5 bollywood alien movies:उन चीज़ो की तरफ इंसानी दिमाग बहुत तेज़ी से आकर्षित होता है जिनके बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता होता है जैसे की भूत पिचाश जिन चुड़ैल और इनमे से ही एक लेटेस्ट प्राणी है एलियन ये पढ़े लिखे लोगो का भूत है। लाखो लोग एलियन के बारे में रोजाना गूगल पर सर्च करते है।यही वजह है के समय समय पर हॉलीवुड हो या बॉलीवुड एलियन पर फिल्मे बनती रही है कुछ हिट हुई तो कुछ फ्लॉप भी रही आइये जानते है बॉलिवुड में कौन कौन सी एलियन फिल्म का निर्माण किया गया है।
कलाई आरसी
कलाई आरसी फिल्म भारत की पहली एलियन फिल्म है जिसको 1963 में तमिल भाषा में रिलीज़ किया गया था। फिल्म में हमें मोहन और वाणी की प्रेम कहानी देखने को मिलती है मोहन गरीब किसान का बेटा है और वाणी शहर में रहने वाली पढ़ी लिखी एक लड़की है। वाड़ी मोहन के गांव घूमने आती है और मोहन से प्यार कर बैठती है। दूर अंतरिक्ष से कुछ एलियन पृथ्वी की तरफ आते है एलियन तकनीकी छेत्र में तो इंसानो से आगे है पर कला के छेत्र में पीछे है उनको कुछ संगीत और नृत्य कलाकारो की जरूरत होती है जो उनके लोक में उनके लोगो को संगीत की कला सिखा सके ये एक मनोरंजक फिल्म है आप इस फिल्म को देख सकते है अगर आप को पुरानी कला को देखना शौक है ।
भारत में बहुत से लोगो को ऐसा मानना है के हिमालय के आस पास उड़न तश्तरी देखि गयी हम इस बात में सत्यता की पुष्टि नहीं करते है कुछ लोगो ने जब हिमलय में घूमने गए तब उन्होंने बहुत सी ऐसी रोशनी देखि गयी है पर आस पास के गांव वाले इसे पौराणिक कथाओ की तरह ही मानते है।
चाँद पर चढाई (Trip To Moon)
चाँद पर चढाई फिल्म भी एलियन बेस है उस टाइम पर vfx cgi स्पेशल इफेक्ट नहीं हुआ करते थे तो हर काम मैनुवली ही किया जाता था फिल्म में दिखाया गया है के भारत के साइंटिस्ट चाँद पर पहुंचते है और उनको वहा पर एलियन का सामना करना होता है जो की बहुत दुष्ट होते है फिल्म में हमें मशहूर कलाकार दारा सिंह और अनवर हुसैन देखने को मिलते है।
कोई मिल गया
कोई मिल गया से भारत के नौजवानो को पता चला था के एलियन नाम की भी कोई चीज़ होती है जो की कही दूर अतंरिक्ष में रहते है फिल्म में दिखाया गया है के ufo एक द्वारा कुछ एलियन धरती पर आते है पर किन्ही कारणों से उनमे से एक एलियन धरती पर ही रह जाता है और वो एलियन ऋतिक रोशन के घर पर आजाता है ऋतिक रोशन एलियन का नाम जादू रख देता है और इन दोनों की अच्छी दोस्ती भी हो जाती है। जादू ऋतिक को बहुत सी शक्तिया भी देता है जिससे ऋतिक रोशन बहुत बलवान हो जाता है कोई मिल गया फिल्म से ही हमें एलियन के बारे में बहुत कुछ पता चला था।
जोकर
2012 में अक्षय कुमार की जोकर रिलीज़ की गयी थी जोकर फिल्म में लीड में हमें अक्षय कुमार नज़र आये थे ये फिल्म एक एलियन बेस फिल्म थी फिल्म की कहानी ज़ादा दम-दार न होने की वजह से ये एक फ्लॉप फिल्म बनकर ही रह गयी थी। जोकर फिल्म में अक्षय कुमार अपने गांव की तरक्की के लिए मीडिया की अटेंशन लेने के लिए नकली एलियन बनाते है और सबको बताते है के हमारे में गांव में एलियन आये है ताकि उनके गांव की तरफ सभी का ध्यान केंद्र्ति हो सके।
पी के
आमिर खान की पी के में भी हमें यही दिखाया गया था के किस तरह से एक एलियन धरती पर आ जाता है और देखता है के किस तरह से लोग पागल है धर्म के नाम पर पृथ्वी पर धर्म बहुत तेज़ी से लोगो के दिमाग पर हावी है इस फिल्म की बहुत आलोचना भी की गयी थी पर पी के समाज की आंखे खोलने वाली फिल्म थी यही वजह रही थी के ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी।
क्यों डिले हो रहा है मिर्ज़ापुर?