5 Crime Thriller Shows 2025:इन 5 शो के साथ अपने वीकेंड को थ्रिलिंग बनाएँ

5 Crime Thriller Shows 2025इन 5 शो के साथ अपने वीकेंड को थ्रिलिंग बनाएँ

वीकेंड पर कभी-कभी हमारा मन होता है कि कोई अच्छा क्राइम शो देखने को मिल जाए तो मज़ा आ जाए। तो आपकी ज़रूरत के मुताबिक हम अपने इस आर्टिकल में ऐसे पांच शो लेकर आए हैं जो आसानी से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखे जा सकते हैं। यहाँ मिलेगा भरपूर एक्शन, थ्रिलर, क्राइम का डोज़। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो पांच क्राइम थ्रिलर शो।

टॉक्सिक टाउन 2025 (नेटफ्लिक्स)

एक शहर में तीन माँएँ एक साथ बच्चों को जन्म देती हैं, पर बच्चों को जन्म देने के बाद नवजात शिशुओं में कुछ फिजिकल डिसएबिलिटी होती है। इन तीनों बच्चों के साथ कुछ समय बिताने के बाद इन तीनों माँओं को पता चलता है कि ये फिजिकल डिसएबिलिटी सिर्फ उनके बच्चों के साथ ही नहीं, बल्कि शहर के कई बच्चों में एक साथ देखने को मिली है। अब जिन-जिन माँओं के बच्चों में ये फिजिकल डिसएबिलिटी होती है, वे सब इकट्ठी होती हैं और पता लगाती हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है।

क्योंकि यह कोई इत्तेफाक नहीं कि एक साथ सभी नवजात बच्चों के साथ ऐसा हो। अब किस तरह ये सभी माँएँ मिलकर पता लगाती हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ, यह सब जानने के लिए आपको यह शो देखना होगा। सबसे बड़ी बात इस शो की यह है कि यह एक रियल इंसिडेंट पर आधारित है। इस कहानी को देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएँगे कि क्या ऐसा भी कुछ हो सकता है। 4 एपिसोड में बनाया गया यह शो काफी कम समय में देखा जा सकता है।

मंडला मर्डर 2025 (नेटफ्लिक्स)

भारत के छोटे शहर में मिस्टीरियस तरीके से कुछ मर्डर होते हैं। एक तरफ कहानी में मर्डर होते दिखाई दे रहे हैं, तो दूसरी ओर शो में कुछ काला जादू भी देखने को मिलेगा। अब यह मर्डर और जादू कैसे एक-दूसरे से कनेक्ट करते हैं, यही सब इस शो में देखने को मिलेगा। जो लोग मिस्टीरियस तरीके से मारे जा रहे हैं, उन्हें ही क्यों शिकार बनाया जा रहा है? एंडिंग को थोड़ा और बेहतर बनाया जा सकता था, पर यहाँ सस्पेंस और जिस तरह से कैरेक्टर एक-दूसरे से कनेक्ट करते हैं, वह रोमांच से भरपूर है।

UNTAMED (नेटफ्लिक्स)

एक नेशनल पार्क है जहाँ पर एक लड़की की हत्या कर दी गई है। अब वहाँ मौजूद उस क्षेत्र का सर्विस एजेंट इस केस की इन्वेस्टिगेशन करता है कि आखिर उस लड़की को किसने मारा और क्यों। क्या वजह रही होगी उसकी मौत के पीछे? यह मिस्ट्री से भरा हुआ शो है जो हमारे होश उड़ा देता है। पर यह पूरा शो थोड़ा स्लो चलता है। बहुत सी चीज़ें और इन्वेस्टिगेशन काफी धीरे-धीरे दिखाई जाती हैं। यह सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

डब्बा कार्टेल (नेटफ्लिक्स)

शो की कहानी में कुछ महिलाएँ दिखाई गई हैं जो ड्रग्स का कारोबार करती हैं, वह भी टिफिन बॉक्स में रखकर। अब यह कारोबार ये औरतें किस तरह से करती हैं, क्या ये पकड़ी जाती हैं या नहीं, या किसी बड़ी मुसीबत में फँसती हैं, यही सब यहाँ देखने को मिलता है। जिस समय इसे नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया गया था, उस समय यह नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में काफी दिनों तक बना रहा। हर एक एपिसोड का अंत कुछ इस तरह से किया जाता है कि आप अगले एपिसोड को देखने के लिए मजबूर हो जाएँ।

काउंटडाउन (प्राइम वीडियो)

यह एक स्पाई एक्शन थ्रिलर शो है जिसमें कहानी एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की है जो एक स्पेशल टास्क फोर्स के लिए काम करता है। यहाँ एक मर्डर हो गया है और उसे इस मर्डर की छानबीन करनी है। 2025 में रिलीज़ हुआ यह शो कुछ अलग पेश नहीं करता है, पर इसे एक फ्रेश कंटेंट के रूप में देखा जा सकता है। शो की प्रोडक्शन क्वालिटी देखने में काफी अच्छी लगती है। साथ ही सभी एक्टर्स ने बहुत बढ़िया परफॉर्म किया है। काउंटडाउन को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

READ MORE

Thama Teaser: जानिए कब हो रहा है रिलीज ‘थामा’ का ट्रेलर!

Jolly LLB 3 का टीजर जारी: ‘वकील साहब “जांघिए बदलने से दस्त नहीं रुक जाते’ डायलॉग ने मचाई धूम

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now