हनुमान
प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म हनुमान जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है इस फिल्म का बजट था 65 करोड़ रुपये का और हनुमान ने अपने 50 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।फिल्म रिलीज़ के टाइम किसी को भी ये नहीं पता था के ये फिल्म इतिहास रचने वाली है हनुमान फिल्म का डायरेक्टर प्रशांत वर्मा सीक्वल भी लाने वाले है जिसका नाम जय हनुमान होगा और ये फिल्म 2025 में रिलीज़ की जाएगी
हनुमान फिल्म अब थियेटर से उतर गयी है और लोगो को इस फिल्म का OTT रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है तो अब दर्शको के इंतज़ार को जिओसिनेमा ने समझा और हनुमान फिल्म की OTT रिलीज़ डेट को कन्फर्म कर दिया आप इस फिल्म को जिओ सिनेमा के OTT प्लेटफार्म पर 16 मार्च से देख सकेंगे इसी के साथ ही हनुमान फिल्म आपको 16 मार्च को ही रात 8 बजे कलर सिनेपलक्स पर भी देखने को मिल जाएगी जहा पर इसका वर्ड टीवी प्रीमियर किया जाना है.
ट्रोल्स बैंड टूगेदर
instagram PIC
अगर आप ट्रोल्स बैंड टूगेदर सीरीज के फैन है तो इस महीने आप को ये फिल्म जिओसिनेमा पर देखने को मिलने वाली है पर हिंदी लवर के लिए एक निराशा भरी खबर ये है के ट्रोल्स बैंड टूगेदर जिओसिनेमा पर इंग्लिश में रिलीज़ किया जाना है अभी ये फिल्म हिंदी में अवलेबल नहीं होगी है भविष्य में अगर आती है तो इसकी इनफार्मेशन हम आपको देंगे ट्रोल्स बैंड टूगेदर एक एनीमेशन फिल्म है इस सीरीज का पहला पार्ट 2016 में आया था अब आप ट्रोल्स बैंड टूगेदर को मार्च 17 से जिओ सिनेमा के OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर देख सकेंगे इंग्लिश में।
चुक्की तारे
चुक्की तारे एक तेलगु ड्रामा सीरीज है जिसको कलर तेलगु और जिओसिनेमा पर 18 मार्च से प्रसारित किया जाएगा चुक्की तारे की कहानी है एकछोटी लड़की इबबानी की जिसको कभी अपने माँ बाप का प्यार नहीं मिलता फिर अचनाक से उसके जीवन में एक ऐसा इंसान आजाता है जिससे उसका जीवन रंग बिरंगी खुशियों से भर जाता है चुक्की तारे का ट्रेलर देख कर कुछ हद तक नानी की जर्सी फिल्म की फीलिंग आती है और इस फीलिंग की वजह ये है ट्रेलर में डाला जाने वाला बीजीएम जो की जर्सी फिल्म का ही है ट्रेलर देख कर ऐसा लग रहा है के ये सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली है पर इसको सिर्फ तेलगु भाषा में ही प्रसारित किया जाना है।
ओपन हैमर
ओपन हैमर क्रिस्टोफर नोलन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म है और क्रिस्टोफर नोलन नाम ही काफी है किसी फिल्म को डिफाइन करने के लिए बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ रूपये कमाने वाली फिल्म गजनी का प्लाट भी इनकी ही एक फिल्म से लिया गया है। क्रिस्टोफर नोलन ने एक इंटरव्यू में बताया था के वो कभी अपना पर्सनल मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी नहीं रखते है वो इस लिए के उनको लगता है के ये आपकी क्रेटिवटी के लिए अच्छा नहीं है ये सब चीज़े आपका टाइम खराब करती है।
क्रिस्टोफर नोलन ओपन हैमर फिल्म के OTT रिलीज़ का उनको इंतज़ार था जिनको मॉस मसाला कमर्श्यल फिल्मे पसंद नहीं है अगर आप को मॉस इंटरटेनमेंट पसंद है तब ये फिल्म आपके लिये नहीं बनी है क्रिस्टोफर नोलन ने हमें बहुत से सुपर हीरो वाली फिल्मे दी है जिनमे दुनिया को पापो से बचाने सुपर हीरो आते है पर ओपन हैमर थोड़ी अलग तरह की फिल्म है इस फिल्म को देखने के लिए आपको दिमाग लगाना होगा।पर ये फिल्म अभी जीओसिनेमा पर 21 मार्च को इग्लिश में ही रिलीज़ की जानी है ओपन हैमर में दुनिया के पहले परमाडु बम को किस तरह और किसने बनाया था डिटेल में दिखाया गया है ये एक बयोपिक ड्राम है।
READ MORE
एक बहरा पुलिस वाला कैसे सुलझाता है MBBS डॉक्टर की साइको सटोरी