मैदान फिल्म को ईद के टाइम पर रिलीज़ किया गया ये फिल्म एक बायोग्राफिकल ड्रामा है स्टार कास्ट की अगर बात की जाए तो मैदान फिल्म में हमें अजय देवगन दिखाई दे रहे है मैदान फ़िल्म की सटोरी भी अच्छी है लोगो ने इसके रिव्यु भी अच्छे दिए है पर आखिर ऐसा क्या है के अच्छे वर्ड आफ माऊथ होने पर भी ये फिल्म उतना कमाल नहीं दिखा पा रही है जितनी की इससे उम्मीद की जा रही थी।
स्पोर्ट फिल्मो में दर्शको की रूचि की कमी
पिछले कुछ समय से लोगो की स्पोर्ट फिल्मो में रूचि कम होती हुई दिखाई दे रही है एक टाइम था जब बॉलीवुड में स्पोर्ट फिल्मो का बोलबाला रहा करता था चक दे इंडिया,लगान ,भाग मिलका भाग ,इकबाल जैसी फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया हुआ था पर हाल ही में रिलीज़ हुई कुछ फिल्मे जैसी की कबीर खान की एक फिल्म आयी थी 83 जो की कपिल देव की जीवन पर आधारित थी इस फिल्म ने भी कुछ ज़ादा कमाल नहीं दिखाया था और ये फिल्म एक फ्लॉप फिल्म की कैटेगरी में आगयी थी अभी हाल ही में अभिषेक बच्चन की एक फिल्म आयी थी जिसका नाम था घूमर वो भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गयी थी। इससे पता चलता है के अब लोगो की रूचि स्पोर्ट ड्रामा फिल्मो में नहीं रही है।
चक दे इंडिया ,एम एस धोनी आज भी है पॉपूलर
चक दे इंडिया भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक स्पोर्ट फिल्म है चक दे इंडिया ने बॉक्स ऑफिस पर 108.18 करोड़ की कमाई की थी वही अगर बात करे लेट शुशांत सिंह राजपूत की एक फिल्म एम एस धोनी की तो इस फिल्म को भी लोगो ने बहुत पसंद किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 189.82 करोड़ का बिजनेस किया था। इन दोनों ही फिल्मो को क्रिटिक और दर्शको का अभी तक प्यार मिलता आरहा है आज भी टीवी पर जब ये फिल्मे आती है तब trp हाई ही रहती है उन सिनेमा चैनलों की जिनपर ये फिल्मे आती है।
मैदान फिल्म ईद पर रिलीज़ होने के बाद भी न चल सकी
क्या ईद पर कोई भी फिल्म रिलीज़ कर देने से फिल्म हिट हो सकती है ,नहीं हो सकती है पिछली ईद पर किसी का भाई किसी की जान को रिलीज़ किया गया था जो की बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिर गयी थी अगर सटोरी में दम नहीं होगा तो फेस्टिवल पर फिल्म को रिलीज़ करने का कोई मतलब नहीं बनता है।
ईद पर पिछले कई सालो से सलमान खान का ही कब्ज़ा रहा है क्या हर बार सलमान खान की फिल्म चली है।हर बार नहीं चली है सलमान खान ने साल 2025 की ईद की अपने नाम दुबारा से बुक कर ली है सिकन्दर फिल्म का एलान कर के इस फिल्म को गजनी के डायरेक्टर ए आर मुर्गदास है।
साल 2009 में सलमान खान की फिल्म वांटेड को रिलीज़ किया गया था वांटेड फिल्म पहले भी कई भाषा में बनाई जा चुकी थी पर फिर भी सलमान खान की वांटेड फिल्म ने सलमान खान के डूबते हुए करीयर को संभाल लिया और ये फिल्म सलमान खान को ऊपर की ओर ले गई
वांटेड फिल्म इस लिए भी ब्लॉकबस्टर हुई थी एक तो ये फिल्म साऊथ फिल्म इंडस्ट्री की कॉपी थी जो की वहा पर भी बहुत बड़ी हिट हुई थी दूसरी बात थी के सलमान खान का फिल्म में होना और ईद पर इस फिल्म को रिलीज़ किया जाना तीसरी अगर फिल्म की बात की जाए तो फिल्म को बहुत अच्छे से म्यूज़िक के साथ बनाया गया था वांटेड फिल्म में वो सब कुछ था जो की एक फिल्म को हिट करा सकता है।
2010 में सलमान खान की एक ओर फिल्म आयी दबंग उसने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई करि 2011 में सलमान खान की एक और फिल्म ईद पर रिलीज़ की गयी और ये फिल्म भी हिट रही बॉडीगार्ड साउथ का ही रीमेक वर्जन था। 2013
2012 की ईद पर सलमान खान ने अपनी फिल्म एक था टाइगर रिलीज़ की ये फिल्म रिलीज़ होते ही तबाही मचाने लगी और ये भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। 2013 में सलमान खान ने अपनी फिल्म को ईद पर रिलीज़ नहीं किया उन्होंने ये मौका दिया शाहरुख खान को चेन्नई एक्सप्रेस के लिए और ये फिल्म भी हिट साबित हुई 2014 में सलमान खान ने ईद पर किक फिल्म को रिलीज़ किया पर ये फिल्म उतनी नहीं चल सकी किक से सलमान खान को किक न मिल सका। 2015 में ईद पर सलमान खान ने एक और फिल्म रिलीज़ की जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था फिल्म का नाम था बजरंगी भाई जान सलमान खान ने अपने करियर में अगर सबसे अच्छी एक्टिंग की है तो इसी फिल्म में की है।
२०१६ में सलमान की ही एक फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई जो की सुपर डुपर हिट रही पर 2016 से आज तक सलमान खान की कोई भी फिल्म ईद पर सक्सेस नहीं रही है। 2017 में टियूब लाइट फ्लॉप 2018 में रेस ३ फ्लॉप 2019 में भारत फिल्म फ्लॉप रही थी 2020 में इनकी राधे फिल्म आयी थी वो भी बुरी तरह से पिट गयी थी। 2022 में हीरोपंती 2 और रनवे आयी जो की फ्लॉप रही थी और २०२3 में एक और सलमान की ही फिल्म ईद के दिन रिलीज़ हुई जिसका नाम था किसी का भाई किसी की जान ये भी डिजास्टर साबित हुई।
bade miyan chote miyan hit or flop,बड़े मिया छोटे मियां हिट होगी या फ्लॉप ?