5 वजह स्त्री 2 हिट होने की,5 reasons why Stree 2 will be a hit

5 reasons why Stree 2 will be a hit

5 reasons why Stree 2 will be a hit:स्त्री 2 की अगर बात करे तो ये स्त्री मूवी जो की 2018 में रिलीज़ हुई थी इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था। अमर कौशिक ने बहुत सी सुपर हिट जैसे बाला,मुँज्या,भेड़िया,चोर निकल कर भागा जैसी फिल्मे दी है। स्त्री फिल्म का बजट 25 करोड़ का था और इसने बॉक्स ऑफिस पर विकिपीडिया के अनुसार 180.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। जो की अपनी लागत से कही ज्यादा था अब स्त्री २ रिलीज़ हुआ है आइये जानते है वो पांच वजह जिसकी वजह से स्त्री २ ब्लॉकबस्टर होने वाली है।

१-स्त्री का सीक्वल होना –स्त्री फिल्म की फैन फॉलोइंग इतनी है के बस स्त्री नाम से ही लोग इस फिल्म को देखने जायेगे फिर स्त्री २ में वही पुरानी कास्ट हमें दोबारा से फिल्म में देखने को मिलने वाली जिस कास्ट की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए थे। स्त्री २ में दर्शक की रूचि पहले से ही है यही वजह है के आज रिलीज़ के पहले दिन सभी शो हॉउस फुल जा रहे है अगस्त का ये पूरा वीकेंड स्त्री २ के लिए अच्छा जाने वाला है और यही इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर फिल्म का दर्जा दिलाएगा।

२-स्त्री २ में पुरानी स्टार कास्ट का होना –स्त्री २ में वही पुरानी स्टार कास्ट जैसे राजकुमार रॉव,श्रद्धा कपूर ,पंकज कपूर,अभिषेक बेनर्जी जैसे कलाकार दोबारा से दिखाई देने वाले है। जिनकी कॉमेडी का तड़का खूब रंग जमाता हुआ स्त्री में हमें देखने को मिला था। दर्शक को पांच साल से दोबारा से इंतज़ार था इस जोड़ी को दोबारा से सिल्वर स्क्रीन पर देखने चाहते है। अब स्त्री २ में सभी कलाकार दोबारा से दिखाई देने वाले है ये एक वजह है के और दर्शक इसको देखने जुरूर जायेगे। 

३-फिल्म की स्टोरी लाइन –इस फिल्म ने दर्शको को हॉरर और कॉमेडी का तड़का एक अलग अंदाज़ में दिया था। जिसे हर एक वर्ग ने पसंद भी किया था अब दोबारा से वही स्टोरी एक नए अंदाज़ और वही पुराने कलाकारों के साथ देख कर आनंद लेने दर्शक सिनेमा घरो तक खिचा चला आरहा है फिल्म के हिट होने में निरेन भट्ट के द्वारा लिखी गयी सटोरी का एक बड़ा हाथ होने वाला है।

४-म्यूज़िक –फिल्म का म्यूज़िक दमदार है तमन्ना भाटिया का एक गाना पहले ही हिट हो गया है स्त्री २ का बीजीएम भी पहले जैसा ही है जो स्टोरी को सही से प्रजेंट करने में एक अहम भूमिका निभाता है।

५-प्रमोशन –स्त्री २ का प्रमोशन बड़े लेवल पर किया गया है मेकर अगर चाहते तो इसका प्रमोशन करने की बहुत जरूरत नहीं थी क्युकी ये स्त्री फिल्म का सीक्वेल है और स्त्री फिल्म पहले ही हिट है और इसका एक फैन बेस पहले से ही बना हुआ है पर फिर भी मेकर ने फिल्म को खूब प्रमोट किया और इसका फायदा भी इन्हे मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

क्या अक्षय कुमार फिल्म हेरा फेरी और खट्टा मीठा का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे अपनी इस नई फिल्म से।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post

Leave a Comment