इस फिल्म को देखने के बाद अपने डॉग से 100 गुना ज्यादा प्यार करने लगेंगे

777 charlie movie dog-lover must watch

777 charlie movie dog-lover must watch:ये कहानी है एक डॉग और उसके मालिक की ,ये फिल्म आपको हँसाने के साथ-साथ थोड़ा सा रुला भी देगी। डॉग और उसके मालिक की आपस में बॉन्डिंग इतनी असली दिखती है।

के वैसी ही बॉन्डिंग आप अपने डॉग के साथ महसूस करने लगेंगे।फिल्म के हर सीन में आपको दोस्ती,ईमानदारी और प्यार को दिखाया गया है। जब आप को लगने लगता है के फिल्म में सब कुछ ठीक चल रहा है।तभी एक ऐसा ट्विस्ट आता है जब आपके अंदर इमोशन का बवंडर फूटता है। फिर आप उसे चाह कर भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे ।

777 Charlie MOVIE

बहुत कम इस तरह की फिल्मे देखने को मिलती है जिसमे इंसान और जानवर के प्यार को दिखाया गया हो ट्रिपल सेवन चार्ली इंसान और जानवरो के बिहेवियर और उनके रिश्तो पर इमोशनली फोकस करने वाली फिल्म है। ये फिल्म इतनी इमोशनली है के अगर इस फिल्म में एक भी डायलॉग नहीं होता, फिर भी आप इसके हर एक सीन के इमोशन को दिल से महसूस कर सकते है।

अगर आप इस फिल्म को देखने जारहे है तो उससे पहले आप चार्ली चैपलिन की एक फिल्म “ए डॉग लाइफ” को ज़रूर देखना जो यूट्यूब पर आपको फ्री में ही देखने को मिल जाएगी। चार्ली की स्टोरी धर्मा की है जो अपने आप को शोशल लाइफ से दूर रखने की हमेशा कोशिश करता है। वो बिलकुल अकेला है पर उसके अकेले पन के पीछे की एक वजह भी होती है।

धर्मा घर से काम पर काम से घर पर शराब सिगरेट नशा बस यही इसकी ज़िंदगी में चलता हुआ दिखाया जाता है। फिर अचानक क से एक दिन उसकी ज़िंदगी में इंट्री होती है चार्ली की और इसके आने के बाद धर्मा की ज़िंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। उसकी ज़िंदगी में इतने बदलाव आते है वो सब कुछ आपको इस फिल्म में देखने को मिलते है।

अगर आपकी ज़िंदगी में कोई डॉग है या था तो ये फिल्म आपको निश्चित ही पसंद आने वाली है। क्युकी फिल्म में डॉग और इंसान के इमोशनल रिश्ते को इतनी खूबसूरती से दिखाया गया है। ये फिल्म आपको हँसाने के साथ ही रुला भी देती है। केजीएफ और सलार के बाद कन्नड़ इंडस्ट्री की ये एक और बेहतरीन फिल्म है।

इस फिल्म को देखने के बाद आपकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी आपको पता लगेगा ज़िंदगी जीना है तो हर पल में जियो क्या पता कब कहा कर कैसे आपके हाथो से ज़िंदगी की डोर छूट जाए कोई नहीं देख आया है। ये फिल्म सबके लिए नहीं अगर आप डॉग लवर है या थोड़ा सा इमोशनली है तो ये फिल्म सिर्फ आपके लिए ही है।

777 चार्ली को आप प्राइम विडिओ पर देख सकते है। किसी भी तरह के फिल्म में एडल्ट सीन नहीं है आप इसे अपने पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है। imdb ने इसे दस में 8.7 की रेटिंग दी है। टामटोमीटर पर इसे 100 % की रेटिंग और पॉपकॉर्न मीटर पर 94 % का स्कोर मिला है

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment