तेलुगू सिनेमा इंडस्ट्री की ओर से एक नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई है, जिसका नाम ‘लव रेड्डी’ है। फिल्म का жанр लव और एडवेंचर है। फिल्म की लंबाई लगभग दो घंटे 18 मिनट की है। मूवी का डायरेक्शन ‘स्मरण रेड्डी’ ने किया है।
जिन्होंने इस फिल्म से ही अपने डायरेक्शनल करियर में डेब्यू किया है। फिल्म की कहानी लव एंगल पर बेस्ड है, जिसमें एक 30 साल के कुंवारे लड़के नारायण की शादी नहीं हो रही, जिसके कारण इनके घरवाले चिंतित रहते हैं।
फिल्म की स्टोरी के मेन लीड रोल में ‘नारायण रेड्डी’ (अंजन रामचंद्र) नाम के किरदार को दिखाया गया है, जो पेशे से कर्नाटक की एक कपड़ा फैक्ट्री में सुपरवाइज़र का काम करता है।
जो 30 साल का हो चुका है, जिसके कारण इसके माँ-बाप को इनकी शादी की चिंता लगी रहती है। जिन्होंने शादी के लिए इससे पहले बहुत सारे रिश्ते खोजे थे। हालांकि, बाद में किसी न किसी कारणवश सभी रिश्ते कैंसिल हो जाते हैं। लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट तब देखने को मिलता है, जब कहानी में ‘दिव्या’ (श्रावणी) की एंट्री होती है, जो खाद्य निगम में जॉब करती है।
जिसे नारायण रेड्डी से पहली नज़र में प्यार हो जाता है, और वह अपना दिल दे बैठती है। फिल्म में आगे इन दोनों की लव स्टोरी का एंगल काफी गहराई से दिखाया गया है। जैसे ही उनके माता-पिता को इन दोनों के लव एंगल के बारे में पता चलता है, सभी लोग शादी की तैयारियों में जुट जाते हैं, और इंतज़ार करते हैं कि कब “नारायण रेड्डी उर्फ लव रेड्डी” दिव्या को प्रपोज़ करे, और कब वह इन दोनों की शादी का मुहूर्त निकलवाए।
हालांकि, दिव्या नारायण के सामने कुछ शर्तें रखती है।
क्या इन दोनों की शादी हो पाती है?
क्या हैं वे शर्तें? यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी ये फिल्म, जो आपके नज़दीकी सिनेमाघर में रिलीज़ कर दी गई है।
खामियाँ
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी कहानी है, जिसमें किसी भी तरह का नयापन देखने को नहीं मिलता, क्योंकि इसकी कहानी काफी पुराने ढर्रे की है। इसकी दूसरी सबसे बड़ी कमी इसकी लंबाई है, जो काफी ज़्यादा है, जिसे थोड़ा कम किया जा सकता था। फिल्म की तीसरी कमी इसकी कहानी का एक्ज़ीक्यूशन है, जो काफी धीमा है।
टेक्निकल एस्पेक्ट
मूवी का बैकग्राउंड म्यूज़िक काफी अच्छा है, जिसमें किसी तरह की कमी फील नहीं होती। बात करें इसकी पटकथा की, तो उसे थोड़ा तेज़ रखने की ज़रूरत थी।
फिल्म के सभी कैमरा एंगल्स ठीक हैं, सभी सीन्स को अच्छे से फिल्माया गया है।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आपको धीमी लव स्टोरीज़ देखना पसंद है, तो आप ये फिल्म रिकमेंड कर सकते हैं, जिसे देखकर आप शाहिद कपूर स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘विवाह’ को ज़रूर याद करेंगे। हालांकि, मूवी अपनी लंबाई के मामले में थोड़ी ज़्यादा है, लेकिन फिर भी यह आपको बोर नहीं करती।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 2.5/5 ⭐।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Guru Randhawa Upcoming Movies 2025: गुरु रंधावा की आगामी फिल्में







