4 Bollywood Stars naked scenes:बॉलीवुड के पांच वो सुपरस्टार, जिनके नेक्ड रोल की वजह से फिल्में हुई सुपरहिट

4 Bollywood Stars naked scenes

क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के कौन से वह स्टार हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों में नेक्ड सीन दिए हैं और यह सीन उनकी फिल्में हिट होने का बड़ा कारण रहे हैं? एक या दो नहीं, बल्कि बॉलीवुड की दुनिया में पूरी 4 ऐसी फिल्में देखने को मिलेंगी। आज इस आर्टिकल में हम उन्हीं पांच फिल्मों के बारे में जानेंगे, जिनमें एक सीन की वजह से फिल्मों को याद किया जाता है।

यह वह 4 फिल्में हैं जिसमें इनके मुख्य कलाकार पूरी तरह से नेक्ड हो गए थे और दर्शकों ने इन सीन्स को न सिर्फ बहुत ज्यादा पसंद किया था, बल्कि ये फिल्में इतनी ज्यादा देखी गईं कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं।
आइये जानते हैं इन फिल्मों के बारे में-

पीके – आमिर खान

19 दिसंबर 2014 को रिलीज हुई आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पीके, जिसे राजकुमार हिरानी ने लिखा और निर्देशित किया था। यह साइंस-फिक्शन कॉमेडी ड्रामा है, जिसकी कहानी पृथ्वी पर आए एक एलियन पर आधारित है, जो अपने अंतरिक्ष यान के वापसी के वक्त पृथ्वी पर छूट गया था। जिसके बाद उसे रिपोर्टर जग्गू (अनुष्का शर्मा) मिलती है, जो उसका यंत्र ढूंढने में मदद करती है, जिसके द्वारा वह अपने अंतरिक्ष यान से संपर्क बना सके।

एलियन का रोल निभाते हुए आमिर खान मुख्य भूमिका में देखने को मिले थे। क्योंकि वह अंतरिक्ष से आए थे, तो वहां कोई कपड़े नहीं पहनता था, जिसकी वजह से वह पृथ्वी पर भी बिना कपड़ों के घूमता है। तो आमिर खान बॉलीवुड के वह एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म में बिना कपड़ों का सीन दिया है और उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हुई है, जिसे IMDb पर 8.1 स्टार की रेटिंग मिली है।

भेड़िया – वरुण धवन

    2022 में रिलीज हुई हॉरर-एक्शन फिल्म भेड़िया, जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे 36 मिनट का है। यह वरुण धवन के करियर की एक बहुत ही यादगार फिल्म है, जिसमें इन्होंने भेड़िया का रोल निभाया है और अपनी इस रोल की वजह से एक नहीं, बल्कि कई बार नेक्ड सीन देने पड़े। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, जिसे IMDb पर 6.7 स्टार की रेटिंग मिली है।

    न्यू यॉर्क – जॉन अब्राहम

      जॉन अब्राहम के करियर की 2009 में रिलीज हुई थ्रिलर-एक्शन फिल्म न्यू यॉर्क, जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे 35 मिनट है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने एक ऐसा सीन दिया है, जिसमें वह पूरी तरह से बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों पर आधारित है, जो न्यूयॉर्क पढ़ाई करने के लिए जाते हैं, लेकिन उनका जीवन उस समय पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है, जब 9/11 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादियों के द्वारा हमला किया जाता है। फिल्म में जॉन अब्राहम को झूठे इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया जाता है और फिर काफी दिनों तक सॉलिटरी कन्फाइनमेंट के तहत रखा जाता है, जिसमें उन्होंने नेक्ड सीन दिए हैं

      शाहिद – राजकुमार राव

      फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही बेहतरीन कलाकार, जिनके बेस्ट एक्टर होने में कोई दो राय नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपने करियर में हर तरह की फिल्मों में काम किया है। उन्हीं बेस्ट फिल्मों में शाहिद नाम की फिल्म भी शामिल है। इस फिल्म में राजकुमार राव ने एक नेक्ड सीन दिया था, जिसकी वजह से फिल्म ने काफी चर्चाएं बटोरी थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से सक्सेस तो नहीं हो पाई थी, लेकिन इसे लोगों का क्रिटिकल एक्लेम बहुत ज्यादाJaat Day 4 Collection:”जाट” चौथे दिन का हाल। मिला था।

      READ MORE

      Jaat Day 4 Collection:”जाट” चौथे दिन का हाल।

      Jaat:सनी देओल की जाट क्यों हो रही है हिट जाने कुछ इंटरेस्टिंग तथ्य

      सीआईडी 2 (Cid 2) में फिर होगी, एसीपी प्रद्युमन की वापसी।

      जाह्नवी कपूर को मिली गिफ्ट में लैंबॉर्गिनी कार ,किसने दिया इतना बड़ा गिफ्ट

      Rate this post

      Author

      • Arshi

        दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

        View all posts
      Social Share

      Join WhatsApp

      Join Now