Your monster 2024 review in hindi:ब्रेकअप के बाद होने वाली पेचीदा मुश्किलों को दर्शाती हुई फिल्म ‘योर मॉन्स्टर’। कभी-कभी लोगों के लिए हम बहुत कुछ करते हैं लेकिन जब हमें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है तब वे ऐसा नहीं करते और हमें अकेला छोड़कर चले जाते हैं।
सोचिए तब यह कैसा होगा जब आपका बॉयफ्रेंड आप को छोड़ कर चला जाए,तब जब आपको उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी ऐसे ही एक काफी पेचीदा कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म की कहानी को हमारे समक्ष डायरेक्टर ‘कैरोलीन लिंडी’ ने रखा है।
स्टोरी का लेखन भी इन्होंने ही किया है। फिल्म योर मॉन्स्टर की लेंथ की बात करें तो यह एक घंटा 42 मिनट की है जिसका जोनर हॉरर और रोमांटिक ड्रामा कैटेगरी में आता है।
फिल्म के मेन किरदार में हमें ‘लॉरा’ (मेलिसा बैरेरा) नजर आती हैं जिन्होंने वैसे तो बहुत सारी फिल्में की हैं पर अगर उनकी हाल ही में आई फिल्म की बात करें तो इन्होंने इसी साल 2024 में आई फिल्म ‘एबिगेल’ में भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
pic credit imdb
स्टोरी-
फिल्म की कहानी ‘लौरा’ नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूम रही है जिसका किरदार मेलिसा बेरा निभा रही है, लौरा अपने बॉयफ्रेंड जैकब ,(एडमंड डोनोवैन) से बहुत प्रेम करती है और उसी के साथ पूरा जीवन बिताना चाहती है पर लौरा के साथ एक अनहोनी होती है और उसे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो जाती है
पर उससे भी बुरा तब होता है जब लौरा जैकब और अपने ब्रेकअप के दौर से गुजरती है वह उसे कैंसर की बीमारी के इलाज के बीच से छोड़ देता है और कहता है कि वह उसका साथ नहीं दे सकता।
वह इस बीमारी के साथ उसे नहीं झेल सकता साथ ही उसका सामान भी उसके मां के घर भेज देता है जिससे लौरा और भी ज्यादा टूट जाती है यही नहीं जिस ऑडिशन को बनाने में लौरा ने जैकब का साथ दिया था उस ऑडिशन के लिए भी जैकब ने लोरा को नहीं इनवाइट किया।
ऐसे में लौरा को अपनी फ्रेंड ‘माजी’ के घर पर रहना पड़ता है इसी बीच लौरा एक मॉन्स्टर से टकराती है जिसका नाम टॉम डेवी है। उसके बाद उसकी लाइफ में काफी बदलाव आते हैं अब क्या लौरा फिर से अपने बॉयफ्रेंड को वापस पा सकेगी और साथ ही यह कैसे पता चलेगा कि वह मॉन्स्टर कौन है
और लौरा से क्या चाहता है यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी। फिलहाल यह सिर्फ सिनेमाघरों में ही रिलीज की गई है आगे चलकर आपको जल्दी ही यह अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में भी देखने को मिल सकेगी।
pic credit instagram
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म के सिनेमाटोग्राफी ठीक-ठाक ही है क्योंकि इसमें ज्यादा कुछ काम नहीं था। कैमरा एंगल्स की बात करें तो यह अभी डीसेंट थे। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है जो इसकी थीम को पूरी तरह से सपोर्ट करता है।
फिल्म की खामियां-
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसका प्रोडक्शन क्वालिटी है जो की काफी लो है। जिसे देखने पर यह साफ-साफ पता चलता है कि मेकर्स ने बजट की बहुत सारी कटौती की है। फिल्म की दूसरी कमी इसकी लोकेशंस है जिसमें ज्यादातर लारा के घर को ही दिखाया जाता है
जो की एक हद तक ठीक लगता है लेकिन कुछ समय देखने के बाद यह थोड़ा बोरिंग हो जाता है। फिल्म में मॉन्स्टर के रूप में नजर आए एक्टर के चेहरे को भी अच्छे से मेकअप नहीं किया गया जिससे वह देखने में काफी भद्दा नजर आता है।
फिल्म की अच्छाइयां-
फिल्म की अच्छी चीजों की बात करें तो इनमें सबसे पहले दोनों ऐक्टर्स के बीच की बॉन्डिंग है जो की काफी ज्यादा अटैच नजर आती है। फिल्म को हल्का और लाइटवेट रखा गया है जिससे की कहानी काफी टेंस सिचुएशन में आने के बाद भी यह अपनी पकड़ बनाए रखती है।
फिल्म में लोरा के बॉयफ्रेंड की भूमिका निभाने वाले जैकब ने भी अपने किरदार को बहुत अच्छे से निभाया है और वे नेगेटिव रोल में भी अच्छे नजर आए हैं,जिन्हें देखकर एक विलन को देखते वक्त जो गुस्सा आपके दिल में उमड़ना चाहिए वह बखूबी निकल कर सामने आता है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आपको हल्की-फुल्की ड्रामा और रोमांटिक लव स्टोरी देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं हालाकि यह फिल्म यूथ कैटेगरी को ज्यादा पसंद आएगी। क्योंकि इसमें जो लव एंगल दिखाया गया है उससे इस उम्र के सभी लोग ज्यादा रिलेट कर सकेंगे।
फिल्म पूरी तरह से नीट एंड क्लीन है जिसमें किसी प्रकार का कोई भी गलत दृश्य नहीं दिखाया गया है जिसके कारण आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिया जाते हैं 5/2.5⭐ ⭐ ✨.
read more
जानिये “Kishkindha Kaandam” के ये Hidden Secrets दिमाग हिलाने वाले