8 Bollywood movies are remakes of Malayalam cinema:मलयालम सिनेमा हमें जिस तरह से अच्छी-अच्छी स्टोरी दे रहा है ऐसा ही अगर चला तो आने वाले पांच सालो के अंदर मलयालम सिनेमा बहुत आगे निकलने वाला है।
मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी usp है इनकी स्टोरी फिल्म का बजट अधिक न होने की वजह से मलयालम सिनेमा मेकर स्टोरी पर बहुत काम करते है मलयालम फिल्मो में हमें एक्शन देखने को नहीं मिलता है पर फिर भी स्टोरी के दम पर पूरी की पूरी फिल्म सुपर डुपर हिट हो जाती है। बॉलीवुड की कुछ फिल्मे जो की बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सफल साबित हुई है असल में हमें पता ही नहीं था के ये फिल्मे मलयालम फिल्मो की कॉपी थी।
१-हलचल
हलचल फिल्म 2004 में रिलीज़ हुई थी जिसको डायरेक्ट किया था प्रियदर्शन ने और ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। हलचल फिल्म में अक्षय खन्ना,करीना कपूर,अरशद वारसी नज़र आये थे ये उस टाइम की सुपर हिट फिल्म थी जिसने लोगो को खूब हसाया था और लोग इसकी स्टोरी के फैन हो गए थे पर क्या आप को पता है के ये फिल्म एक मलयालम फिल्म का रीमेक थी जिसका नाम था गॉडफादर ये एक एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी जसिमे हमें एन एन पिल्लई ,मुकेश जैसे कलाकार देखने को मिले थे इस फिल्म को 1991 में रिलीज़ किया गया था।
हंगामा
हंगामा फिल्म सन 2003 में रिलीज़ की गयी थी ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म को भी डायरेक्ट किया था प्रियदर्शन ने ,फिल्म की स्टोरी और गाने उस जमाने में बड़े हिट हुए थे हंगामा फिल्म की कहानी डिट्टो कॉपी की गयी थी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मिन्नराम मूवी से।
इस मलयालम फिल्म के भी डायरेक्टर प्रियदर्शन ही थे पहले प्रियदर्शन मलयालम फिल्म बनाते थे अगर मलयालम में वो फिल्म हिट हो जाती थी तब वो हिंदी में उसी फिल्म को बना दिया करते थे प्रियदर्शन केरला के ही मूल निवासी थे इनकी सबसे बड़ी usp ये थी के प्रियदर्शन हिंदी भी अच्छे से जानते थे यही वजह थी के वो दोंनो टीमों की तरफ से गेम को खेला करते थे और इसेसे उन्हें फायदा भी बहुत हुआ था।
बॉडीगार्ड
बॉडीगार्ड फिल्म की बात करे तो ये फिल्म सलमान खान के करियर का मील का पत्थर साबित हुआ था बॉडी गार्ड एक बहुत बड़ी सफल फिल्म साबित हुई थी पर हमें ये नहीं पता होगा के बॉडी गार्ड को भी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से ही उठाया गया था मलयालम सिनेमा में एक फिल्म आयी थी 2010 में बॉडीगार्ड जिसे डायरेक्ट किया था सिद्दीक़ ने सलमान खान की बॉडी गार्ड को इसी फिल्म से कॉपी किया गया था।
हेरा फेरी
हेरा फेरी फिल्म को शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने न देखि हो हेरा फेरी फिल्म की बात की जाये तो ये बॉलीवुड की एक सक्सेसफुल कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था अब आप समझ ही गए होंगे के प्रियदर्शन ने अगर इस फिल्म को डायरेक्ट किया था तो ये एक मलयालम फिल्म की कॉपी होगी। जी हां आपने सही समझा ये फिल्म मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की ही कॉपी है जिसका नाम है राम जी राओ स्पीकिंग था इस फिल्म को सिद्दीक़ ने डायरेक्ट किया था और ये मलयालम सिनेमा की एक सुपर हिट फिल्म थी ।
भूल भुल्ल्या
भूल भुल्ल्या का पहला पार्ट आया था 2007 में जिसमे हमें अक्षय कुमार देखने को मिले थे भूल भुल्ल्या उस टाइम की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी इस फिल्म को डायरेक्ट किया था प्रियदर्शन ने ये भी एक मलयालम फिल्म का रीमेक वर्जन ही थी जिसका नाम मणिचित्रथाझु था और इसको डायरेक्ट किया था फ़ाज़िल ने ये मलयालम सिनेमा की एक सुपर हिट फिल्म थी।
दृश्यम
अजय देवगन की दृश्यम भी मलयालम फिल्म दृश्यम का ही रीमेक थी जिसमे हमें मोहन लाल मेन लीड में दिखाई दिए थे दृश्यम २ भी मोहन लाल की दृश्यम २ का ही रीमेक वर्जन था दोनों ही फिल्मे ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
बिल्लू बारबर
शाहरुख खान इरफ़ान खान की फिल्म बिल्लू बर्बर जो आपको इमोशनल कर देने वाली फिल्म थी हमें लगता है के ये बॉलीवुड की ओरिजनल फिल्म होगी पर ऐसा नहीं है ये फिल्म भी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से ही उठाई गयी है फिल्म का नाम है कथा परायम्पोल है इसमें हमें ममूटी मुख्य भूमिका में दिखाई देते है ये फिल्म 100 दिन तक मलयालम सिनेमा पर लगी रही थी।
चुप चुप के
शाहिद कपूर की चुप चुप के एक बेहतरीन कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी जिसमे शाहिद कपूर के साथ ही राजपाल यादव की कॉमेडी को बहुत पसंद किया गया था।
इस फिल्म को डायरेक्ट किया था प्रियदर्शन ने ये फिल्म भी मलयालम फिल्म का रीमेक थी जसिका नाम था पंजाबी हाउस।
अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा मलयालम सिनेमा का अगर किसी डायरेक्टर ने रीमेक किया है तो वो है प्रियदर्शन। इन्होने बहुत सी मलयालम सिनेमा की फिल्मो को हिंदी में रीमेक किया है.