1- सेवन इयर्स ऑफ नाइट (यूट्यूब)
2018 में रिलीज हुई ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी एक ऐसे व्यक्ति को आपके सामने रखती है जो अपनी फैमिली के साथ कहीं जा रहा होता है तभी इससे एक छोटी बच्ची का एक्सीडेंट हो जाता है। घबराहट में जब इसे कुछ समझ में नहीं आता,तो उस बच्ची की लाश को नहर में फेंक देता है।
लेकिन जो उस मरी हुई बच्ची का बाप है वो थोड़ा बिगड़ा हुआ बंदा है जो अपनी बेटी की मौत का बदला किसी भी हाल में लेना चाहता है।
किस प्रकार इस केस की इन्वेस्टिगेशन होगी और उस सीधे-साधे बंदे को पनिश किया जाएगा यह सब देखना आपको बहुत ही ज्यादा इंगेजिंग लगेगा। इस कोरियन फिल्म को आईएमडीबी पर 6.8 स्टार की रेटिंग मिली है जो आपको एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए।
यह फिल्म आपको यूट्यूब के सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट नाम के चैनल पर हिंदी डब्ड में देखने को मिल जाएगी।
2- अप ऑन द मैजिक रोड्स (प्राइम वीडियो)
रशियन भाषा में बनी ये एक एडवेंचर फेंटेसी फिल्म है जिसकी कहानी एक ऐसे लड़के के चारों ओर घूमती है जिसे एक घोड़ा की जान बचाने के बाद कुछ पॉजिटिव एनर्जी मिल जाती है।ये घोड़ा अपने इस साथी की हर तरह से मदद करना चाहता है। जो उस समय काफी मददगार साबित होता है जब इस लड़के को अपनी प्रेमिका के लिए एक मिस्टीरियस बर्ड को ढूंढना होता है।
क्या यह लड़का अपनी प्रेमिका के सपनों को पूरा कर पाएगा और यह घोड़ा उसकी किस तरह से मदद करेगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो प्राइम वीडियो की ओट प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।
3- डोर लॉक
यह एक साउथ कोरियन फिल्म है जिसकी कहानी एक एसी लड़की को दिखाती है जो अकेली रह रही होती है लेकिन दुनिया को ऐसा दिखती है कि उसके घर में जेंट्स भी रहते हैं जिसकी वजह से वह अक्सर बाहर जब कपड़े सुखाने डालती है तो उसमें जेंट्स अंडरवियर भी डाल दिया करती है लेकिन फिर भी एक दिन एक चोर उसके घर में घुस जाता है।
यह सब कैसे होता है ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा, जिसे आईएमडीबी पर 6.4 स्टार की रेटिंग मिली है। यह फिल्म आपको प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।
4- द ऑर्डर (प्राइम वीडियो
आईएमडीबी पर 6.8 स्टार की रेटिंग वाली यह क्राईम थ्रिलर फिल्म जिसकी कहानी बैंक को लूटने वाले एक ग्रुप से जुड़ी हुई है जो सुनने में तो एक नॉर्मल रॉबरी वाली कहानी लगेगी लेकिन जब आप इसे देखेंगे तो जी बड़े प्लान के साथ इस बैंक को लूटा गया है
वह आपको पूरी तरह से हैरान कर देगा और आप यह जानने के लिए बेकरार हो जाएंगे के आखिर चोरों का यह बड़ा प्लान सक्सेसफुल रहेगा या नहीं। यह फिल्म भी आपको प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।
5- नौसफेराटू
इस फेंटेसी फिल्म की कहानी एक एसे पति को आपके सामने प्रस्तुत करेगी जो अपनी पत्नी को अकेला घर में छोड़कर दूसरी औरत से मिलने चला जाता है जो एक ड्रैकुला होती है। अब यह ड्रैकुला उस व्यक्ति की पत्नी पर हावी हो जाती है जिसकी वजह से कई तरह की नई-नई परेशानीयां आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगी।
वैसे तो इस फिल्म को हॉरर जोन में रखा गया है लेकिन जब आप इसे देखेंगे तो पता चलेगा कि यह एक डार्क फेंटेसी फिल्म है जिसमें बहुत सारे एडल्ट सीन भी देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.3 स्टार की रेटिंग मिली है जो आपको प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।
6- लीविंग
आईएमडीबी पर 7.2 स्टार की रेटिंग वाली यह फिल्म जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में अवेलेबल है एक मेल्डन ड्रामा फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 42 मिनट के आसपास का है।
फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति को दिखाती है जो अपना पूरा जीवन काम में निकाल देता है लेकिन लास्ट में उसे पता चलता है कि अब उसके जीवन के सिर्फ 6 महीने का टाइम बचा है अपने जीवन को इंजॉय करने के लिए। क्योंकि वह एक बहुत बड़ी बीमारी से जूझ रहा है।
अभी अपने बचे हुए टाइम को किस तरह से इंजॉय करेगा यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। ये फिल्म 1953 के टाइम में सेट की गई है जिसमें लंदन में रहने वाली बिल नाई की कहानी दिखाई गयी है।
7- जकॉब लेडर
ये फिल्म 1990 के समय में सेट की गयी है जिसमें कहानी एक ऐसे लडके को प्रस्तुत करती है जो अपनी ही परेशानियों में परेशान रहता है। फिल्म की कहानी साइकोलोजिकल ड्रामा को प्रस्तुत करती है। भले ही यह फिल्म थोड़ा सा स्लो बेस में आगे बढ़ती है लेकिन जिस तरह का एक्सपीरियंस आपको इस फिल्म से मिलेगा वह एकदम नया और बेहतर होगा। यह फिल्म भी आपको हिंदी डब में प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।
8- अनोरा (प्राइम वीडियो)
रशियन लैंग्वेज में बनी यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसकी कहानी रेड लाइट एरिया में रहने वाली एक लड़की को दिखाती है किस प्रकार एक अमीर घर का लड़का उसके चक्कर में पड़कर एक रात के बाद पूरी जिंदगी गुजारने का फैसला कर लेता है।
लेकिन जब उसके घर वालों को इस बारे में पता चलता है तो किस तरह का ड्रामा क्रिएट होता है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो आपको प्राइम वीडियो की ओट प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी। फल में अच्छे खासे एडल्ट सीन दिखाए गए हैं अगर आपको इस तरह की फिल्में देखना पसंद है तो यह आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं जिसे आईएमडीबी पर 7.9 स्टार की रेटिंग मिली है।
9- हाउ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंड माँ डाइस (नेटफ्लिक्स)
2024 में रिलीज हुई है एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसे आईएमडीबी पर 8 पॉइंट की रेटिंग मिली है। यह एक थाई फिल्म है जिसकी कहानी देखने के बाद आप रोने पर मजबूर हो जाएंगे।
फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के को दिखाती है जिसकी ग्रैंडमाँ कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही है और कुछ ही समय के बाद मरने वाली है। किस तरह इसकी प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए लोग सामने आते हैं
ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जैसे नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को आईएमडीबी पर 8 स्टार की रेटिंग मिली है।
READ MORE
फ़रवरी में रिलीज़ होने वाली ओटीटी फिल्मे,OTT movies to release in February
कार्तिक आर्यन का नया दमदार लुक आया सामने क्या आशिकी 3 की अफवाह होगी सच साबित