7 hindi adult drama comedy:रात में देखना छुप कर वरना खाओगे मम्मी पापा से मार

7 hindi adult drama

द आइडिया आफ यू 2022

VIDEIO CREDIT PRIME VEDIO

दो घंटे की इस फिल्म की कहानी एक किताब पर आधारित है। फिल्म में एक चालीस साल की महिला जिसकी 16 साल की एक लड़की होती है महिला को प्यार हो जाता है 24 साल के एक सिंगर से जो खुद का एक बैंड चलाता है और सोसायटी में बहुत फेमस भी है।

अब यह महिला फेमस हो जाती है मीडिया इसे परेशांन करने लगती है शोशल मिडिया पर ट्रोल भी की जाती है। जब 40 साल की कोई औरत अपने से 16 साल छोटे लड़के से प्यार करने लगे तो इससे लोगो का जलना तो सव्भाविक है यही सब इस फिल्म में देखने को मिलता है। फिल्म में एडल्ट सीन है जो की फैमिली के साथ बैठ कर नहीं देखि जा सकती। प्राइम विडिओ पर हिंदी में यह उपलब्ध है।

बेबी गर्ल 2024

VIDEO CREDIT A24

कहानी रूमी की है जो उम्र में काफी बड़ी दिखाई गयी है इसकी ज़िंदगी में कुछ भी सही नहीं चल रहा ,फिर अचानक से इसको अपने ऑफिस में काम करने वाले एक नौजवान लड़के से प्यार हो जाता है। यह एक एरोटिक फिल्म है जो फैमिली के साथ नहीं देखि जा सकती।

कहानी में बहुत से बोल्ड सीन डाले गए है। जो सर्दी में गर्मी का अहसास दिलाने में पूरी तरह से कामयाब रहते है। तो जिन लोगो को इस तरह की एरोटिक ड्रामा फिल्मे देखना बहुत पसंद है वह इसे एक बार देख सकते है जो की कुछ अपडेट के अनुसार इसे जल्द ही हिंदी डबिंग के साथ ओटीटी पर उपलभ्ध करवा दिया जायगा।

नो हार्ड फीलिंग 2023

VIDEIO CREDIT Entertainment Reports

ये एक कॉमेडी फिल्म है अगर आपको अमेरिकन पाई जैसी फिल्मे देखना पसंद है तब यह फिल्म भी ज़ोरूर पसंद आने वाली है कहानी की बात करें बंटी नाम का लड़का जो बहुत शर्मीला होता है। इस बात से इसके माता पिता परेशांन है उधर सेलिना आर्थिक तंगी से जूझ रही है

एक दिन सेलिना की नज़र अख़बार पर पड़ती है जहा एक अमीर बाप अपने लड़के की शर्म को दूर करने के लिए एक लड़की तलाश रहा है। तब सेलिना बंटी के घर आजाती है इसकी शर्म दूर करने अब किस तरह से बंटी की शर्म को यह दूर करती है यह सब इस फिल्म में देखने को मिलता है जिसे परिवार के साथ तो बिलकुल भी नहीं देखा जा सकता।

गुड लक टू यू 2022

VIEDIO CREDIT SearchlightPictures

कहानी 42 साल की एक औरत की दिखाई गयी है जो टीचर थी पर अब रिटायर हो गयी है। और इसके पति की दो साल पहले मौत भी हो चुकी अब नैंसी अपने लिए एक लड़का ढूढ़ती है लियो नाम का जो उसे खुश रख सके लियो एक सेक्स वर्कर है जो पैसो के लिए कुछ भी करने को तैयार है। कुछ वक़्त दोंनो साथ बिताने के साथ नैन्सी को लियो से प्यार हो जाता है। कहानी काफी बोल्ड और इंट्रेस्टिंग है पर फैमिली के साथ बैठ कर न देखे। यह हिंदी में जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।

फेयर प्ले 2023

VIDEIO CREDIT YOUTUBE

यह एक नेटफ्लिक्स फिल्म है कहानी लियो और एमली की दिखाई गयी है यह दोनों एक दूसरे से प्यार करते है और जल्द ही शादी करने वाले होते है। लियो और एमली एक ही कम्पनी में काम करते है एमिली को इसका बोस वो प्रमोशन दे देता है जो इसके बॉयफ्रंड लियो को मिलने वाला था इस बात को लेकर लियो परेशान रहने लगता है और सोचता है के कही इसके बोस ने एमिली के साथ कोईरिलेशन तो नहीं बनाये कहानी में बहुत से बोल्ड सीन है और यह हिंदी में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

हिटमैन 2024

VIDIO CREDIT NETFLIX

कहानी एक ऐसे इंसान की है जो अपना भेष बदल कर पुलिस वालो की मदद करने में माहिर है। इसकी कहानी तब बदल जाती है जब यह एक पुलिस वाली लड़की के प्यार में फस जाता है वह लड़की पहले से ही शादी शुदा है और इसका पति इसे बहुत मारता पीटता है जिस वजह से उसे सहारे की ज़रूरत होती है कहानी में बहुत से बोल्ड एडल्ट सीन है जिसे फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता है। यहां पर एडल्ट सीन के इलावा एक्शन और कॉमेडी से भरे सीन भी देखने को मिलते है। यह हिंदी में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

अनोरा 2024

VIEDIO CREDIT Rotten Tomatoes Trailers

यह पूरी तरह से एक एडल्ट कहानी को पेश करती है जिसमे साफ साफ आपको अतरंगी सीन देखने को मिलते है इसे भी फैमिली के साथ बैठ कर देखा नहीं जा सकता कहानी एक ऐसे अमीर लड़के की देखने को मिलती है जो की एक सेक्स वर्कर से शादी कर लेता है। यहां एडल्ट के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलती है यह शुरू से लेकर आखिर तक बांध कर रखती है प्राइम विडिओ पर इसे हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया है।

READ MORE

Study Group के एपिसोड सात और आठ एपिसोड इस डेट में होंगे रिलीज़

Aghathiyaa trailor review:डर की नई दास्तान:जीवा और अर्जुन सरजा की हॉरर फिल्म की पहली झलक।

A.I से भविष्य में खतरा समझाती यह फिल्म जानिए कहा देखे

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment