सोनी मेक्स ला रहा है 7 बड़ी फिल्मे जाने किन फिल्मो का होगा टीवी प्रीमियर

7 upcoming movies of sony max

7 upcoming movies of sony max:नए साल की शुरुआत हो चुकी है इस नए साल में सोनी मैक्स कुछ नई फिल्में लेकर आ रहा है आइये जानते हैं कि वह कौन सी फिल्में हैं जिन्हें ‘सोनी मैक्स‘ अपने टीवी चैनल पर प्रीमियर करने वाला है 2024 की बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिनका टीवी प्रीमियर हमें सोनी मैक्स पर होता हुआ दिखाई देगा आईए जानते हैं इन फिल्मों के नाम

१-कहां शुरू कहां खत्म

सौरभ देश गुप्ता की कहां शुरू कहां खत्म फिल्म को 20 सितंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। जिसको अभी तक ओटीटी पर नहीं लाया गया अब यह फिल्म 19 जनवरी को आपको सोनी मैक्स के टीवी चैनल पर देखने को मिल जाएगी रात के 8:00 बजे से।
टीवी प्रीमियर के बाद इसे नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

२-विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी का विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को सिनेमाघर में 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज कर दिया गया था। यह एक कॉमेडी फिल्म है। जिसे दर्शकों ने बहुत प्यार दिया। अभी विक्की विद्या का वो वाला वीडियो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है ,अब बात करें इसके टीवी प्रीमियर की तो इसके सैटेलाइट राइट्स सोनी के पास हैं अब यह फिल्म सोनी मैक्स टीवी चैनल पर हमें फरवरी के महीने में देखने को मिल जाएगी।

3-साले आशिक

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अद्भुत की तरह साले आशिक भी सोनी मैक्स की ओरिजिनल फिल्म होने वाली है। अभी इसकी रिलीजिंग डेट को ऑफीशियली कंफर्म तो नहीं किया गया पर फरवरी या मार्च में आपको ये फिल्म सोनी मैक्स पर देखने को मिलेगी।

4-भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन तृप्ति डुमरी की भूल भुलैया 3 अनीस बज़्मी के निर्देशन में बनाई गई थी।1 नवंबर 2024 को रिलीज की गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 प्लस करोड़ का कलेक्शन किया इसका बजट था 150 करोड़ का। भूल भुलैया 3 का टीवी प्रीमियर मार्च के महीने में सोनी मैक्स पर देखने को मिल जाएगा क्योंकि सोनी मैक्स ने इसके सैटेलाइट राइट्स रिलीज से पहले ही खरीद लिए थे।

5-दो पत्ती

दो पत्ती के वैसे तो सैटेलाइट राइट्स अभी किसी भी टीवी चैनल के द्वारा खरीदे नहीं गए हैं। पर अंदर की खबर है कि इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स सोनी मैक्स के पास जाने वाले हैं। अगर यह खबर सच है तो काजोल और कृति सनोन की दो पत्ती फिल्म मार्च या अप्रैल के महीने में सोनी मैक्स पर देखने को मिल जाएगी।

6-वेट्टियन

रजनीकांत,अमिताभ बच्चन,फहद फाजिल की फिल्म वेट्टियन जो की सिनेमाघर में 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज की गई थी अब खबरों की माने तो इसके सैटेलाइट राइट सोनी मैक्स या स्टार गोल्ड के पास जाते दिखाई दे सकते हैं पर अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

7-आमरण

आमरण फिल्म को 31 अक्टूबर 2024 मैं सिनेमाघर में रिलीज किया गया था।राजकमल फिल्म्स और इंटरनेशनल सोनी पिक्चर फिल्म इंडिया के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी सबसे बड़ी बात यह है कि सिनेमा घरों में जितनी पसंद की गई थी

उतनी ही ओटीटी पर भी देखी गई अब यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी अगर इसके से सेटलाइट राइट्स की बात की जाए तो उसके सैटेलाइट राइट्स सोनी मैक्स के पास है तब आपको यह जल्द ही,सोनी मैक्स पर देखने को मिलेगी।

READ MORE

बच्छला मल्ली जानें क्यों यह इमोशंस का पावरहाउस लास्ट के 11 मिनट रुलाने वाले है

प्लेन हाईजैक,97 मिनट का बचा तेल,पांच हाईजैकर,एक एजेंट, क्या बचा पाएंगे

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment