Ramcharan game changer teaser:रामचरण की फिल्म गेम चेंजर का टीज़र आज यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है । आज हम अपने इस आर्टिकल में हम रिव्यू करेंगे गेम चेंजर के टीज़र का।तो आईए जानते हैं कैसा है गेम चेंजर का टीजर और किस तरह से रामचरण ने अपनी एक्टिंग के बल से दर्शकों को प्रभावित किया है। रामचरण के अलावा इस फिल्म में हमें कियारा आडवाणी,एस जे सूर्य और दिल राजू भी देखने को मिलेंगे।
टीज़र की शुरुआत में हमें बारिश दिखाई जाती है। इस बारिश का वीएफएक्स बेहद निराशाजनक है। आज के टाइम पर यूट्यूबर भी इससे अच्छा स्पेशल इफेक्ट अपने वीडियो में इस्तेमाल करते हैं।
डायरेक्टर के पास अगर बजट की कमी है तब ऐसा किया जाए तो हैरानी नहीं होगी पर रामचरण की फिल्म गेम चेंजर का बजट तो 450 करोड रुपए है। 450 करोड रुपए का बजट होने के बावजूद इतना खराब स्पेशल इफेक्ट जब आप टीजर की इंट्रो में ही प्रेजेंट कर रहे हैं तो फिर टीजर से लोगों को निराशा ही हासिल होगी।
गेम चेंजर का निर्देशन एस शंकर ने किया है जिन्होंने रोबोट जैसी फिल्म बनाई है। रोबोट में हमें शानदार वीएफएक्स देखने को मिला था तो फिर क्या वजह रही है जो की गेम चेंजर में इतना खराब वीएफएक्स इफेक्ट दिखाया गया।
PIC CREDIT INSTAGRAM
कैसा है गेम चेंजर का टीजर
टीज़र हमें पूरा का पूरा मासी लोक में दिखाई दे रहा है। रामचरण को मांस ऑडियंस काफी पसंद करती है पर इस टीज़र को बहुत कंफ्यूज बनाकर हमारे सामने पेश किया गया है जिस फिल्म की स्टोरी को समझने में थोड़ी सी परेशानी आ रही है।
गेम चेंजर एक पॉलीटिकल सोशल ड्रामा फिल्म है। जैसा आपको पहले की शंकर की सभी फिल्मों में देखने को मिलता है कि वह अपनी फिल्म के माध्यम से एक संदेश देते हैं। अभी हाल ही में आई इंडियन टू कमल हसन वाली फिल्म को भी कुछ इसी तरह से पेश किया गया।
टीज़र को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म को आज से 10 से 15 साल पहले आना था। फिल्म में रामचरण को एक आईएएस ऑफिसर के रूप में दिखाया जाएगा इनको इंडिया की करप्ट राजनीति के खिलाफ लड़ता हुआ दिखाया जाएगा फिल्म में रामचरण की एक बैक स्टोरी को भी दर्शाया जाएगा इस बैक स्टोरी से रामचरण को राजनीति के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिलती है और वह इसके खिलाफ लड़ते हैं और सबके हीरो बनते हैं।
PIC CREDIT INSTAGRAM RAMCHARAN FAN alwaysramcharan1985
हम कभी भी टीजर को देखकर फिल्म के बारे में अच्छा या बुरा अनुमान नहीं लगते हैं। इससे पहले भी बहुत सारे टीज़र खराब होने के बावजूद फिल्म अच्छी निकली एग्जांपल के तौर पर अभी हाल ही में आई रजनीकांत की वेट्टैयां मूवी इसका ट्रेलर खराब होने के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया।
अभी इस टीचर को देखकर ऐसा फील नहीं हो रहा है कि इस फिल्म में हमें कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी देखने को मिल सकता है। बाकी तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा की फिल्म में क्या-क्या दिखाया जाने वाला है। हां पर रामचरण का वही स्वैग वाला लुक आपको पसंद आएगा जिसकी वजह से रामचरण के फैन इनको थिएटर में देखने के लिए जाते हैं। पर फिर भी यह टीजर के सभी निगेटिव पॉइंट को इग्नोर किया जा सकता है अगर फिल्म में हमें कुछ अलग देखने को मिले।
PIC CREDIT INSTAGRAM
टीज़र को देखकर ऐसा लगता है की फिल्म में रामचरण को बेहद गुस्से वाला इंसान के रूप में दिखाया जाने वाला है इस तरह की फिल्में पहले भी साउथ इंडस्ट्री में बहुत सारी देखी जा चुकी हैं फिल्म का टॉपिक कोई नया जैसा नहीं है इस फिल्म को देखने की सिर्फ दो वजह है एक तो शंकर और दूसरा रामचरण हम तो यही आशा करते हैं।
की फिल्म अपने कंटेंट के बल पर एक अच्छा रिस्पांस करें और बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर दे।
रामचरण की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और हमारी यही आशा है कि उनके सारे फैन मिलकर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित करें।
READ MORE
हीरो को पता है के वो मरने वाला है एक रोमांटिक रुला देने वाली सीरीज