Hania Amir Net Wort:हाल ही में कनाडा में हो रहे इंडियन पॉप स्टार बादशाह के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में, बादशाह को सपोर्ट करने के लिए उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड हानिआ आमिर भी कनाडा पहुंच गई और जिस तरह दोनों ने एक दूसरे का सर झुकाकर सराहना की है फैन्स को इनके रिश्ते में दोस्ती से कुछ ज़्यादा नज़र आरहा है।
आपको बता दें हानिआ आमिर पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में से एक जिन्हें पाकिस्तान से लेकर इंडिया सहित और भी कई देशों में बहुत ज़्यादा पसंद किया जा रहा है, उनके और इंडियन म्यूजिक स्टार बादशाह के बीच एक गहरी दोस्ती पिछले कुछ समय से देखने को मिल रही है।
दोनों एक दूसरे से आये दिन मिलते रहते है लेकिन अपने रिश्ते को दोनों ही अभी दोस्ती से ज़्यादा कुछ और नहीं बता रहें है। लेकिन उनके बताने से कोई फर्क नहीं पड़ता है जो कुछ दोनों के बीच चल रहा है वो साफ साफ नज़र आरहा है।
हानिआ की पोस्ट हुई वायरल –
कनाडा में जिस म्यूज़िक कॉन्सर्ट में हानिया आमिर बादशाह को सपोर्ट करने के लिए गई थी उसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसे हानिया आमिर ने ही शेयर किया था।
उस वीडियो में आप देखेंगे कि बादशाह ने जैसे ही अपना कंसर्ट शुरू किया उसके तुरंत बाद हानियां ने उनकी सराहना करते हुए अपने दोनों हाथ जोड़कर बादशाह के सामने अपना सर झुका दिया और वायरल हो रही पोस्ट में लिखा कि बादशाह एक रॉकस्टार है, एक अच्छे सिंगर है और हनिया के अच्छे दोस्त।
उसके बाद बादशाह ने भी ऑडियंस के साथ हानिया हानिया कहना शुरू कर दिया और पूरी ऑडीयंस में इनकी दोस्ती कि गुहार गूंज उठी।
इस पोस्ट को शेयर करते ही फैन्स ने इसको वायरल कर दिया जो इन दोनों के बीच दोस्ती से बहुत आगे के रिश्ते को दर्शा रही है भले ही दोनों अभी रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दें रहें है लेकिन जो नज़र आरहा है वो कुछ और है जो केमिस्ट्री दोनों के बीच नज़र अरही है।
इससे पहले लंदन में दिलजीत और बादशाह के कॉन्सेर्ट को भी किया था अटेंड –
ये पहली बार नहीं है इससे पहले लंडन में हुए दिलजीत दोसाँझ और बादशाह के कॉन्सेर्ट में भी हानिआ आमिर की प्रेजेंटेशन ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खिंचा था। तब भी दोनों स्टार एक दूसरे की प्रशंसा करते नज़र आये थे।दिलजीत ने भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस की खूब तारीफे की थी और स्टेज पर बुला कर उनके साथ परफॉर्म भी किया था।

pic credit x
आइये जानते है इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस जिसका नाम भले ही सिर्फ बातों में ही सही लेकिन बादशाह के साथ जुड़ गया है।उसकी पाकिस्तान के टॉप एक्टर्स में क्या पोजीशन है, उनकी नेटवर्थ क्या है।
Hania Amir Net Worth -हानिया आमिर नेट वर्थ –
इंडियन सिंगर बादशाह के साथ जिस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का नाम आज कल खूब चर्चाओं में है क्या आप जानते है उनकी कुल सम्पत्ति कितनी है। आपको बता दें, हमें प्यार हुआ था की सफलता के बाद इस एक्ट्रेस ने अपनी फीस को ओर भी ज़्यादा हाई कर दिया है।
अब वो अपने एक एपिसोड के लिए,जो वहाज अली के साथ मुख्य भूमिका वाला बहुत पसंद किया जाने वाला शो है, के लिए करीब तीन से चार लाख रूपये चार्ज करती है। इसी के साथी एक और फेमस शो “कभी मैं कभी तुम” के एक एपिसोड के लिए लगभग 1.20 लाख रूपये चार्ज करती है।जिससे उनकी कुल सम्पत्ति लगभग 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है।
इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने फवाद अली, सबा कमर और माहिरा खान जैसे रिचेस्ट पाकिस्तानी एक्टर्स को नेटवर्थ के मामले में पछाड़ दिया है।
Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी