April ott release शैतान और योद्धा की डेट हुई कन्फर्म

April ott release

काम चालु है OTT रिलीज़ ज़ी 5

ये एक तरह की सोशल ड्रामा फिल्म होने वाली है इस फिल्म को ज़ी 5 के OTT प्लेटफार्म पर डायरेक्ट प्रीमियर किया जा रहा है। ये फिल्म आप 19 अप्रेल से ज़ी 5 पर देख सकते है। बात करे अगर करेक्टर की तो इस फिल्म में आपको राजपाल यादव लीड करेक्टर में देखने को मिलने वाले है। ये फिल्म हमे एक शोशल मैसेज देती हुई दिखाई देगी।

टिल्लू स्कवायर नेटफिलिक्स

April Ott Release

खबरों की अगर माने तो टिल्लू स्कवायर को नेटफ्लिक्स पर 26 अप्रेल को रिलीज़ किया जाना है। पर 26 अप्रेल को इस फिल्म को साउथ भाषा में ही रिलीज़ किया जायेगा इसके बाद ही आपको इस फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन देखने को मिलने वाला है।

द फैमिली मैन अमेज़न प्राइम

2 4


द फैमिली मैन के जो राइट्स है वो अमेज़न प्राइम विडिओ के पास है और इस फिल्म को अमेज़न प्राइम 3 मई को रिलीज़ करने वाला है। अभी ये नहीं कन्फर्म हो पाया है के इसको हिंदी में रिलीज़ किया जाना है या नहीं फ़िलहाल तो इस फिल्म को 23 मई को रिलीज़ होना है अमेज़न प्राइम विडिओ के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर।

गॉडजिला माइनस वन अमेज़न प्राइम विडिओ जापान

गॉडजिला माइनस वन फिल्म का इंतज़ार सभी को बेसबरी से है अब अमेज़न प्राइम विडिओ जापान की तरफ से एक बात साफ़ कर दी गयी है के ये फिल्म 3 मई को अमेज़न प्राइम विडिओ जापान पर रिलीज़ कर दी जाएगी। इसको अभी जापानी भाषा में ही रिलीज़ किया जाना है जापान मे रिलीज़ होने के बाद इस फिल्म को VOD ब्लूरे में रिलीज़ किया जा सकता है बात करे अगर हिंदी डब्ड की तो उसके लिए हमें अभी इंतज़ार करना होगा।

गॉडजिला कोंग द न्यू अम्पायर VOD प्राइम विडिओ

गॉडजिला कोंग द न्यू अम्पायर का अपडेट हमें मिला है गॉडजिला कोंग द न्यू अम्पायर को विडिओ आन डिमांड पर 14 मई को रिलीज़ कर दिया जायेगा जहा पर आप इस फिल्म को रेंट पर लेकर देख सकते है। इस फिल्म को आप इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी देख सकते है।

शैतान फिल्म नेटफिलिक्स

शैतान फिल्म को नेटफिलिक्स पर तीन मई को रिलीज़ कर दिया जायगा।

योद्धा अमेज़न प्राइम रेंटल


योद्धा फिल्म को 26 अप्रेल को आप रेंटल पर लेकर देख सकते है प्राइम विडिओ के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर। 10 मई को इस फिल्म को OTT पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।

कहा शादी के लिए ज़रूरी नहीं ग्रैंड पार्टीज

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts