अभी हाल ही में Divyenndu ने अपना एक इंटरव्यू ह्यूमन आफ बॉम्बे के साथ किया दिव्येंदु ने अपनी फिल्मो और अपने जीवन के बारे में बहुत सी बाते की इन्होने बहुत से खुलासे भी किये आने वाले मिर्ज़ापुर के सीजन ३ के बारे में। दिव्येंदु कहते है के एक टाइम था जब मेरे से लोग पूछते थे के आप ऐसी फिल्मे क्यों करते है इतनी डार्क फिल्मे खून खराबा लड़ाई झगड़ा गली गलौज तब दिव्येंदु बताने है के मैं ये समझता हूँ ये सब चीज़े हमारे समाज की हकीकत को बया करता था ये कुछ भी या इस फिल्म में कुछ भी काल्पनिक नहीं है।
दिव्येंदु का बचपन से सपना था एक्टर बनने का
दिव्येंदु बताते है के उनका बचपन से ही एक्टर बनने का सपना था न की हीरो अब जब लोग उनको हीरो कह कर पुकारते है तब उनको अहसास होता है के लोग उनकी एक्टिंग को पसंद करते है। और बहुत प्यार भी करते है दिव्येंदु आगे कहते है के मै बहुत मेहनत करता हूँ एक्टिंग में यही वजह है के लोग मुझे प्यार करते है दिव्येंदु को लॉ में बहुत इंटरेस्ट था पर फिर वो प्ले करने लगे तो इनका रुझान एक्टिंग की ओर खिच गया।
दिव्येंदु ने FTI से एक्टिंग सीखी
FTI भारतीय फिल्म और टेलीविजन संसथान है जो की पुढे में है दिव्येंदु बताते है के मेरी ज़िंदगी के सबसे अच्छे दिन FTI में ही गुजरे है मैंने वहा पर बहुत कुछ सीखा एक्टिंग में जिसकी बदौलत आज मै इस मुकाम पर हूँ। दिव्येंदु बताते है के जब वो अपने कॉलेज में थे तब उनको पता चला एक दिन के FTI का एक्टिंग कोर्स रिस्टार्ट हो रहा है वो भी 28 साल के बाद तभी दिव्येंदु ने सोच लिया था के मै इसके लिए और ये मेरे लिए ही बनाया गया है।
दिव्येंदु ने क्या बताया मिर्जापुर के सीजन ३ के बारे में
FTI भारतीय फिल्म और टेलीविजन संसथान है जो की पुढे में है दिव्येंदु बताते है के मेरी ज़िंदगी के सबसे अच्छे दिन FTI में ही गुजरे है मैंने वहा पर बहुत कुछ
सीखा एक्टिंग में जिसकी बदौलत आज मै इस मुकाम पर हूँ। दिव्येंदु बताते है के जब वो अपने कॉलेज में थे तब उनको पता चला एक दिन के FTI का एक्टिंग कोर्स रिस्टार्ट हो रहा है वो भी 28 साल के बाद तभी दिव्येंदु ने सोच लिया था के मै इसके लिए और ये मेरे लिए ही बनाया गया है।
कौन-कौन था दिव्येंदु के क्लास में
दिव्येंदु की क्लास मेट रसिका थी जिनको हमने मिर्ज़ापुर में बीना तिरपाठी के कैरेक्टर में देखा था ऐसे बहुत से एक्टर इनके साथ बैच मेट थे जो आज बहुत सक्सेस हो चुके है।
दिव्येंदु जोमो पर्सन है
दिव्येंदु बहुत ज़ादा पार्टी में आते जाते नहीं है न ही बहुत लोगो से मिलते है दिव्येंदु बताते है के वो एक सुपर जोमो है मतलब जोमो के भी बाप।
जोमो जॉय आफ मिसिंग आउट क्या होता है शोशल मीडया से दूर रहे दुसरो की ज़िंदगी से ज़ादा खुद को टाइम देना है।
जो फोटो हम शोशल मीडया पर देखते है वो पूरी तरह से सही नहीं होते।
दूसरो को खुश करने के लिए आपको खुद को बदलने की जरूरत नहीं है।
प्रजेन्ट को इंजॉय करने के लिए पास्ट को भूलना होगा।
कभी भी खुद की तुलना दूसरे से न करे किसी दो इंसान की ज़िंदगी एक जैसी कैसे बन सकती है।
फॉमो से बाहर निकले और जोमो को इंजॉय करें।
नहीं दिखेंगे इस बार दिव्येंदु मिर्ज़ापुर में
दिव्येंदु ने इस बात की खुद कन्फर्मेशन दे दी है के वो इस बार के मिर्ज़ापुर के सीजन में दिखाई नहीं देने वाले है मिर्जापुर के मुन्ना के किरदार से फेमस हुए दिव्येंदु ने कहा है के वो अब मिर्ज़ापुर के पार्ट नहीं होने वाले है। उन्होंने इस सीजन को छोड़ने का एक कारण ये बताया के उनका जो कैरेक्टर था मिर्ज़ापुर में वो बहुत डार्क दिखाया गया था जो की उनको लगा के अब उनके लिए ठीक नहीं है।
यही वजह रही के वो इस करैक्टर से अलग हो गए है और मिर्ज़ापुर के तीसरे सीजन को छोड़ दिया ये खबर मिर्ज़ापुर के मुन्ना भैया के फैन के लिए एक बुरी खबर होने वाली है दिव्येंदु के फैन मुन्ना भैय्या को दोबारा से मिर्ज़ापुर में देखना चाहते है।
Yodha Ott Release date,क्या सच में इस दिन रिलीज़ हो रही है योद्धा