7 To 9 May Upcoming Movies:एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेंगे हफ्ते के तीन दिन, लगातार होगी 25 से अधिक फिल्मों की बारिश

7 To 9 May Upcoming Movies एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेंगे हफ्ते के तीन दिन, लगातार होगी 25 से अधिक फिल्मों की बारिश

हर हफ्ते की तरह यह हफ्ता भी एंटरटेनमेंट से पूरी तरह से भरपूर होने वाला है, क्योंकि एक या दो नहीं बल्कि पच्चिस से भी अधिक फिल्में इस हफ्ते थियेटर रिलीज के लिए तैयार है जो दर्शकों को एकदम नया एक्सपीरियंस देने वाली है। आईए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में सारी जानकारी किस दिन कौन सी फिल्म रिलीज होने वाली है।

7 मई 2025

हरि हर वीरा मल्लू

पवन कल्याण , नरगिस फाखरी, नोरा फतेही की मुख्य भूमिका वाली एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म डायरेक्शन दिया है ज्योति कृष्ण ने 7 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी जिसमें कहानी मुगल साम्राज्य के समय किस तरह पहले भारतीय वीर मालू ने अपना जीवन उनका विरोध करने में लगा दिया था यह सब आपको देखने को मिलेगा। अगर आपको ऐतिहासिक कहानी देखने में इंटरेस्ट है तो 7 मई को यह फिल्म आपके लिए रिलीज कर दी जाएगी जिसे आप थिएटर में जाकर इंजॉय कर सकते हैं। तेलुगू लैंग्वेज में बनी इस फिल्म का निर्माण मेगा सूर्या प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है।

8 मई 2025

सर्किट Sakeet

मलयालम भाषा में बनी आसिफ अली की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म जिसका निर्माण एक्शन फिल्म्स और अजीत विनायक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है यह फिल्म 8 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर और सह लेखक हैं थमर केवी। कलाकारों में आसिफ अली के साथ दिव्या प्रभा, रम्य सुरेश, दीपक परम बोल, स्वाती दास प्रभु, अलेक्सेंडर प्रशांत आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

पदक्कलम Padakkalam

मलयालम भाषा में बनी यह एक कॉमेडी से भरपूर फिल्म है जिसे फ्राइडे फिल्म हाउस और के आर जी स्टूडियो के द्वारा बनाया गया है। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से चल पत्रों के साथ आगे बढ़ती है जो कॉमिक पुस्तक के प्रेमी होते हैं। इनका स्कूली जीवन किस प्रकार कॉमिक पुस्तक के प्रेम से प्रभावित होगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फ़िल्म को निर्देशन दिया है मनु स्वराज ने और कहानी लिखी है नितिन सी बाबू ने। मुख्य कलाकारों में सूरज वेंजारामुद्दू, संदीप प्रदीप, शराफुद्दीन और पूजा मोहन राज जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। 8 मई 2025 को यह फिल्म थियेटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

सुमति वलावु Sumathi Valavu

मलयालम भाषा में बनी ये फिल्म 8 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी जिसका अनाउंसमेंट खुद में करके द्वारा कर दिया गया है। फिल्म को बनाया क्या है थिंक स्टूडियो वाटरमैन फिल्म के द्वारा और फिल्म को निर्देशन देने का काम किया है विष्णु शशि शंकर ने। मुख्य फीमेल करैक्टर के रोल में अखिला भार्गवन,अर्जुन अशोकन और मालविका मनोज जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी 1950 के दशक में हुई एक सच्ची घटना को दिखाती है जिसमें उसके प्रेमी के द्वारा ही गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई थी।

फाफे कुत्तनियान Phaphey Kuttniyan

यह एक पंजाबी फिल्म है जिसका टाइटल phaphey kuttniyan है अगर इस टाइटल का शाब्दिक अर्थ देखा जाए तो आंट्स कजिन्स है। फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर नीरू बाजवा और तानिया जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म को डायरेक्शन दिया है जगदीप सिद्धू ने। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो काफी मजेदार है अभी आपको ट्रेलर देखकर ही काम चलाना होगा उसके बाद 8 मई 2025 को यह फिल्म भी स्टेटस में देखने को मिल जाएगी।

9 मई 2025

भूल चूक माफ Bhool Chuk Maaf

2 घंटा 20 मिनट का रनिंग टाइम के साथ बनी राजकुमार राव और रानी का डाबी की मुख्य भूमिका वाली यह कॉमेडी से भरपूर फिल्म जिसे निर्देशित किया है करण शर्मा ने और कहानी लिखी गई है हैदर रिज़वी के द्वारा। फिल्म की कहानी बनारस के छोटे से शहर में रहने वाले रोमांटिक लड़के रंजन से शुरू होती है जो तितली से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी की तलाश करता है लेकिन नौकरी मिलने के बाद भगवान शिव से किया गया वादा भूल जाता है। आगे रंजन की लाइफ में क्या होगा यह सब जानने के लिए आपको इस ड्रामा फिल्म को देखना होगा जिसे 9 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।

अबीर गुलाल

फवाद खान और वाणी कपूर की मुख्य भूमिका वाली रोमांटिक फिल्म जिसे 9 मई 2025 को थिएटर में रिलीज करना था लेकिन पहलगाम हमले के बाद इसे इंडिया में स्थगित कर दिया गया है।

क्रेयन शिन-चैन:ओरा की डायनासोर डायरी Crayon shin-chan:Ora’s Dinosaur Dairy

यह एक जापानी एनिमेटेड फ़िल्म है जिसे इनिशियली 2024 में ही जापान में रिलीज किया जा चुका है। 1 घंटा 46 मिनट का रनिंग टाइम वाली यह फिल्म 9 मई 2025 को इंडियन थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी,जिसमें कहानी आपको टोक्यो में विलुप्त हो चुके डायनासोर को पुनर्जीवित करने वाले थीम पार्क के खुलने के बाद की देखने को मिलेगी के किस प्रकार शिनोसुके का पालतू कुत्ता, शेर नाम के छोटे डायनासोर से मिलता है और उनके बीच गहरी दोस्ती हो जाती है। बहुत ही इंटरेस्टिंग फिल्म है जिसे आप बच्चों के साथ जरूर इंजॉय करें।

पी एस आई अर्जुन PSI Arjun

मराठी लैंग्वेज में बनी यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसको निर्देशित किया है भूषण पटेल ने और फिल्म को प्रोड्यूस शंकर और विक्रम शंकर के द्वारा। Y मुख्य कलाकारों में इस फिल्म में आपको अंकुश चौधरी के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।ये फ़िल्म 9 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

प्रिंस एंड फैमिली Prince and Family

2 घंटा 14 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फ़िल्म जिसका प्रोडक्शन मैजिक फ्रेम्स के द्वारा किया गया है, इस फ़िल्म को निर्देशित किया है बिंटो स्टेफेन ने और कहानी लिखी है शरिस मोहम्मद ने।मुख्य कलाकारों के रूप में इस फ़िल्म में आपको दिलीप, सिद्दीक,ध्यान श्रीनिवासन, जॉनी एंटोनी,पार्वथी राजन और मंजू पिल्लई आदि जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।ये फ़िल्म भी इस हफ्ते रिलीज़ हो रही फिल्मों में से एक है जिसे 9 मई 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा।

माझी प्रार्थना Majhi Prarthna

मराठी लैंग्वेज में बनी ये फ़िल्म जिसे पद्मराज नायर फिल्म्स के द्वारा बनाया गया है,एक ड्रामा फ़िल्म है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 40 मिनट का है। कहानी ब्रिटिश साम्राज्य के समय में भारत के एक गाँव में पनपने वाली प्रेम कहानी को दिखाती है। फिल्म के डायरेक्टर और सह लेखक हैं पद्मराज राजगोपाल नायर जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में भी आपको पद्मराज राजगोपाल नायर के साथ अनुषा अडेप, उपेंद्र लिमये आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म 9 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।

विशंभरा Vishwambhra

तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसकी शूटिंग जापान में की गई है और फ़िल्म का निर्माण गोल्ड बॉक्स एंटरटेनमेंट और यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। फिल्म की कहानी एक्शन फैंटेसी और एडवेंचर से भरी हुई है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में तृषा कृष्णन, कुणाल कपूर, मीनाक्षी चौधरी,राणा दग्गूबती, चिरंजीवी और आशिका रंगनाथ जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।फ़िल्म को डायरेक्शन दिया है मल्लिडी वशिष्ठ ने और ये फ़िल्म आपको 9 मई 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।

जय माताजी लेट्स रॉक Jai Mata Ji Lets Rock

यह एक गुजराती फिल्म है जिसकी कहानी फैमिली ड्रामा पर आधारित है, फिल्म के निर्देशक और सह लेखक हैं मनीष सैनी। 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में मल्हार ठाकुर, नीलम मल्हेरकर, टीकू तलसानिया,वंदना पाठक, व्योमा नंदी,शेखर शुक्ला, आर्यन प्रजापति,उत्कर्ष मजूमदार, शिल्पा ठाकुर आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

सिंगल Single

तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म 9 में 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी जिसमें विष्णु, केतिका शर्मा,अलीना शाजी और वेनेला किश जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर और सह लेखक हैं कार्तिक राजू जिन्होंने इस कॉमेडी से भरपूर रोमांटिक ड्रामा को बनाने में अपना अच्छा सहयोग दिया है। अगर आप इस तरह की फिल्में देखना चाहते हैं तो 9 मई से इसे थिएटर में जाकर इंजॉय कर सकते हैं।

अमर बॉस Amaar Boss

बंगाली लैंग्वेज में बनी ये फ़िल्म रनिंग टाइम 2 घंटा 19 मिनट का है 9 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर है शिबो प्रसाद मुखर्जी और नंदिता राय। आईएमडीबी पर नंबर बस नाम की इस बंगाली फिल्म में 9.5 स्टार की रेटिंग हासिल कर ली है। स्वर सैनी मैत्रा, गौरव चटर्जी और श्रुति दास की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म विंडोज प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई है।

छबी Chhabi

2 घंटा 10 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह एक मराठी फिल्म है जिसे अद्वैत मसूरकर के द्वारा निर्देशित किया गया है, खेल के मुख्य कलाकारों में मकरंद देशपांडे,समीर धर्माधिकारी, जयवंत वाडकर आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी दो भाइयों पर आधारित है जो कोंकण में रहते हैं और एक भाई के द्वारा दूसरे भाई की प्रतिभा को चुरा लिया जाता है इसके बाद वह धोखे से प्रसिद्ध और प्यार को प्राप्त कर लेता है। लेकिन सच्चाई सालों बाद तक सामने आती है जब एक फोटोग्राफर के द्वारा चौंकाने वाले तस्वीर सामने आती है जो उन पलों से ज्यादा और भी बहुत कुछ व्यक्त करती हैं। यह फिल्म भी 9 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

26 नवंबर 26November

मराठी लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 29 मिनट का है थ्रिलर से भरपूर एक फिल्म है। बात करें अगर इसकी कहानी की तो इसमें 32 साल के इंजीनियर आदित्य की कहानी दिखाई गई है जिसके साथ उसकी काम करने वाली जगह पर उसे अन्याय और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है। फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में अनिकेत विश्वासराव, जुई जावड़े, सयाजी शिंदे, भारत गणेशपुरे, मुस्ताक खान, विजय पाटकर आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म के निर्देशक और सह लेखक एवं सचिन शोभा उराडे। यह फिल्म 9 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

मास जतारा Mass Jathara

श्री लीला,रवि तेजा और नीतीश निर्मल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसकी कहानी लिखी है भानु भोगवरपु ने और इन्हीं के द्वारा फिल्म को निर्देशन भी दिया गया है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को फॉर्चून फॉर सिनेमा,सितारा एंटरटेनमेंट और श्रीकारा स्टूडियोज़ के द्वारा बनाया गया है जिसे 9 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।

नाले राजा कोली माजा Naale Raja Koli Majaa

1 घंटा 31 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म कहानी कॉमेडी और ड्रामा पर आधारित है कन्नड़ लैंग्वेज में बनी इस फिल्म ने आईएमडीबी पर 9.2 स्टार की रेटिंग हासिल कर ली है अगर आप इस फिल्म को देखने के इच्छुक हैं तो 9 मई 2025 को यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी जिसमें मुख्य कलाकारों के रूप में प्रभाकर कुंदर राधा रामचंद्र समृद्धि कुंड पूरा आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म को निर्देशन दिया है अभिलाश शेट्टी ने और इन्हीं के द्वारा कहानी भी लिखी गई है।

कैसेटू नागेन Casetu Nagen

कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर फिल्म जिसे निर्देशन दिया है धनजीत दास ने और फिल्म की कहानी भी उनके द्वारा ही लिखी गई है, यह फिल्म 9 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी जिसमें मुख्य कलाकारों के रूप में हिमांशु प्रसाद दास, तपन दास, प्रणामी बोरा, सिद्धार्थ मुखर्जी और अमृता गोगोई जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
असमिया लैंग्वेज में बनी यह फिल्म आरकेजेड फिल्म के द्वारा बनाई गई है।

गजाना Gajaana

1 घंटा 48 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसके निर्देशक प्रभुदीश समाज है और कहानी भी के द्वारा ही लिखी गई है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में योगी बाबू,वेदिका, इनीगोप्रभाकरण, चांदनी तमिलारासन,प्रताप पोथेन आदि कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की कहानी लालची लोगों के एक समूह के साथ आगे बढ़ती है जो नागमलाई जंगल में घुसते हैं इसके बाद रहस्यमई तरीके से लोगों की मौत हो जाती है। कैसे बचे हुए लोग जानलेवा जंगल से बाहर निकलते हैं यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

एआरआई (माय नेम इस नोबडी) ARI (My Name Is Nobody)

1 घंटा 52 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसकी कहानी थ्रीलर से भरी हुई है 9 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। जयशंकर द्वारा निर्देशित और सह लिखित इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति को प्रस्तुत करती है जो सोशल मीडिया पर एडवरटाइजिंग के जरिए यह दावा करता है कि आप अपनी कोई भी इच्छा पूरी कर सकते हैं। इसके बाद क्रोध,वासना,अभिमान,लोभ, ईर्ष्या और मोह से भरे हुए 6 लोग उसकी मदद के लिए सामने आते हैं। आगे क्या होगा यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म आर्वी सिनेमा के द्वारा बनाई गई है।

कलियुगम 2064 Kaliyugam 2064

तमिल और तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसे प्राइम सिनेमाज़ और आरके इंटरनेशनल प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है 9 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी थ्रिलर से भरपूर है और भयावह भविष्य में सेट की गई है। 2964 में दुनिया किस तरह से कठोर और निर्मम व्यक्तियों से भरी हुई होगी उसके साथ ही मनोवैज्ञानिक लड़ाइयां से किस तरह लोग जुझेंगे यह सब हमें इस फिल्में देखने को मिलेगा। फिल्म के निदेशक एवं प्रमोद सुंदर और मुख्य कलाकारों में किशोर कुमार जि., श्रद्धा श्रीनाथ, ईयांश सुब्रमणी, असमल,मास्टर रोनीत सताना और आर्य लक्ष्मी जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

आजादी Azadi

मलयालम भाषा में बनी फिल्म जिसका निर्माण लिटिल क्रू प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक महिला पर आधारित है जो खुद को एक खतरनाक स्थिति में फंसा हुआ पाती है जिसके बाद उसका पति और पिता मिलकर उसे इस स्थिति से बाहर निकालते हैं। जो जॉर्ज के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अबिन बिनो, लाल,श्रीनाथ भासी, राजेश शर्मा और वाणी विश्वनाथ जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। सागर हरि द्वारा लिखित कहानी वाली यह फिल्म 9 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

शुभम Shubham

तेलुगू लैंग्वेज में बनी हॉरर कॉमेडी से भरपूर फिल्म जिसकी कहानी लिखी है वसंत मरीगंटी ने और फिल्म को डायरेक्शन दिया है प्रवीण कांडरेगुला ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों में हर्षित रेड्डी कवि रेड्डी श्रीनिवास चरण पड़ी श्रेया कौन थम श्रावणी लक्ष्मी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु का स्पेशल कैमियो रोल देखने को मिलेगा। यह फिल्म 9 मई 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

READ MORE

Shilpi Raj ka Viral Video: शिल्पी राज का नया वायरल वीडियो और एमएमएस का खुलासा।

Ullu Tv ki New Webseries 2025: उल्लू टीवी की नई वेब सिरीज़ “दाल चावल”।

Palak Tiwari:बिहार की पलक तिवारी ने किया अपने बॉयफ्रेंड के साथ झगड़े का खुलासा

“निरहुआ” सुपर हिट फिल्म यहां देखें बिल्कुल फ्री में रानी ने राजू को दी दूसरी शादी की सजा हंसी के साथ प्यार और इमोशन का तड़का

5/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now