7 Sci-Fi Series on Prime Video

7 Sci-Fi Series on Prime Video

7 Sci-Fi Series on Prime Video:साइंस फिक्शन एक इकलौती ऐसी फिल्म है जो हमारे ख्यालो की दुनिया को हकीकत में बदल कर दिखाती है।इस तरह की फिल्मे देखते टाइम हमारे मन में एक अलग तरह का उत्साह भर जाता है।

7- सातवे नंबर पर आती है एक बहुत ही कूल साइंस फिक्शन सीरीज इस का नाम है “द पैरिफेरल” इस सीरीज में वही दिखाया गया है जैसा के आज के टाइम में हो रहा है टेक्नोलॉजी का इतना बढ़ने से लोगो की ज़िंदगी और उनकी सोच पर बहुत प्रभाव पड़ने लगा है। इस सीरीज में हमें देखने को मिलता है के किस तरह से एक औरत एक ऐसी फिक्शनरी दुनिया के अंदर एंटर कर जाती है वो भी एक vr की मदद से। सबसे बुरा इस सीजन के साथ ये हुआ है के अमेज़न प्राइम विडिओ ने इस सीरीज का अगला सीजन कैंसल कर दिया है अगर आप कुछ अलग हट कर देखने के शौक़ीन है तब आप इस सीरीज को देख सकते है। सीरीज के सभी कैरेक्टर का परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया है इस सीरीज को आप हिंदी,इंग्लिश ,तमिल ,तेलगु मलयालम,कन्नड़ में देख सकते है।

Untitled 14

6- नंबर 6 पर आती है एक साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म जिसमे हमें फ्यूचर में होने वाली टेक्नलॉजी को दिखाया गया है वो टेक्नोलॉजी जिसका हम सिर्फ कल्पना ही कर सकते है इस सीरीज का नाम है टेल्स फॉर द लूप इस सीरीज में हमें देखने को मिलता है एक छोटे से कस्बे में रहने वाले लोगो की इंटरस्टिंग कहानी को इसी कसबे में एक अंडरग्रॉउंड लोबोट्री दिखाई गयी है। जिसमे वहा के लोग साइंस का इस्तेमाल कर के कुछ ऐसा लग कर देते है जिसकी कल्पना भी नहीं की जासकती है। हमने इस सीरीज को देखा है और इसे देख कर ऐसा लगता है के इस सीरीज में में न के बराबर ही कमिया है। इस सीरीज में बहुत ज़ादा कमिया हमें देखने को नहीं मिलती है। सीरीज को देखते समय आपको थोड़ा सा पेशेंस जरूर रखना है। स्टोरी को बहुत सी जगह पर स्लो कर दिया गया है यदि आप अगर इम्पेशन पर्सन है तब आपको ये सीरीज कही-कही पर बोर भी कर सकती है। इस सीरीज को आप अमेज़न प्राइम पर इंग्लिश में देख सकते है शो में टोटल 8 एपिसोड है जिनकी लेंथ पचास से साठ मिनट की है।

5- नंबर पांच पर आती है एक मिस्ट्री थ्रीलर से भरी हुई फिल्म जिसमे हमें दिखाया गया है के कैसे फिल्म में न दिखाई देने वाले सीक्रेट करेक्टर के सबसे बड़े दुश्मन बन जाते है। जब इसकी स्टोरी के साथ साइंस फिक्शन जुड़ जाता है तब इस शो की मिस्ट्री में और भी चार चाँद लग जाते है। इस सीरीज का नाम है आउटर रेंज। इस सीरीज के बारे में अगर हम कुछ बताएँगे तब स्टोरी रिवील हो सकती है बस आप इस शो के बारे में इतना ही समझ ले के आपने इससे पहले इतना यूनिक शो पहले कभी भी नहीं देखा होगा। पर ऐसा देखा गया है के जब कोई फिल्म बहुत अच्छी बन जाती है तब उस फिल्म की जितनी बाते होना चाहिए उतनी बात नहीं की जाती है।

ऐसा ही कुछ आउटर रेंज के साथ हुआ है आउटर रेंज को और जितनी पब्लिसिटी मिलना चाहिए थी उतनी नही मिल सकी और ये सीरीज बहुत ज्यादा लोगो तक नहीं पहुँच सकी। फिल्म के सभी करेक्टरो ने इतनी बेमिसाल एक्टिंग की है के साइंस फिक्शन की काल्पनिक दुनिया भी आपको वास्तविक लगने लग जाती है। इस सीरीज को भी आप अमेज़न प्राइम वीडीओ पर देख सकते है पर अभी ये सीरीज सिर्फ हिंदी में ही अवेलेबल है इस सीरीज के पहले सीजन में टोटल 8 एपिसोड है सभी एपिसोड पचास से साठ मिनट के है।

4- अगर आप सांइस फिक्शन के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी देखना चाहते है तो सीरीज का नाम उपलोड है एक बात जो इस दुनिया का हर एक इंसान के मन में होती है के मरने के बाद हमारा क्या होने वाला है क्या हम ऊपर आसमान में जाकर किसी से मिलने वाले है या मरने के बाद हमारा दोबारा जन्म होने वाला है।इस तरह के जितने सवाल आपके मन में चलते है उन सभी सवालो का जवाब ये सीरीज आपको बहुत मज़ाकिया लहज़े में देती है। इस दुनिया में गाड़िया अपने आप चलती है और जब इंसान मर जाता है तब वो स्वर्ग और नर्क में नहीं बल्की एक अनोखी दुनिया में पहुंच जाता है। इस सीरीज का हीरो इसी तरह की अलग टाइप की दुनिया में प्रवेश कर जाता है। सीरीज की अगर बात करे तो बहुत ज़ादा फिल्म में निगेटिव पॉइंन्ट हमें देखने को नहीं मिलते है पर आप को फिल्म से बहुत ज़ादा उम्मीद रखने की भी जरूरत नहीं है। क्यों के ये एक हसी मज़ाक वाली साइंस फिक्शन फिल्म है तो फिल्म में क्या हो रहा है क्यों हो रहा है इसमें आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। सीरीज में आपको तरह-तरह के ट्विस्ट और टर्म भी देखने को मिलते है। इस सीरीज को आप हिंदी में देख सकते है प्राइम विडिओ पर।इस सीरीज के टोटल तीन सीजन रिलीज़ किये जा चुके है टोटल 25 एपिसोड है सभी एपिसोड 30 मिनट से 50 मिनट के होने वाले है।

3- नमबर तीन पर एक हिस्टोरिकल ड्रामा आता है जिसमे हमें सांइस फिक्शन भी नज़र आता है इस सीरीज का नाम है द मैंन इन द हाई कैसल इस सीरीज में दिखाया गया है के अगर वर्ल्ड वार २ में नाज़िज़ जीत जाते तो क्या होता इन्ही सब सवालो का जवाब देने के लिए ये फिल्म हमें ले जाती है नाज़ी के कण्ट्रोल में अमेरिका इस सीरीज को देखते टाइम आप थ्रिलर और हॉरर से भर सकते है ये फिल्म पूरी तरह से साइंस फिक्शन फिल्म नहीं है पर जो भी सीन इसमें हमें सांइस फिक्शन के दिखाए गए है इस सीरीज को आप प्राइम विडिओ पर इंग्लिश में देख सकते है। इस शो के चार सीजन रिलीज़ हुए है और टोटल 40 एपिसोड है सभी एपिसोड की लेंथ 50 से 60 मिनट की रक्खी गयी है।

7 Sci-Fi Series on Prime Video

2- नमबर दो पर आती है द एक्सपेंस जो की साइंस फिक्शन फिल्म है। फिल्म में हमें ऐसा फ्यूचर दिखाया गया है के जहा पर दुनिया अब अर्थ को छोड़ कर स्पेस में अपनी दुनिया बनाये हुए है। फिल्म में एडवेंचर तब आता है जब बहुत बड़ी किडनैपिंग हो जाती है फिल्म में एक्शन सीन बहुत कम दिखाए गए है एक्शन के अलावा इस शो में मिलने वाला है पोलिटिकल और इमोशनल ड्रामा जो इस सीरीज के हर पार्ट को इंट्रेस्टिंग बनाता है। इस सीरीज के टोटल ६ सीजन है जिसमे टोटल ६० एपिसोड है इस सीरीज को भी आप प्राइम विडिओ पर इंग्लिश में देख सकते है। ये सीरीज प्राइम विडिओ की बेस्ट सीरीज है आपको ये सीरीज बिलकुल भी मिस नहीं करनी चाहियें।

1- नंबर एक पर आती है एक दम कड़क साइंस फिक्शन फिल्म फॉल आउट इस सीरीज को एक विडिओ गेम के तर्ज पर बनाया गया है। ये फिल्म न्यूक्लियर वार के फाल आउट पर एक दम परफेक्ट स्टोरी है इस सीरीज को देखते समय आपको अधभुत और अकल्पनीय अहसास होता है। इस सीरीज का सबसे बड़ा जो प्लस पॉइंट है वो है फिल्म की विजुवल डिजाइन उसको इस तरह से डिजाइन किया गया है जो की आपको एक अलग तरह की दुनिया में ले जाता है। इस सीरीज को आप अमेज़न प्राइम पर हिंदी तमिल तेलगु मलयालम कन्नड़ इंग्लिश किसी भी भाषा में देख सकते है।

Kanappa Akshay Kumar Debut In Tamil Movie,कन्नप्पा में प्रभास की जगह लॉर्ड शिव की भूमिका निभाएंगे अक्षय

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment