8 JUNUARY Saeed jaffrey birthday:आज हम बात करेंगे इंडियन सीनेमा के ऐसे एक्टर की जिसने बॉलीवुड मे ही नहीं बल्कि हॉलीवुड मे भी अपने एक्टिंग की छाप छोड़ी, अपने फिल्मी करियर मे 150 से भी ज़ादा फिल्मे करने वाले अभिनेता सईद जाफरी का आज जन्मदिन हैं।
उनका जन्म 8 जनवरी 1929 मे पंजाब मे हुआ उस समय ब्रिटिश हुकूमत थी हालांकि आज वो हमारे बीच नहीं हैं पर उनके जन्मदिन के मौके पर आज उनके जीवन की उपलब्धियों के बारे मे बात करते हैं।
गिनिज़ वर्ड रिकॉर्ड मे हैं नाम दर्ज
सईद जाफरी 80 और 90 के दशक के जाने माने अभिनेता थे उनकी एक्टिंग दिल को छू जाती थी, सईद ने बॉलीवुड के साथ साथ 50 ब्रिटिश अमेरिकन फिल्मो मे काम किया थिएटर से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले सईद ने ब्रिटिश फ़िल्म माय ब्यूटीफुल लांड्रेट, दा ज्वेल इन क्रॉउन, तंदूरी नाइट्स जैसी फ़िल्में की और अपने अभिनय की छाप छोड़ी यही नहीं सईद पहले भारतीय अभिनेता थे जिन्होंने सबसे ज्यादा हॉलीवुड फिल्में की इसलिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज किया गया।
इसके अलावा सईद जाफरी ने 1977 की फ़िल्म ‘शतरंज के खिलाडी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया जिसमे सईद ने रोशन अली का किरदार निभाया और उनकी एक्टिंग को खूब सरहाना मिली साथ ही इस फ़िल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी दिया गया।
बॉलीवुड मे सईद ने राम तेरी गंगा मैली, मेहंदी, राजा की आएगी बारात,हिना जैसी कई फिल्मो मे अपने हुनर का जलवा बिखेरा।
किआरा अडवाणी से हैं खास रिश्ता
बताया जाता हैं की बॉलीवुड एक्ट्रेस किआरा अडवाणी से सईद का खास रिश्ता हैं, किआरा अडवाणी सईद जफ्फरी के भाई हमीद की पहली पत्नी की बेटी की बेटी हैं।किआरा इस टाइम बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस मे से एक हैं और बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी हैं।
इन भाषाओ मे थे माहिर
सईद जाफरी कमाल के दिग्गज अभिनेता होने के साथ साथ बहुत ख़ूबसूरती से उर्दू बोला करते थे इनकी उर्दू की झलक 1991 मे आयी हेन्ना मूवी मे दिखाई दी जिसे सुनकर इनकी जमकर तारीफ की गयी थी और यही नहीं वह फरराटे की अंग्रेजी बोला करते थे।
इन्होने 1941 मे मसूरी के वेन बेर्ग अलेन स्कूल मे धखिला लिया जिससे इनकी अंग्रेजी बहुत ज़बरदस्त हो गयी साथ ही उनका अंग्रेजी बोलने का अंदाज़ भी काफ़ी अलग और शानदार था।
READ MORE
Sanchita Basu:एक रील का लेती है 50,000, यह महंगी इंस्टाग्राम स्टार।
इस मलयालम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और अब ओटीटी पर कर रही है धूम