चार आइकॉनिक रोल जिन्हें ठुकरा कर इन चार एक्टर्स ने की बड़ी गलती

4 iconic roles rejected actors

4 iconic roles rejected actors:फ़िल्म इंडस्ट्री की चार ऐसी फ़िल्में जिनके आइकॉनिक रोल्स को एक्चुअल मे जिन कलाकारों ने किया है, वो उस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे लेकिन फिर भी अपने इन रोल्स को दर्शकों के दिलों मे यादगार बनाया है। बॉलीवुड की चार वो बड़ी फ़िल्में है जिनके रोल के लिए बड़े एक्टर्स को चुना गया था लेकिन उन एक्टर्स ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया।


हैरतअंगेज करने वाली बात तो ये है कि इन फिल्मों के रोल्स को भले ही बड़े एक्टर्स ने ठुकरा दिया हो लेकिन ये फ़िल्में और ये रोल्स दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किये गए और ये रोल आइकॉनिक रोल्स बन गए और इन रोल्स को ठुकराने का अफ़सोस हमेशा इन चार बड़े कलाकारों के दिलों मे रहेगा। आज इस आर्टिकल मे हम इसी से जुड़ी इनफार्मेशन आपके लिए लेकर आये है।

1- स्त्री मूवी मे विक्की का रोल –


आपको ये जानकर हैरानी होगी कि स्त्री फ़िल्म जिसके मेन लीड विक्की के करैक्टर मे आपको राजकुमार राव नज़र आते है उस रोल के लिए राजकुमार राव मेकर्स कि पहली पसंद नहीं थे बल्कि रियल विक्की को इस रोल के लिए ऑफर दिया गया था, जी हाँ हम बात कर रहे है विक्की कौशल की जिन्होंने इस रोल को छोटा मसझ कर ठुकरा दिया था और आज ये रोल एक आइकॉनीक रोल बन चुका है जिसे ठुकराने का अफ़सोस विक्की को हमेशा रहेगा।

2- इरफ़ान खान ने रिजेक्ट किया था Interstellar का एक रोल –


एक साइंस फिक्शन एडवेंचर ड्रामा जिसका नाम इंटरस्टेलर है, फ़िल्म के मेन रोल के लिए हॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर्स मे गिने जाने वाले क्रिसटोफर निलसन ने इरफ़ान खान को ऑफर दिया था लेकिन इरफ़ान ने इस रोल को ठुकरा दिया था।सूत्रों की माने तो इस रिजेक्शन के पीछे की वजह इस हॉलीवुड फ़िल्म की शूटिंग के लिए चार महीने तक देश से बाहर अमेरिका मे रहना था और यहां इंडिया मे उनके ऑलरेडी प्रोजेक्ट्स चल रहे थे जिसकी वजह से उन्हें इस आइकॉनिक रोल को छोड़ना पड़ा।

3- भाग मिल्खा भाग मे मिल्खा का रोल –


बॉलीवुड की बेहतरीन फ़िल्म जो एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट एक्शन फ़िल्म है इस फ़िल्म को मिल्खा सिंह के जीवन के स्ट्रगल पर बनाया गया है। कैसे उन्होंने कॉमन वेल्थ गेम्स चैंपियनशिप और एशियन गेम्स मे चैंपियनशिप हासिल की थी।


आपको ये बात हैरत मे डाल देगी कि फ़िल्म मे मिल्खा सिंह के रोल के लिए फरहान अख्तर से पहले अक्षय कुमार को ऑफर दिया गया था लेकिन उस समय अक्षय कुमार अपनी दो फिल्मों कमबख्त इश्क और तीसमार खान की शूटिंग मे बिजी थे जिसकी वजह से मिल्खा सिंह जैसी फ़िल्म का आइकॉनिक रोल ठुकरा दिया था।

4- जिंदगी न मिलेगी दोबारा मे लीड करैक्टर अर्जुन का रोल –

2011 मे आई फ़िल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा जो कि तीन बचपन के दोस्तों कि जिंदगी पर आधारित फ़िल्म है जिसमें आपको ढेर सारी कॉमेडी देखने को मिलेगी। इस फ़िल्म मे तीन दोस्तों मे एक अहम करैक्टर था अर्जुन का जिसके रोल के लिए पहले रणबीर कपूर को ऑफर दिया गया था।वजह जो भी रही हो रणबीर कपूर ने इस आइकॉनिक रोल को करने के लिए मना कर दिया और फिर ये रोल पहुंच गया ह्रितिक रोशन की झोली मे।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

कितनी फीस चार्ज करते है ये “बॉलीवुड एक्टर” लास्ट वाले एक्टर की फीस आपकी आँखे फाड़ देंगी

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts