राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अमरन’ को 31 अक्टूबर 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार 300 करोड़ का कलेक्शन किया है।
अमरन में हमें बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर जी. वी. प्रकाश कुमार का म्यूजिक सुनने को मिला था। जिनके साथ ही एक्टिंग में सिद्धहस्त एक्टर ‘सिवाकार्तिकेयन’ देखने को मिलते हैं। फिल्म का बजट तकरीबन 70 से 200 करोड़ रुपये के बीच में था। आइए जानते हैं कब इस फिल्म का ओटीटी रिलीज होगा।
किस ओटीटी पर रिलीज होगी अमरन
अमरन फिल्म की कहानी कश्मीर में तैनात सुरक्षा बल टुकड़ी पर आधारित है, जो कि कश्मीर में बढ़ रही आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए बनाई गई थी।
यह फिल्म 31 अक्टूबर 2024 को रिलीज की गई थी, लेकिन अभी तक इसका ओटीटी रिलीज नहीं किया गया। लेकिन अब इस फिल्म के चाहने वालों के लिए काफी शानदार खबर निकलकर सामने आ रही है। क्योंकि फाइनली अब इस फिल्म को नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
किस दिन और डेट में रिलीज होगी अमरन
ओटीटी की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चित प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स है, जो कि बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्में भी हिंदी में डब करके रिलीज करता रहता है।
हालांकि जब इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई थी, तब इस पर साउथ फिल्मों की संख्या काफी कम मात्रा में थी और सभी साउथ फिल्में ज्यादातर जियोहॉटस्टार या अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाती थीं, मगर अब ऐसा नहीं है। नेटफ्लिक्स ने गेम चेंजर रणनीति को अपनाया है।
जिसके साथ वे साउथ इंडस्ट्री की बहुचर्चित फिल्म अमरन, जो कि बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा चुकी है, इस फिल्म को अपने प्लेटफॉर्म पर 5 दिसंबर 2024 को रात 12:00 बजे रिलीज करने जा रहे हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
महाराजा फिल्म की चीन में धमाकेदार रिलीज और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन







