरी एक ऐसी लव स्टोरी को सामने लाती है जिनमें लड़की के पिता के द्वारा अपनी बेटी के प्यार को ठुकरा दिया जाता है।
इसके बाद कहानी इंटरेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है जब वही ठुकराया हुआ प्यार एक बार फिर से वापस आता है बदला लेने के लिए।
दोनों फिल्मों की कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग है।दोनों ही फिल्में अपने टाइम की सुपरहिट फिल्में रही हैं जिन्हें दर्शकों के द्वारा को पसंद किया गया है।
आईए जानते हैं 24 साल पहले रिलीज हुई फिल्मों के बारे में जिसमें आपको प्यार मोहब्बत धोखा और बदला सब कुछ एक ही फिल्म में देखने को मिलेगा बिल्कुल ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज की तरह।
1- मोहब्बतें Mohabbatein
27 अक्टूबर 2000 में रिलीज हुई फिल्म मोहब्बतें जिसके गाने आज भी लव बर्ड्स के लिए किसी एंथम से कम नहीं है।फ़िल्म के डायरेक्टर थे आदित्य चोपड़ा और फ़िल्म का प्रोडक्शन किया गया था यश राज फिल्म्स के द्वारा।
ये फ़िल्म अपने समय की एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म थी जिसकी कहानी का मेन केंद्र राज (srk) और मेघा (ऐश्वर्या) थे जिनके प्यार को मेघा के पिता नारायण (अमिताभ) के द्वारा ठुकरा दिया जाता है जिसके बाद मेघा अपनी जान दे देती है।
ठुकरा के मेरा प्यार की तरह एक बार फिर रज वापस आता है मेघा के पिता का गुरुर तोड़े के लिए और अपने ठुकराये जाने का बदला लेने के लिए।
2- धड़कन Dhadkan
VIDEO CREDIT YOUTUBE
साल 2000 में ही 11 अगस्त को रिलीज़ हुई फ़िल्म धड़कन धड़कन जिसमें मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी देखने को मिले थे।
इस फ़िल्म ने बॉक्स पर 26.47 करोड़ का कारोबार किया था और उस टाइम की सुपरहिट फिल्मों में अपना नाम शामिल किया था। धडकन फिल्म के डायरेक्टर थे धर्मेश दर्शन और इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था रतन जैन ने।
फिल्म की कहानी शुरू होती है अंजली (शिल्पा शेट्टी) और देव (सुनील शेट्टी) के साथ जिनके बीच आपको सच्ची प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।
लेकिन इन दोनों के प्यार के बीच अंजलि के पिता किरण कुमार आ जाते हैं जो बेटी के लिए देव के सच्चे प्यार को ठुकरा देते हैं क्योंकि वह एक गरीब लड़का दिखाया होता है।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अंजलि की शादी राम (अक्षय कुमार) से हो जाती है। उसके बाद आपको देव का इंतेक़ाम वाला रूप देखने को मिलेगा बिल्कुल ठुकरा के मेरा प्यारके धवल कुमार की तरह।
अगर आप रोमांस से भरी हुई लव स्टोरी देखना पसंद करते हैं जिसमें सच्चे प्यार को धोखा दे दिया जाए और फिर उस धोखे का बदला भी लिया जाए, तो इस तरह की इंट्रस्टिंग कहानी आपको ऊपर सजेस्ट की गई दोनों फिल्मों में भी देखने को मिल जाएगी जिन्हें आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
READ MORE
ठुकरा के मेरा प्यार एपिसोड 13-15 रिलीज डेट
thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में
ठुकरा के मेरा प्यार जैसे रिवेंज थ्रिलर ड्रमा के फैन हैं तो जरूर देखें ये 5 फिल्में