Daitya:दैत्य और देवी की पैरानॉर्मल कहानी,या होगा डर का ओवर डोज़

Daitya movie review in hindi 2024

Daitya movie review in hindi 2024:गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की ओर से एक नई हॉरर फिल्म रिलीज की गई है जिसका नाम ‘दैत्य’ है। बात करें फिल्म के जॉनर की तो यह हॉरर और मिस्ट्री की कैटेगरी में आता है। फिल्म की लेंथ एक घंटा 42 मिनट की है।

जिसकी कहानी एक गांव की है जहां पर बहुत सारी रहस्यमई चीजे घट रही हैं जिनके ऊपर से पर्दा उठाने के लिए प्रोफेशनल इन्वेस्टिगेटर का सहारा लिया जाता है। फ़िल्म का डायरेक्शन ‘मितुल गुप्ते’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल २०१२ में आई फ़िल्म ‘बॉस’ का भी निर्देशन किया था।

कहानी –

फ़िल्म की स्टोरी ‘मीरा’ (अनुराधा रुद्र प्रिया) और ‘लाली’ (कैनरी पंक्ति) दो दोस्त जोकि पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर है इन्हीं पर फिल्म की कहानी रची गई है।जोकि अपने गांव घूमने जाते है जहां पर कुछ पैरालौकिक घटनाएं घट रही थी।जैसा कि मीरा और लाली जोकि इन सब चीजों पर भरोसा नहीं करते और सभी को साइंस से जोड़ती हैं।

वह इस सभी घटनाओं के ऊपर से पर्दा उठाने के लिए जुट जाती है जहां पर इनकी मुलाकात ‘देवी’ (रूबी ठक्कर) से होती है जो कि एक गांव की प्रसिद्द ओझा है जिन्हें देखत ये दोनो वेस्टीगेटर लड़कियां काफी प्रभावित होती है और बहुत सी चीज़ों पर भरोसा करने लग जाती है।

जैसे जैस से दोनों गांव में हो रही घटनाओं का इन्वेस्टिगेशन करती है पता चलता है कि यह क्यों हो रही है और इनके पीछे कौन है।क्या गांव का ही कोई इन सब के पीछे है या फिर कोई आत्मा सच में इस गांव में मौजूद है यह सभी सवालों का सवाल तो आपको फिल्म देखने पर ही पता लगेगा जिसके लिए आपको देखनी होगी यह मूवी जोकि फिलहाल आपके नज़दीकी सिनेमा घरों में उपलब्ध है।

खामियां-

फ़िल्म की एक बड़ी कमी इसकी लेंथ है जिसे थोड़ा और बढ़ाया जा सकता था जिससे कहानी थोड़ी लंबी हो जाती और इंगेजमेंट बनी रहती।

अच्छाइयां-

फ़िल्म को देख कर यह पूरी तरह से हॉरर फील कराने में कामयाब होती है।कलाकारों की एक्टिंग और पूजा वाले सभी सीन एक अलग छाप छोड़ जाते है जिन्हें देख कर पूरा भूतिया माहौल क्रिएट हो जाता है। बात करें इसकी सिनेमेटोग्राफी और म्यूजिक की तो जैसा कि आप जानते है किसी भी हॉरर फिल्म के लिए उसका बैकग्राउंड म्यूजिक इसके पिलर के समान होता है।

जोकि दर्शकों को फिल्म से जोड़े रखता है तो हम आपको बता दे इस फिल्म का भी म्यूजिक काफी दमदार है। चाहे फिल्म की वो डार्क थीम हो या फिर वह हॉन्टेड गांव हर एक फैक्टर पर यह मूवी खरी उतरी है।फिल्म का डायरेक्शन मितुल गुप्ते ने किया है जोकि काबिले तारीफ है क्यों की इतनी कम प्रोडक्शन कॉस्ट के साथ अच्छी फिल्म बनाना काफी मुश्किल काम है जिसे मितुल ने बखूबी कर दिखाया है।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आपको गांव के थीम पर बनी डार्क हॉरर फिल्में देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस न करें। जोकि आपके मजे को दुगुना करने की और रातों की नींद उड़ाने के लिए काफी है। फ़िल्म में बहुत से जंप स्केयर मोमेंट भी है जिन्हें आप खूब इंजॉय करेंगे।

हमारी ओर से इस फ़िल्म को दिए जाते है 5/3.5 ⭐.

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush