1- Mrathvada मराठवाड़ा
ये मराठी वेब सीरीज आपको कोरी पाटी प्रोडक्शन नाम की यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगी। एक बेहतरीन वेब सीरीज है। इस सीरीज का बजट भले ही बहुत कम है लेकिन इसका कंटेंट एकदम हाई क्वालिटी का है जो आपको पूरा एंटरटेन करने वाला है।इस शो के आपको टोटल 6 से 7 एपिसोड देखना होंगे।जिनकी कहानी मोटिवेट करने वाली है।
2- Samantar समान्तर
2020 में आयी इस मराठी वेब सीरीज के आपको दो सीजन देखने को मिलेंगे, जिनका डायरेक्शन दो अलग-अलग डायरेक्टर्स ने किया है और दोनों ही अपनी अपनी जगह बेहतरीन है लेकिन दोनों को अगर कंपेयर किया जाए तो पहला सीजन बेस्ट है।शो की कहानी कुमार महाजन नाम की एक शख्स के चारों ओर घूमती है जो अपनी किस्मत बदलने के लिए एक नई खोज पर निकलता है।ये शो देखकर आपकी किस्मत भी पूरी तरह से बदलने वाली है।इस शो की imdb रेटिंग है 8.2*।
3- Badlee बदली
प्लैनेट मराठी नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको यह मराठी वेब सीरीज देखने को मिल जाएगी जिसकी कहानी एक ऐसे स्कूल टीचर पर आधारित है जिसको अपनी ड्यूटी करने के लिए बदली नाम के गांव में जाना पड़ता है। जहाँ उसे कई बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसमें से एक परेशानी होती है स्कूल में बच्चों का ना होना।स्कूली शिक्षा के लिए एक अच्छे मेसेज वाला शो है ये।इस शो की imdb रेटिंग है 9.3*।
4- B. E. Rojgaar बी ई रोजगार
2022 में रिलीज़ हुई ये भी मराठी भाषा की वन ऑफ द बेस्ट वेब सीरीज है जिसकी कहानी तीन बैचलर्स पर आधारित है जो अच्छे दोस्त हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग की हुई है लेकिन उनके पास कोई भी ढंग की जॉब नहीं है और तीनों अपनी अपनी लाइफ में फाइनेंशियल प्रोबलम से जूझ रहे हैं।लेकिन इन तीनों की लाइफ तब बदल जाती है जब यह एक एग्रीकल्चर से रिलेटेड ऐसा प्रोडक्ट बनाते हैं जिससे यह पूरी तरह से फेमस हो जाते हैं। इनोवेशन वाली एक कहानी है जो आपको नया करने के लिए प्रोत्साहित करती है।इस शो की imdb रेटिंग है 9*।ये शो आपको भारतीय डिजिटल पार्टी नाम के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगा।
5- Parees परीज
ये एक मराठी वेब सेरीज है जिसको 31 अगस्त 2021 को प्लैनेट मराठी नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।इस शो की कहानी थ्रिलर और एक्शन से भरी हुई है। जिसके टोटल 6 एपिसोड है और अगर इसकी आईएमडीबी रेटिंग के बाद की जाए तो 8.9 स्टार की रेटिंग इस शो को मिली है। वन ऑफ़ द बेस्ट मराठी वेब सीरीज है जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।