Parachute tamil drama hindi review:तमिल लैंग्वेज का एक शो डिज्नी + हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है जिसमें आपको टोटल 5 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम लगभग 25-25 मिनट का है।
एपिसोड का रनिंग टाइम बहुत ज्यादा नहीं है तो आपको यह शो बिल्कुल भी बोर नहीं करने वाला है। रनिंग टाइम के साथ-साथ फिल्म की कहानी भी बहुत ही ज्यादा एप्रोप्रीएट है।
जिसकी वजह से आपको यह शो एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए जरूर देखना चाहिए अगर आपको एक सीरियस टॉपिक पर बना एंटरटेनमेंट से भरा हुआ शो देखना पसंद है।
शो आपको हिंदी डब में देखने को मिल जायेगा जिसकी हिंदी डबिंग काफ़ी अच्छी की गयी है।आइये जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी,क्या आपको इस शो को अपना टाइम देना चाहिए?
शो की कहानी –
बात करें अगर शो की कहानी की तो इसकी शुरुआत एक स्ट्रिक्ट पिता से होती है जो अपने बच्चों के प्रति बहुत ज्यादा एग्रेसिव भी हो जाता है जब वो कुछ गलत काम करते हैं क्योंकि एक पिता की तरह वह नहीं चाहता कि उसके बच्चे किसी भी गलत काम में पड़े या फिर गलत संगत में पड़ कर गलत इंसान बने।
इस मेन कैरेक्टर का नाम है शनमुगम जो एलपीजी गैस एजेंसी का एजेंट होता है,जिसके परिवार में उसकी पत्नी,एक बेटा और बेटी है। चार सदस्यों का एक खुशहाल जीवन जी रहा होता है इनका परिवार, भले ही परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन शनमुगम हर जायज कोशिश करता है अपने परिवार को सारी खुशियां देने की।
PIC CREDIT X
लेकिन एक दिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पिता की ही किसी वजह से उनके दोनों बच्चे जिनका नाम रूद्र और वरुण है घर से गायब हो गए हैं जिसकी वजह से उनके माता-पिता पुलिस स्टेशन जाते हैं बच्चों के गायब होने की जांच करवाने के लिए और उन्हें तलाशने के लिए जिसके बाद कहानी में एक से बढ़कर एक नए मोड़ आते चले जाते हैं।
बच्चे कहां गायब हुए हैं और क्यों, क्या यह बच्चे मिल पाएंगे इन सब सवालों का जवाब पाने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जो आपको डिज्नी + हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा।
शो की कहानी बहुत ज्यादा यूनिक नहीं है लेकिन जो कुछ भी शो में आपको मिलेगा वह आपके इंटरटेनमेंट का परपज पूरा करेगा। एक अच्छी कहानी अच्छे रिप्रेजेंटेशन के साथ दिखाई गई है। इसी सीजन में आपको इस ड्रामा की कहानी पूरी होती हुई मिल जाएगी जिसके लिए आपको इसके अगले सीजन का इंतजार नहीं करना होगा।
क्यों देखना चाहिए यह शो –
अगर आप न्यूली पेरेंट्स है और आपको भी अपने बच्चों की परवरिश करनी है तो यह शो आपके लिए मार्गदर्शक बन सकता है, अपने बच्चों के साथ आपको किस तरह का व्यवहार करना है और किस तरह का व्यवहार नहीं करना है ये सब जानने में शो आपकी काफी मदद करेगा।
निष्कर्ष :
एक बेहतरीन शो है जिसे आप मस्ट वॉच शो की कैटेगरी में रख सकते हैं अगर आपको फैमिली ड्रामा देखना पसंद है जिसमें पेरेंट्स की कहानी दिखाई जाए अपने बच्चों की परवरिश के लिए।
अगर आप भी एक माता-पिता है और बच्चों की परवरिश वाले दौर से गुजर रहे हैं तो एक बार आप यह सो जरूर ट्राई कर सकते हैं। शो में कोई भी वल्गैरिटी वगैरा नहीं है तो आप इसे बच्चों के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं। इस शो को मेरी तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE