Red one:जुमांजी और फास्ट एंड फ्यूरियस को सीधी टक्कर देती यह फिल्म

Red one exclusive review in hindi

Red one exclusive review in hindi:क्रिसमस का त्योहार हर साल नई खुशियां और उमंग लेकर आता है यह हमें भरोसा दिलाता है कि जल्दी हम एक नए वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं और इसी दिन सेंटा क्लास भी बच्चों को बहुत सारे गिफ्ट देते हैं। जिन्हें पाकर सभी बच्चों में खुशियों की लहर दौड़ जाती है।

लेकिन तब क्या हो जब सेंटा ही ना रहें। जी हां हम ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम ‘रेड वन’ है ।जो 15 नवंबर को पूरे भारत में हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली है, हालांकि फिलहाल इस फिल्म को यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में रिलीज कर दिया गया है। आईए जानते हैं फिल्म के बारे में।


फिल्म के मेन किरदार में हमें ड्वेन जॉनसन देखने को मिलते हैं। जिन्होंने इससे पहले 2017 में आई काफी फेमस फिल्म ‘जुमानजी वेलकम टू द जंगल’ से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी, इसके बाद उन्होंने फास्ट एंड फ्यूरियस और ब्लैक एडम जैसी दर्जनों फिल्मों में काम किया।


साथी ही उनके सहयोगी रोल में ‘क्रिस इवान’ भी नजर आए हैं जिन्होंने डेडपुल और द अवेंजर्स’ जैसी फिल्मों में काम किया है।बात करें रेड वन फिल्म के डायरेक्टर की तो इस फिल्म को’जेक कासदान’ ने निर्देशित किया है ।

जिन्होंने साल 2019 में आई फिल्म जुमानजी द नेक्स्ट लेवल को भी प्रोड्यूस किया था। बात करें रेड वन फिल्म की लेंथ की तो यह 2 घंटा 3 मिनट की है। जो की हॉलिडे कॉमेडी और एक्शन की कैटेगरी में आती है।

Red one exclusive review in hindi

PIC CREDIT IMDB

कास्ट-

ड्वेन जॉनसन,क्रिस इवान, किरनान शिपका, जेके सिमंस ।

स्टोरी-

फिल्म की स्टोरी साल के अंत में क्रिसमस पर आने वाले सांता क्लास पर आधारित है। हालांकि हम आपको बता दें फिल्म में दिखाया गया सांता क्लास असली है और उनकी एक अलग दुनिया है अपनी दुनिया से वह हर बार निकल कर इंसानी दुनिया में आते हैं और बहुत सारे गिफ्ट बांटकर जाते हैं।

और यह पूरी प्रणाली चलाने के लिए सांता क्लास की दुनिया में एक संस्था है जो सभी चीजों को संचालित करती है और यह ध्यान रखती है कि किन लोगों को गिफ्ट देने हैं और साथ ही उनका एक बॉडीगार्ड भी है जिसका किरदार ‘केलम ड्रिफ्ट’ (ड्वेन जॉनसन) ने निभाया है।

Red one exclusive review in hindi


लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सांता क्लास को उन्हीं की दुनिया में मौजूद एक चुड़ैल जिसका किरदार ‘किरनान शिपका’ ने निभाया है। वह काफी खराब प्रवृति की लड़की है जिसके द्वारा सेंटा को किडनैप कर लिया जाता है, जो सेंटा की सारी शक्तियां छीन कर दुनिया के सभी लोगों को दंडित करना चाहती है। क्योंकि उसका मानना है कि मनुष्य जाति काफी बिगड़ चुकी है जिसे सुधारने की जरूरत है ना की क्रिसमस इफ पर गिफ्ट देने की।


जिन्हें ढूंढने के लिए ड्वेन जॉनसन की मदद ली जाती है। क्योंकि वह सेंटा के बॉडीगार्ड होने के साथ-साथ एक ‘आई एल एस इन्फोर्समेंट लॉस स्टेक’ नाम के संस्था से भी जुड़े हुए हैं। जिनका साथ जैक ओ मैली देते है। आगे की कहानी इसी पर नजर आती है क्या वे सैंटा को ढूंढ पाता है।

या फिर वह चुड़ैल उनकी सारी शक्तियां छीन कर उन्हें मार देती है यह सब जाने के लिए आपको देखनी पड़ेगी या फिल्म जो आपके नजदीकी सिनेमाघर में 15 नवंबर के दिन हिंदी में रिलीज होने वाली है।

टेक्निकल एस्पेक्ट-

फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो यह काफी सटीक ढंग से सभी सीन्स का अच्छे से साथ देता है। फिर चाहे बात हो कॉमेडी सींस की या फिर एक्शन सभी फील्ड में यह अच्छे से वर्क करता है।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी ‘डएन मिनडेल’ ने की है,जो कि अपने काम को अच्छे से करना जानते हैं और यही उन्होंने इस फिल्म के साथ भी किया है।


कैमरा एंगल्स भी अच्छे हैं जिनमें कुछ ज़ूम शॉट का उपयोग किया गया है जिससे कुछ सीन्स ज्यादा ही स्टाइलिश नजर आते हैं।

खामियां-

फिल्म की सबसे बड़ी कमी कहानी की स्पष्टता है” जो कि शुरू होने पर कुछ देर तक आपके समझ में नहीं आती, क्योंकि सेंटा की दुनिया हमारी दुनिया से काफी अलग दिखाई गई है जिसमें बिना किसी डिस्क्लेमर के कहानी को स्टार्ट कर दिया जाता है, और दर्शक काफी देर तक भटकते रहते है तब जाकर वह समझ पाते है कि यह सांता क्लास की एक अलग दुनिया है।


मूवी में क्रिस इवान के कैरेक्टर को ज्यादा डेवलप नहीं किया गया है जिससे वह किसी “खाने की प्लेट में मौजूद एक्स्ट्रा सांभर के जैसे नजर आते हैं”, जो की कहानी में तो है पर यह नहीं समझ आता कि क्यों है।
सांता क्लास की दुनिया में बहुत सारे क्रिएचर्स और इंसान एक साथ नजर आते हैं जिनके बारे में स्पष्ट करना मेकर्स ने ज्यादा जरूरी नहीं समझा।


वही पुराने अवतार में नजर आए हैं जिसे देखकर जुमानजी फिल्म की याद आ जाती है, उनके एक्टिंग की बात करें तो हमेशा ही वह अपना हंड्रेड परसेंट देते हैं और इस फिल्म में भी यही नजर आया है। अगर बात करें क्रिस इवान की तो उनके पास फिल्म में कुछ ज्यादा करने को था ही नहीं, वे बस पूरे टाइम सपोर्टिंग रोल में ही नजर आए, फिर भी उनकी एक्टिंग बढ़िया थी।


फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी दमदार है फिर चाहे वह इसमें दिखाए गए सी जी आई इफेक्ट हो या फिर एक्शन सीक्वेंस।फिल्म में भले ही डिटेलिंग की थोड़ी कमी थी लेकिन फिर भी इसकी कहानी को एक नए कांसेप्ट पर रचा गया है जिसे आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा।


किरनान शिपका जो भले ही चुड़ैल के रूप में फिल्म में नजर आई है पर फिर भी वह स्क्रीन पर काफी खूबसूरत दिखाई देती हैं उन्होंने भी अपने रोल को ठीक-ठाक निभाया है।

Red one exclusive review in hindi

PIC CREDIT IMDB

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आपको इस क्रिसमस कुछ नया देखना है तो आप रेड वन फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं जिसकी कहानी पूरी तरह से यूनीक कॉन्सेप्ट पर गढ़ी गई है।

साथी फिल्म में ड्वेन जॉनसन का जलवा भी दिखाई देता है जो कि उनके फैंस के लिए क्रिसमस पर मिले गिफ्ट के समान है। फिल्म में किसी भी तरह की न्यूडिटी वा वल्गैरिटी नहीं दिखाई गई है, जिससे आप इस फिल्म को अपनी पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं।

हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/3 ⭐.

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment