6 Reasons Why Should You Watch Tumbbad Movie:दोस्तों एक फिल्म जो 2018 में रिलीज हुई थी और अब तक की न केवल बॉलीवुड, बल्कि पूरे इंडियन सिनेमा की बेस्ट फिल्म थी जिसे उस समय तो लोगों ने थिएटर्स में जाकर नहीं देखा लेकिन जब ये फिल्म ott पर रिलीज की गयी और घर बैठे लोगों ने इसके मज़े लिए तब इस फिल्म का असली जादू लोगों पर चला और लोग इस फिल्म की कहानी, एक्टर्स की एक्टिंग, फिल्म का रिप्रेजेन्टेशन, फिल्म की सिनेमाटोग्राफी सब कुछ जो बेस्ट है उसे जाने।
फिल्म की हर एक चीज आपको एक दम अलग लेवल की मिलने वाली है। अबसे 6 साल पहले ये फिल्म रिलीज हुई थी लेकिन अब एक बार फिरसे इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है तो आप समझ ही सकते है कि कहानी में कुछ तो बात होगी।
फिल्म की रि रिलीज होने के बाद भी फिल्म का बज्ज इतना जादा बना हुआ कि ये फिल्म फैन्स के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म है। ये फिल्म मस्ट वॉच फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल है।आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे 6 साल बाद एक बार फिरसे थिएटर्स में रिलीज हो रही इस फिल्म को क्यों देखना चाहिए इसके 6 कारण।
1- न सिर्फ हॉरर या बॉलीवुड की बल्कि इंडिया की बेस्ट फिल्म –
इस फिल्म को लोगों के द्वारा इंडिया की बेस्ट फिल्म का ख़िताब दिया जा चुका है और ये एक वजह है कि आपको इस बेस्ट फिल्म को ज़रूर देखना चाहिए। ये एक हॉरर फैंटासी फिल्म है जिसको एक अलग लेवल पर बनाया गया है यही वजह है कि फिल्म को बेस्ट फिल्म ऑफ इंडिया का ख़िताब फैन्स दे चुके है और आपको इस बेस्ट फिल्म को ज़रूर देखना चाहिए एक अलग एक्सपीरियंस के लिए।
2- फिल्म के बेस्ट कलाकारों की बेस्ट एक्टिंग के लिए –
ये है इस फिल्म को मस्ट वॉच फिल्म कि केटेगरी में रखने कि दूसरी वजह। फिल्म के कलाकार जिन्होंने फिल्म में अपनी बेस्ट एक्टिंग के ज़रिये फिल्म को बेस्ट फिल्म ऑफ इंडिया बनाया है। फिल्म के मुख्य कलाकार है – सोहम शाह जिन्होंने फिल्म में विनायक राव का किरदार निभाया है इसके अलावा ज्योति मॉशे जो फिल्म के मेन करैक्टर विनायक की माँ है।
इसके आलावा एक नाम फिल्म के करैक्टर्स में समद का भी शामिल है जो भले ही कद में फिल्म का एक छोटा करैक्टर है लेकिन फिल्म के वजूद में इस करैक्टर का बहुत बड़ा औदाह है। इस छोटे से बच्चे ने फिल्म में पांडुरंग का रोल किया है और उसके साथ ही फिल्म में दिखाई गयी ग्रैंडमदर का रोल भी समद ने ही किया है जो आपको काफी शॉकिंग लग सकता है एक इंसान के द्वारा एक ही फिल्म में दो करैक्टर्स का रोल प्ले करना लेकिन फिल्म में समद ने इसे बखूबी निभाया है।
खुद समद ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में दादी के रोल को करने के लिए जिस प्रोथेटिक्स (नकली अंग या मेकअप) का इस्तेमाल किया जाता था उसे लगाने के लिए पूरे 6 घंटे का समय लगता था और ये सब बहुत परेशान करने वाला होता था। लेकिन उसके बाद भी एक दम फिनिशिंग के साथ इस समद ने अपने रोल को किया है जिसको आपको थिएटर्स में जाकर 13 सितम्बर को ज़रूर देखना चाहिए।
3- 5 साल पहले vfx का इस्तेमाल ब्रह्मास्त्र से भी पहले –
जब बॉलीवुड में 2022 में ब्रह्मास्त्र फिल्म रिलीज हुई थी तब दर्शकों ने पहली बार vfx इफ़ेक्ट का नाम सुना था और इंडियन सिनेमा में कुछ नया देखा गया था लेकिन आपको ये सुनकर हैरानी होगी कि इस तुमबाड़ फिल्म में उससे पहले 2018 में ही vfx का इस्तेमाल किया जा चुका था और इसी इफ़ेक्ट की वजह से फिल्म में हस्तर जैसा करैक्टर देखने को मिला था। फिल्म में अंडर ग्राउंड टनल सब कुछ मेकर्स ने दिया था उस समय जब लोग इससे परिचित नहीं थे।
फिल्म को कम बजट की वजह से प्रमोशन की कमी के कारण लोग थिएटर्स में देखने नहीं आये और इस फिल्म को बेस्ट होने के बाद भी उतना प्रैज़ नहीं मिला जो मिलना चाहिए था। तो अब आपको इस इफ़ेक्ट का मजा लेने के लिए जो 6 साल पहले ही हम सबके लिए लाया गया था हॉलीवुड मूवीज की तरह एक बार फिल्म को ज़रूर देखना चाहिए।
4- 21 साल में बनकर तैयार हुई ये फिल्म –
इस फिल्म को बनाने की तैयारी 1997 से शुरू कर दी गयी थी 21 साल पहले फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका था और उसके बाद अब जाकर 2018 में फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया गया लेकिन फिल्म में बहुत सारे प्लस पॉइंट्स होने के बाद भी इस फिल्म को देखने के लिए लोग थिएटर्स तक नहीं पहुंच पाए जिसकी वजह लोगों तक फिल्म का सही से प्रचार न पहुंच पाना है। फिल्म की ott रिलीज को देखने के बाद जब लोगों ने इस फिल्म को एक्सपीरियंस किया तो एक बार फिरसे फिल्म को रिलीज करने का प्लान मेकर्स ने बनाया जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए।
5- अपनी गलती को सुधारने के लिए-
आपको इस फिल्म को इसकी आगामी रिलीज डेट में थिएटर्स में जाकर ज़रूर देखना चाहिए पास्ट में की गयी गलती को सुधारने के लिए। 2018 में रिलीज इस फिल्म को 15 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने 13 करोड़ का मात्र कारोबार बॉक्सऑफिस पर किया था।
इस फिल्म की असफलता का श्रेय भी दर्शकों को ही जाता है क्यूंकि इसी फिल्म के साथ 2018 अक्टूबर में अंधाधुंध भी रिलीज हुई थी जिसकी बेस्ट एंडिंग के कारण लोग उस फिल्म के पीछे भाग रहे थे और सिनेमा की बेस्ट फिल्म तुमबाड़ को थिएटर्स में जादा स्क्रीन ही नहीं मिली और ये फिल्म अपना कारोबार बीच में ही दबा कर बैठ गई।
लेकिन जब इस फिल्म को लोगों ने ott पर देखा तब इस फिल्म को असली सराहना मिली और अब एक बार फिर ये फिल्म आपको देखने को मिलेगी 13 सितम्बर को जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए।
6- इसबार फिल्म में कुछ नया एक्सपीरियंस करने के लिए –
आपको बता दें इस तुमबाड़ फिल्म की रि रिलीज के लिए जो ट्रेलर रिलीज किया गया है वो इस बार और भी जादा इम्प्रेससीव बनाया गया है और साथ ही फिल्म में आपको बहुत कुछ नया भी देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर में आपको सुनने को मिलेगा कि ‘जो तब नहीं हुआ वो अब होगा’ तो अब आप एक बेस्ट फिल्म के साथ कुछ नया एक्सपीरियंस करने के लिए इस फिल्म को थिएटर्स में जाकर ज़रूर देखें।
ये भी पढ़े
THALAPATHY VIJAY की GOAT रिलीज़ के पहले दिन इतने करोड़ की ओपनिंग ले सकती है