तो ये वजह है अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म फ्लॉप होने की,5 reasons why Akshay Kumar Sarfira film flopped

5 reasons why Akshay Kumar Sarfira film flopped

5 reasons why Akshay Kumar Sarfira film flopped:12 जुलाई को अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म रिलीज़ होने वाली है इसी दिन पर साऊथ सुपर स्टार कमल हसन की फिल्म हिंदुस्तानी 2 भी रिलीज़ की जानी है अब इन दोनों फिल्मो में कौन हिट होगी कौन फ्लॉप हमारी रिसर्च के हिसाब से तो यही पता लगता हुआ दिखाई दे रहा है ।

के अक्षय कुमार को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ सकता है मतलब के सरफिरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा नहीं रहने वाला है। फिल्म का कलेक्शन कछुवे की चाल से आगे बढ़ता हुआ दिखाई देने वाला है और खरगोश इससे आगे निकलतने वाला है आखिर वो क्या रीजन है जिसकी वजह से अक्षय कुमार की सरफिरा फ्लॉप हो सकती है आइये जानने की कोशिश करते है।

१-प्रमोशन में कमी

प्रमोशन में कमी सरफिरा फिल्म का प्रमोशन न के बराबर किया जा रहा है बहुत से लोगो को तो पता ही नहीं है के इस शुक्रवार अक्षय कुमार की कोई फिल्म भी आने वाली है।


सरफिरा फिल्म को हमने कही पर प्रमोट होते हुए नहीं देखा है यहाँ तक के बिगबॉस में भी अक्षय कुमार अपनी फिल्म को प्रमोट करते नज़र नहीं आये है।


अब अगर सरफिरा के मेकर ये सोच रहे है के इसे 12 th फेल की तरह बिना प्रमोशन किये वर्ड आफ माउथ के जरिये दर्शक सिनेमा घरो में खिचे चले आएंगे तो ऐसा सोचना बिलकुल गलत है 12 th फिल्म एक यूनिक स्टोरी पर बेस थी फ्रेश कंटेंट था जिस कंटेंट को इससे पहले नहीं देखा गया था।


सरफिरा फिल्म के मेकर को पता है के फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाने वाली यही वजह है के वो फिल्म के प्रमोशन पर पैसा नहीं खर्च करना चाहते है।

2-अक्षय कुमार की बैक टू बैक फिल्मो का फ्लॉप होना

अक्षय कुमार ने बैक 2 बैक इतनी फिल्मे दी के लॉगो के बीच उनकी लोकप्रियता कम होती चली गयी जो क्रेज़ पहले इनकी फिल्मो के लिए दर्शको का देखने को मिलता था वो अब नहीं मिलता। अक्षय कुमार की फिल्मो को देख कर ऐसा लगने लगा के वो अब सिर्फ और सिर्फ पैसो के लिए ही फिल्मे साइन करते थे इंटेर्टेन्मेंन्ट से इनका कोई रिश्ता नहीं रहा है।

अब अगर हम अक्षय की पिछली कुछ फिल्मो पर नज़र डाले तो पता लगता था है के अक्षय ने लगातार फ्लॉप फिल्मे दी है अभी हाल ही में रिलीज़ हुई बड़े मियां छोटे मियां जो की 350 करोड़ रूपये की लागत से बनाई गयी थी वो भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई ।

इससे पहले आई अक्षय कुमार की फिल्मे जैसे की बच्चन पाण्ड्य ,सम्राट पृथ्वी राज चौहान,रक्षा बंधन,कठपुतली ,राम सेतु ,सेल्फी ,मिशन रानी गंज फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गयी। अब कुछ ऐसा ही सरफिरा के साथ होता हुआ दिखाई देने वाला है।

3-साउथ फिल्म (Soorarai Pottru) का रीमेक वर्जन

सरफिरा साउथ फिल्म (Soorarai Pottru) का रीमेक वर्जन है जिसका हिंदी नाम उड़ान है जो की कोरोना के टाइम पर लोगो ने बहुत आसानी से हिंदी में यूट्यूब पर फ्री में देख डाला था।

अब हिंदी दर्शको में ज्यादा तर लोगो ने इस फिल्म को देखा है उड़ान फिल्म काफी अच्छी थी अभी ये फिल्म हिंदी में अमेज़न प्राइम पर अवलेबल है। कोरोना के टाइम पर (Soorarai Pottru) उड़ान फिल्म को सिनेमा में न रिलीज़ करते हुए डायरेक्ट ott पर ही रिलीज़ कर दिया गया था।

लोगो ने इस फिल्म को भर भर के देखा था अब एक वजह ये भी है के जो लोग पहले ही एक ऐसी फिल्म को देख चुके है जिसको डिट्टो कॉपी पेस्ट कर दिया गया है एक दूसरी फिल्म में तो भला कोई क्यों दोबारा से ऐसी फिल्म देखना चाहेगा वो भी पैसे लगाकर फिर चाहे फिल्म में कितना बड़ा ही सुपरस्टार क्यों न हो।

4-फिल्म का जीरो बज़

सरफिरा फिल्म के जितने भी गाने यूट्यूब पर रिलीज़ किये गए है उनको उतने व्यू नहीं मिलते दिखे जितनी की उम्मीद की जा रही थी एक जमाना था जब अक्षय की फिल्म के गाने रिलीज़ करते ही व्यू की बारिश होने लगती थी लोगो को इंतज़ार रहता था इनकी फिल्म के गाने रलीज़ होने के। इस टाइम एक और सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये भी है के लोग सिनेमा घरो तक नहीं जा रहे है ।

शोशल मीडिया के जमाने में इंटरटेनमेंट इतना सस्ता होगया है के लोगो को जब लगता है के कुछ अलग तरह का फिल्म में हमें देखने को मिलेगा तभी दर्शक सिनेमा घरो में फिल्म देखने के लिए निकलते है जैसा की कल्कि के साथ हुआ कल्कि फिल्म के मेकर ने पहले ही दर्शको को ये बता दिया था के वो कुछ यूनिक कॉन्सेप्ट लेकर आने वाले है और यही वजह रही के दर्शक सिनेमा घरो तक खिचे चले आये और कल्कि एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई।

इंडियन 2 और सरफिरा का कलैश

इंडियन 2 और सरफिरा का कलैश हलाकि इंडियन 2 का भी हिंदी बेल्ट में न के बराबर ही प्रमोशन हुआ है पर फिर भी कमल हसन की फिल्म है और साऊथ में इस फिल्म की काफी चर्चा भी हो रही है अगर मान लीजिये इंडियन 2 का कांसेप्ट अच्छा हुआ अगर इसने एक फ्रेश फीलिंग दी दर्शको को तो हिंदी ऑडियंस सरफिरा को छोड़ कर इंडियन 2 की ओर जाती हुई नज़र आएगी जिससे सरफिरा फिल्म को ज़ादा नुक्सान हो सकता है।

बॉक्स ऑफिस एडवांस बुकिंग को अगर देखा जाए तो अभी तक सरफिरा फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ ख़ास नहीं हुई है। पहले दिन का अगर कलेक्शन की बात करे तो ये फिल्म ज्यादा से ज़ादा तीन से चार करोड़ तक का ही कलेक्शन कर सकती है।

अगर आपकी गर्लफ्रेंड ने दिया है आपको धोका तब ये फिल्म देखने का आपके पास है

Add a heading 3 1
Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment