“What Comes After Love” Review In Hindi:अगर आपको अपने पार्टनर के साथ अच्छे कॉन्टेन्ट वाली फ़िल्में और सीरीज देख कर अच्छा समय बिताना है।तो आप इस कोरियन वेब सीरीज को अपनी लिस्ट में शामिल कर लीजिये जो मस्ट वॉच सीरीज है।ये एक साउथ कोरियन रोम कॉम जोनर की फिल्म है जिसमें आपको एक जोड़े के बीच का सच्चा प्यार देखने को मिलेगा।
शो का नाम है “What Comes After Love” जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपना बहुत ज्यादा समय नहीं देना होगा क्यूंकि ये शो एक शॉर्ट मेलो ड्रामा है जिसमें आपको टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलेंगे। शो का पहला एपिसोड 27 सितम्बर 2024 को रिलीज किया गया था।
और अब इसका लास्ट एपिसोड भी 25 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है।शो को अभी हिंदी में रिलीज नहीं किया गया है सिर्फ कोरियन लैंग्वेज में इंग्लिश सबटाइटल के साथ आप फिल्म को देख सकते है।लेकिन अगर आपको इस शो को हिंदी डब में देखना है तो इसके ott रिलीज तक आपको इंतज़ार करना होगा।
आइये जानते है शो की कहानी से जुड़े कुछ और इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में।
PIC CREDIT IMDB
शो की कहानी –
रोमांटिक मेलोड्रामा व्हाट कम्स आफ्टर लव की स्टोरी ली सेओंग के करैक्टर के चोरों और घूमती है जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए जापान जाती है और वहाँ जाने के बाद इसकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है। क्योंकि वहां उसे जंग हो का कैरेक्टर मिलता है जिसकी वजह से ही उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है।
.
दोनों के बीच की नजदीकियां बहुत ज्यादा बढ़ जाती है दोनों एक दूसरे के बहुत ज्यादा करीब आ गए होते हैं और प्यार की सभी हदों को पार कर लिया होता है।लेकिन सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स भी आपको इस शो में यहीं से एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे जिसके बाद दोनों के बीच का रिश्ता गड़बड़ा जाता है दोनों के बीच का मनमुटाव कहानी को बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाता है।
अगर आपको रोमांटिक फिल्मों और ड्रामा में कुछ ज्यादा ही इंटरेस्ट है तो आप इस शो को जरुर देखना इसमें आपको खूब सारा रोमांस देखने को मिलेगा।फिल्म में आपको कुछ भी बिल्कुल नया या फिर हटकर देखने को नहीं मिलेगा कहानी आपको पहले से देखी हुई लगेगी लेकिन जिस तरह से कहानी को रिप्रेजेंट किया गया है वह बहुत ही बेहतरीन है।कहानी आपको खुद से जोड़ लेगी।
बेस्ट डायरेक्शन एंड कैमरावर्क –
इस शो के दूसरे एपिसोड में आपको एक सीन देखने को मिलेगा जिसमें शो का हीरो एयरपोर्ट पर अपनी हीरोइन से जाकर मिलता है उस सीन को जिस तरह शूट किया गया है, जिस तरह कैमरा को घुमा घुमा कर सीन की शूटिंग की गई है फिल्म के बेस्ट प्रोडक्शन का सबूत आपको मिलता है।
इसके अलावा एक गार्डेन वाला सीन आपको देखने को मिलेगा जिसमें हीरो हीरोइन भागते चले जारहे है और जिस तरह गार्डेन फूलो से भरा हुआ है बेस्ट सीन है शो का।
एक सीन आपको देखने को मिलेगा जिसमें हीरो हीरोइन काफी समय के बाद एक दूसरे के सामने अए है और एक ही ऑफिस में काम कर रहे है। इस ऑफिस वाले सीन को बहुत ही बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है। शो में आपको एक्टर्स की बढ़िया एक्टिंग देखने को मिलेगी।
निष्कर्ष : अगर आप एक रोमांटिक मेलोड्रामा देखने में इंट्रेस्ट रखते है जिसमें आपको कहानी, एक्टर्स की बेस्ट एक्टिंग, बेस्ट कैमरा वर्क,बेस्ट सिनेमाटोग्राफी देखना अच्छा लगता है तो आप इस शो को देख सकते है जिसमें आपको एक अच्छी प्रेमकहानी देखने को मिलेगी। इस शो को IMDB पर 8.7* की रेटिंग मिली है।एक ऐसा शो है जिसे देखने के बाद आप फील गुड करने वाले है।
READ MORE
मां की तलाश में प्यार को पाने का सफर,लेकिन क्या माँ भी मिल पाएगी? जानने के लिए देखेंगे ये शो